TVS Pulls Out From Dakar Rally: टीवीएस 2021 डकार रैली में नहीं लेगी भाग

टीवीएस की मोटर रेसिंग कंपनी, टीवीएस रेसिंग ने घोषणा की है कि कंपनी अगले साल जनवरी में होने वाली डकार रैली में भाग नहीं लेगी। कंपनी ने बताया है कि वह इसके बदले रैली में भाग ले रहे भारतीय रेसर हरित नोआ को प्रायोजक के तौर पर सहयोग देगी। टीवीएस भारत की एकमात्र बाइक कंपनी है जो 2015 से ही डकार रैली में भाग लेती आई है, इसलिए कंपनी के बहार निकलने से अब कंपनी अपना रेसर नहीं उतारेगी।

TVS Pulls Out From Dakar Rally: टीवीएस 2021 डकार रैली में नहीं लेगी भाग

रेसर हरित नोआ शेरको रैली टीम के तरफ से रेस में भाग ले रहे हैं और टीवीएस उनकी प्रायोजक के तौर पर भूमिका निभाएगी। इस रेस में वह शेरको टीवीएस आरटीआर 450 रैली मोटरसाइकिल चलाने वाले हैं। टीवीएस इस रेस में शेरको की टीम को तकनीकी सहायता प्रदान करेगी।

TVS Pulls Out From Dakar Rally: टीवीएस 2021 डकार रैली में नहीं लेगी भाग

2021 डकार रैली के 43वें एडिशन का आयोजन 3 जनवरी 2021 से 15 जनवरी 2021 के बीच होने वाला है। इस बार के डकार रैली में चालकों को 7,646 किलोमीटर का सफर तय करना है।

TVS Pulls Out From Dakar Rally: टीवीएस 2021 डकार रैली में नहीं लेगी भाग

डकार रैली की शुरुआत 1979 में सऊदी अरब में की गई थी। इसे दुनिया की सबसे खतरनाक रैली मन जाता है। यह पिछले बार के डकार रैली से 300 किलोमीटर कम है।

TVS Pulls Out From Dakar Rally: टीवीएस 2021 डकार रैली में नहीं लेगी भाग

एक रिपोर्ट के अनुसार इस रैली को 12 चरणों में बांटा गया है जिसमें 90 प्रतिशत नए रास्ते हैं। रैली के शुरू होने और समाप्त होने का स्थान सऊदी अरब का जेद्दाह शहर रखा गया है।

TVS Pulls Out From Dakar Rally: टीवीएस 2021 डकार रैली में नहीं लेगी भाग

मुख्य रैली की शुरुआत से पहले, जेद्दा में एक ट्रायल रैली का आयोजन किया जाएगा जहां प्रतिभागी रैली का अभ्यास कर सकते हैं। इसके दौरान प्रतिभागियों को रेस के नियम व कानून समझाए जाएंगे। रेस शुरू होने से पहले प्रतिभागियों को रूट मैप की भी जानकारी दी जाएगी।

TVS Pulls Out From Dakar Rally: टीवीएस 2021 डकार रैली में नहीं लेगी भाग

इस रेस के दौरान भाग लेने वाले रेसरों को पक्की और कच्ची सड़कों के साथ रेतीले चट्टानों और गड्ढों से होकर गुजरना होगा। इसी कारण से डकार रैली को दुनिया की सबसे कठिन मोटरस्पोर्ट रैलियों में जाना जाता है।

TVS Pulls Out From Dakar Rally: टीवीएस 2021 डकार रैली में नहीं लेगी भाग

खास बात यह है कि इस साल के डकार रैली में हिस्सा ले चुके भारतीय बाइकर आशीष रावराणे अगले साल की डकार रैली में भी हिस्सा ले रहे हैं। आशीष कई अंतरराष्ट्रीय बाइक रैली में हिस्सा ले चुके हैं। उन्होंने 2019 में बजाज वर्ल्ड चैंपियनशिप और अफ्रीका ईको रेस 2020 में हिस्सा लिया था।

TVS Pulls Out From Dakar Rally: टीवीएस 2021 डकार रैली में नहीं लेगी भाग

रैली की बात करें तो, बाइकर को मेडिकल किट, इंस्ट्रूमेंट किट, नाईट कैंप किट और बाइक से जुड़े कुछ उपकरण और टायर का एक सेट दिया जाता है। बाइकर को बाइक का टूल किट, उपकरण और स्पेयर पार्ट्स खुद ही ले जाना पड़ता है जिसे वह बाइक में दिए गए डब्बे में रखता है।

TVS Pulls Out From Dakar Rally: टीवीएस 2021 डकार रैली में नहीं लेगी भाग

अगर बाइक रास्ते में कहीं खराब हो जाए तो बाइकर को बाइक खुद ही ठीक करनी पड़ती है। ऐसे में बाइकर को अपनी बाइक के बारे पूरी जानकारी रखनी होती है ताकि किसी भी समय बाइक ख़राब होने पर वह इस ठीक कर सके। 2021 डकार रैली सऊदी अरब के लाल समुद्र के तट के पास से शुरू होकर 12 चरणों को पार करते हुए जेद्दाह में समाप्त होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
TVS pulls out from 2021 Dakar rally to support Harith Noah. Read in Hindi.
Story first published: Monday, December 28, 2020, 21:26 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X