TVS Ntorq 125 BS6 Prices Increase: टीवीएस एनटार्क 125 बीएस6 की कीमत में हुई वृद्धि, जाने

टीवीएस मोटर (TVS MOTOR) ने अपने एनटार्क 125 बीएस6 की कीमत में वृद्धि कर दी है, इसकी कीमत 910 रुपये बढ़ाये गये है। टीवीएस एनटार्क 125 अब बीएस6 उत्सर्जन मानक के साथ 66,885 रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर लाया गया है।

TVS Ntorq 125 BS6 Prices Increase: टीवीएस एनटार्क 125 बीएस6 कीमत वृद्धि

भारतीय बाजार में टीवीएस एनटार्क 125 बीएस6 के सभी वैरिएंट की कीमत में वृद्धि की गयी हैं। यह स्कूटर कुल तीन वैरिएंट ड्रम, डिस्क तथा रेस एडिशन में उपलब्ध है। टॉप मॉडल रेस एडिशन की कीमत अब 73,365 रुपये (एक्स शोरूम) हो गयी है, कंपनी ने अपने आधिकारिक वेबसाईट पर अपडेट की जानकारी दे दी है।

TVS Ntorq 125 BS6 Prices Increase: टीवीएस एनटार्क 125 बीएस6 कीमत वृद्धि

टीवीएस एनटार्क 125 बीएस6 के कीमत में वृद्धि के अलावा और कोई बदलाव नहीं किये गये है। टीवीएस एनटार्क 125 में बीएस6 अनुसरित 124।79 सीसी का इंजन लगाया गया है जो 9।1 बीएचपी का पॉवर और 10।5 न्यूटन मीटर टॉर्क उत्पन्न करता है।

MOST READ: MS Dhoni Seen Riding A Tractor: एमएस धोनी ने खरीद लिया नया ट्रैक्टर, ले रहे है इसका मजाMOST READ: MS Dhoni Seen Riding A Tractor: एमएस धोनी ने खरीद लिया नया ट्रैक्टर, ले रहे है इसका मजा

TVS Ntorq 125 BS6 Prices Increase: टीवीएस एनटार्क 125 बीएस6 कीमत वृद्धि

बीएस6 अपडेट के बाद टीवीएस एनटार्क 125 के वजन में बीएस4 मॉडल के मुकाबले 1।9 किलोग्राम की वृद्धि हुई है, अब इसका वजन 118 किलोग्राम हो गया है। साथ ही इसकी फ्यूल टैंक की क्षमता 5 लीटर से बढ़ाकर 5।8 लीटर कर दिया गया है, इसकी माइलेज भी पहले से बेहतर हो गयी है।

TVS Ntorq 125 BS6 Prices Increase: टीवीएस एनटार्क 125 बीएस6 कीमत वृद्धि

बीएस6 वाहनों के जैसे ही नए एनटॉर्क के एग्जॉस्ट सिस्टम को भी अपडेट किया गया है। टीवीएस एनटॉर्क अपने स्पोर्टी डिजाइन के अलावा आकर्षक फीचर्स के लिए भी जाना जाता है। इस स्कूटर में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ टीवीएस स्मार्ट कनेक्ट फीचर भी दिया गया है।

MOST READ: Sonu Sood's Car Collection: रियल लाइफ के हीरो सोनू सूद, चलते है इन कारों सेMOST READ: Sonu Sood's Car Collection: रियल लाइफ के हीरो सोनू सूद, चलते है इन कारों से

TVS Ntorq 125 BS6 Prices Increase: टीवीएस एनटार्क 125 बीएस6 कीमत वृद्धि

इस फीचर की मदद से स्कूटर को ब्लूटूथ के जरिये स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है। एनटॉर्क में नेविगेशन असिस्ट, लोकेशन असिस्ट, इनकमिंग-मिस्ड कॉल अलर्ट, ऑटो रिप्लाई एसएमएस, राइड स्टेटस जैसे फीचर्स मिलते हैं।

TVS Ntorq 125 BS6 Prices Increase: टीवीएस एनटार्क 125 बीएस6 कीमत वृद्धि

टीवीएस एनटार्क 125 बीएस6 के साथ ही कंपनी ने रेडान बीएस6, स्पोर्ट बीएस6 तथा अपाचे आरटीआर 200 4वी की कीमत में भी वृद्धि की है। जहां अपाचे की कीमत 2500 रुपये तो छोटे बाइक की कीमत में 750 रुपये की वृद्धि की गयी है।

MOST READ: Anand Mahindra Shares Inspiring Video: हाथ ना होते हुए भी चलाती है कार, आनंद महिंद्रा ने की तारीफMOST READ: Anand Mahindra Shares Inspiring Video: हाथ ना होते हुए भी चलाती है कार, आनंद महिंद्रा ने की तारीफ

TVS Ntorq 125 BS6 Prices Increase: टीवीएस एनटार्क 125 बीएस6 कीमत वृद्धि

कंपनी ने अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए एक्सएल100 मोपेड के लिए नई फाइनेंस स्कीम भी लेकर आई है। इस स्कीम के तहत टीवीएस एक्सएल100 खरीदने वाले ग्राहक को ईएमआई शुरू करने से पहले 6 महीने की मोहलत मिलती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
TVS Ntorq 125 BS6 Prices Increase.Read in Hindi.
Story first published: Saturday, June 6, 2020, 6:50 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X