TVS Sales Report July 2020: टीवीएस ने जुलाई में बेचे 2,43,788 दोपहिया वाहन

टीवीएस टू-व्हीलर्स ने जुलाई 2020 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। जुलाई 2020 में कंपनी ने 2,43,788 दोपहिया वाहनों की बिक्री की है। पिछले साल जुलाई की बिक्री से तुलना की जाए तो 8.23 प्रतिशत की गिरावट आई है। जुलाई 2019 में कंपनी ने 2,65,679 दोपहिया वाहनों की बिक्री की थी।

TVS Sales Report July 2020: टीवीएस ने जुलाई में बेचे 2,43,788 दोपहिया वाहन

घरेलू बाजार में कंपनी ने 1,89,647 दोपहिया वाहनों की बिक्री की है जबकि जुलाई 2019 में 2,08,489 वाहन बेचे गए थे। टीवीएस बाइक की बिक्री की बात करें तो जुलाई 2019 में 1,08,210 यूनिट बिक्री के मुकाबले जुलाई 2020 में 1.98 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,06,062 यूनिट बाइक बेचे गए हैं।

TVS Sales Report July 2020: टीवीएस ने जुलाई में बेचे 2,43,788 दोपहिया वाहन

वहीं स्कूटरों की बिक्री पिछले साल जुलाई के मुकाबले इस साल जुलाई 25.28 प्रतिशत गिर कर 78,603 यूनिट रही। कंपनी ने जुलाई 2020 में 8,956 थ्री-व्हीलर और 59,123 मोपेड बेचे हैं। मोपेड की बिक्री में 13 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

TVS Sales Report July 2020: टीवीएस ने जुलाई में बेचे 2,43,788 दोपहिया वाहन

निर्यात की बात करें तो जुलाई 2020 में टीवीएस के वाहनों का निर्यात 10.86 प्रतिशत कम हुआ है। जुलाई 2020 में कंपनी ने कुल 62,389 वाहनों का निर्यात किया है। वित्त वर्ष 2020-21 के पहले तिमाही (अप्रैल-जून) में कंपनी ने 142.30 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।

TVS Sales Report July 2020: टीवीएस ने जुलाई में बेचे 2,43,788 दोपहिया वाहन

बता दें अपने बीएस6 बाइक व स्कूटर की सभी रेंज की कीमतों में इजाफा किया है। टीवीएस बाइक में स्टार सिटी, स्टार सिटी प्लस, अपाचे रेंज और स्कूटर में जुपिटर, वेगो, जेस्ट की कीमत में बढ़ोतरी की गई है।

TVS Sales Report July 2020: टीवीएस ने जुलाई में बेचे 2,43,788 दोपहिया वाहन

टीवीएस ने हाल ही में जेस्ट स्कूटर के बीएस6 वैरिएंट को 58,460 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है। इसके अलावा कंपनी ने इस साल के शुरुआत में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएस आईक्यूब को बाजार में उतारा है। इस स्कूटर को 1.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा गया है। फिलहाल यह स्कूटर सिर्फ बैंगलोर और पुणे में ही उपलब्ध है।

TVS Sales Report July 2020: टीवीएस ने जुलाई में बेचे 2,43,788 दोपहिया वाहन

कंपनी ने हाल ही में ईकोथ्रस्ट एफआई तकनीक का खुलासा किया है जो साधारण इंजन से 15 प्रतिशत अधिक माइलेज देती है। इस तकनीक का इस्तेमाल अपाचे आरआर 310, जुपिटर और एनटॉर्क में किया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
TVS Motor July sales report for two wheelers released details. Read in Hindi.
Story first published: Monday, August 3, 2020, 12:21 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X