टीवीएस मोटर ने नॉर्टन मोटरसाइकिल को किया अधिग्रहित, क्या भारत में लाएगी शानदार बाइक

टीवीएस मोटर भारत सहित दुनिया भर में अपनी पकड़ को मजबूत करना चाहता है और इसके लये कई तरह की योजना बना रहा था, इस योजना में कंपनी द्वारा ब्रिटेन की नॉर्टन मोटरसाइकिल को अधिग्रहित करना भी शामिल था।

टीवीएस मोटर नॉर्टन मोटरसाइकिल अधिग्रहन डील जानकारी

अब खबर है कि टीवीएस मोटर ने ब्रिटेन की मशहूर कंपनी नॉर्टन मोटरसाइकिल को अधिग्रहित कर लिया है। यह एक आल-कैश डील है, जिसमें नॉर्टन के कुछ निश्चित हिस्सों को अधिग्रहित करने के लिए कंपनी ने 153 करोड़ रुपये चुकाए है।

टीवीएस मोटर नॉर्टन मोटरसाइकिल अधिग्रहन डील जानकारी

बतातें चले कि नॉर्टन मोटरसाइकिल को बर्मिंघम, यूके में 1898 में स्थापित किया गया था, इसे संस्थापक जेम्स लैंसडोन नॉर्टन है। यह दुनिया की सबसे आइकानिक बाइक ब्रांड में से एक है, तथा अपने बड़े रेंज के लिए जानी जाती है जिसमें रेट्रो री-बूट से लेकर मॉडर्न सुपरबाइक शामिल है।

टीवीएस मोटर नॉर्टन मोटरसाइकिल अधिग्रहन डील जानकारी

कंपनी ने बताया कि उन्होंने नॉर्टन मोटरसाइकिल के निश्चित हिस्सों को अधिग्रहित कर लिया है तथा कंपनी अपने माध्यम से इसे अब दुनिया भर में फैलाने का प्रयासकरेगी व इसको एक नई ऊंचाई में पहुंचाने की कोशिश करने वाले है।

टीवीएस मोटर नॉर्टन मोटरसाइकिल अधिग्रहन डील जानकारी

साथ ही टीवीएस मोटर ने जानकारी दी है कि नॉर्टन अपने अलग पहचान को जारी रखेगा तथा अलग से बिजनेस योजनाओं को चलाता रहेगा। टीवीएस मोटर नॉर्टन के ग्राहकों व कर्मचारियों के साथ मिलकर काम करने वाली है ताकि आने वाले सालों में इसकी पहुंच को बढ़ाया जा सके।

टीवीएस मोटर नॉर्टन मोटरसाइकिल अधिग्रहन डील जानकारी

टीवीएस मोटर ने साथ ही इस बात की भी पुष्टि की है कि अधिग्रहण के बाद भारतीय बाजार में नॉर्टन के नए रेंज उपलब्ध कराए जा सकते है। इन नए मॉडल में कंपनी के कमांडो, डोमिनेटर तथा वी4आरआर शामिल है, जिसे भारत में जल्द ही लाया जा सकता है।

टीवीएस मोटर नॉर्टन मोटरसाइकिल अधिग्रहन डील जानकारी

टीवीएस मोटर के क्षमता के माध्यम से नॉर्टन मोटरसाइकिल दुनिया भर में अपनी पहुंच को और बढ़ाने वाली है तथा भारत सहित दुनिया बहर के कई नए बाजार में उतरने वाली है। वर्तमान में कंपनी यूरोप व यूएस सहित 21 देशों में बिक्री करती है।

टीवीएस मोटर नॉर्टन मोटरसाइकिल अधिग्रहन डील जानकारी

नॉर्टन के वर्तमान में अधिकतर बाइक 800 सीसी व अधिक पॉवर वाले है लेकिन अब खबर है कि टीवीएस मोटर भारत में 500 सीसी वाली बाइक ला सकता है। नॉर्टन अगले साल भारतीय बाजार में प्रवेश कर सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
TVS Motors Acquire Norton Motorcycles.Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X