TVS Radeon Two New Colour Option: टीवीएस रेडान को 2 नए कलर ऑप्शन में किया गया पेश

टीवीएस मोटर कंपनी ने अपनी कम्यूटर बाइक टीवीएस रेडान 110 को अगस्त 2018 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। लॉन्च के बाद से अब तक इस बाइक ने 3 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार दिया है। अब कंपनी ने इस बाइक को दो नए कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है।

TVS Radeon Two New Colour Option: टीवीएस रेडान को 2 नए कलर ऑप्शन में किया गया पेश

इन कलर ऑप्शन में रीगल ब्लू और क्रोम पर्पल शामिल हैं। नई कलर स्कीम के अलावा कंपनी ने इस मोटरसाइकिल के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया है। कंपनी टीवीएस रेडान को 59,942 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती के साथ बेच रही है।

TVS Radeon Two New Colour Option: टीवीएस रेडान को 2 नए कलर ऑप्शन में किया गया पेश

टीवीएस ने रेडान की इस उपलब्धि के चलते एक नए कैम्पेन की शुरुआत की है। टीवीएस मोटर कंपनी ने इस कैम्पेन के बारे में टीवीएस के कम्यूटर मोटरसाइकिल, स्कूटर और कॉर्पोरेट ब्रांड के मार्केटिंग उपाध्यक्ष, अनिरुद्ध हलधर ने जानकारी दी है।

TVS Radeon Two New Colour Option: टीवीएस रेडान को 2 नए कलर ऑप्शन में किया गया पेश

उन्होंने कहा कि "टीवीएस रेडान का 3 लाख से ज्यादा खुश ग्राहकों ने अपने घरों में स्वागत किया है। वे इसकी सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास सुविधाओं और मजबूत ग्राहक-केंद्रित डिजाइन के साथ खुश हुए हैं। उम्मीद है कि इन दो नए रंगों को भी बहुत ज्यादा पसंद किया जाएगा।"

TVS Radeon Two New Colour Option: टीवीएस रेडान को 2 नए कलर ऑप्शन में किया गया पेश

आगे उन्होंने कहा कि "हम इस उपलब्धि के चलते एक नया कैम्पेन शुरू कर रहे हैं, जिसका नाम ‘धाकड़' रखा गया है। इस कैम्पेन के जरिए इस बात पर प्रकाश डाला गया है कि टीवीएस रेडान में ईटी-फाई तकनीक किस तरह से पहले की तुलना में ज्यादा माइलेज और बेहतर स्थिरता प्रदान करती है।"

TVS Radeon Two New Colour Option: टीवीएस रेडान को 2 नए कलर ऑप्शन में किया गया पेश

आपको बता दें कि हाल ही में टीवीएस ने इस बाइक की कीमत में 200 रुपये की मामूली बढ़ोत्तरी की थी। जिसके बाद इसके बेस वैरिएंट की कीमत 59,942 रुपये, कम्यूटर ऑफ द इयर- ड्रम ब्रेक वैरिएंट की कीमत 62,942 रुपये और टॉप कम्यूटर ऑफ द इयर- डिस्क वैरिएंट की कीमत 65,942 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है।

TVS Radeon Two New Colour Option: टीवीएस रेडान को 2 नए कलर ऑप्शन में किया गया पेश

टीवीएस रेडान में 109.7 सीसी, सिंगल सिलेंडर, फ्यूल इंजेकटेड इंजन लगाया गया है, यह एक बीएस6 मानक अनुसरित इंजन है तथा 7350 आरपीएम पर 8.08 बीएचपी का पॉवर और 4500 आरपीएम पर 8.7 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
TVS Radeon Two New Colour Option And 3 Lakh Units Sales Milestone Details, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, September 17, 2020, 16:06 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X