टीवीएस मोटर ने पीपीई किट व एन95 मास्क कर्नाटक मुख्यमंत्री को सौंपे

कोरोना से लड़ने के लिए बाइक जगत लगातार मदद कर रही है, टीवीएस भी इसमें शामिल है। हाल ही में टीवीएस मोटर ने घोषणा की है कि उन्होंने कर्नाटक सरकार को पीपीई किट तथा फेस मास्क सप्लाई किये है, यह कंपनी की तरह से लड़ाई में सहभागिता के तहत दिए गये है।

टीवीएस मोटर ने पीपीई किट व एन95 मास्क कर्नाटक मुख्यमंत्री को सौंपे

टीवीएस मोटर ने कहा है कि राज्य के मुख्य मंत्री बी।एस।येदुरप्पा को 3000 पर्सनल प्रोटेक्टिव उपकरण तथा 10,000 एन95 मास्क दिए है। यह कंपनी द्वारा कोरोना से लड़ाई द्वारा उठाये जा रहे कई कदमों में से एक है।

टीवीएस मोटर ने पीपीई किट व एन95 मास्क कर्नाटक मुख्यमंत्री को सौंपे

इसके साथ ही कंपनी भी अपनी तरह से लगातार जरुरी कर्मचारियों, पुलिस वालों तथा स्वास्थ्य कर्मचारियों को फेस मास्क व डिस्पोजेबल हैड ग्लव्स बांट रही है। इसके साथ ही कंपनी उन्हें तथा बैंगलोर में फंसे प्रवासी मजदूरों को फ़ूड पैकेट बांट रही है।

टीवीएस मोटर ने पीपीई किट व एन95 मास्क कर्नाटक मुख्यमंत्री को सौंपे

टीवीएस मोटर कंपनी ने बैंगलोर के बाहरी हिस्सों में डिसइनफेक्टेंट वाले कई वाहन भी उतारे है। यह वाहन कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए करीब 4000 गाँवों में डिसइनफेक्टेंट का छिड़काव कर रहे है। साथ ही कंपनी अपने कमर्चारियों का भी ध्यान भी रख रही है।

टीवीएस मोटर ने पीपीई किट व एन95 मास्क कर्नाटक मुख्यमंत्री को सौंपे

कंपनी अपने कमर्चारियों का ध्यान रखते हुए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है जिसके माध्यम से वे उनकी समस्या सुलझा सकते है। साथ ही कंपनी ने टीवीएस आईसीई (इन केस ऑफ इमरजेंसी) लाया है, जो कर्मचारियों की किसी भी प्रकार की जरूरत को पूरा करने में मदद करता है।

टीवीएस मोटर ने पीपीई किट व एन95 मास्क कर्नाटक मुख्यमंत्री को सौंपे

टीवीएस ने हाल ही में यह जानकारी दी थी कि कंपनी ने आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए 1000 कोरोना वारियर्स तैनात किये है जो जगह जगह जाकर जरुरत के सामानों को पहुंचाने वाले है। इसमें कर्मचारी, ड्राइवर और डिलीवरी कर्मी शामिल हैं।

टीवीएस मोटर ने पीपीई किट व एन95 मास्क कर्नाटक मुख्यमंत्री को सौंपे

कंपनी पहले ही तमिल नाडु मुख्य मंत्री राहत कोष में 5 करोड़ रुपये दान कर चुकी है तथा कंपनी ने कहा है कि वे 30 करोड़ रुपये की सहायता करने वाले है। इन सहायता राशि का प्रयोग अलग अलग तरीके से मदद करने में किया जाएगा।

टीवीएस मोटर ने पीपीई किट व एन95 मास्क कर्नाटक मुख्यमंत्री को सौंपे

टीवीएस की बात करें तो हाल ही में कंपनी ने नॉर्टन मोटरसाइकिल को 153 करोड़ रुपये में अधिग्रहित किया है तथा कंपनी जल्द ही कुछ मॉडल में लॉन्च कर सकती है। हालांकि नॉर्टन का उत्पादन ब्रिटेन में ही जारी रहेगा, उसे भारत में नहीं लाया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
TVS Motor Company Hands Over 3000 PPEs & 10,000 N95 Masks To Karnataka Chief Minister।Read in Hindi।
Story first published: Thursday, April 23, 2020, 16:26 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X