TVS Jupiter BS6 Price Hiked: टीवीएस जुपिटर बीएस6 की कीमत में हुई बढ़ोत्तरी

लॉकडाउन खत्म होने के बाद टीवीएस अपनी बाइक और स्कूटर के मॉडलों की कीमत में बढ़ोतरी कर रही है। टीवीएस एनटॉर्क की कीमत में वृद्धि करने के बाद अब कंपनी ने टीवीएस जुपिटर स्कूटर के तीनों वैरिएंट की कीमत में इजाफा किया है। हालांकि, कंपनी ने इन मॉडलों की कीमत में 613 रुपये का मामूली इजाफा ही किया है।

TVS Jupiter BS6 Price Hiked: टीवीएस जुपिटर बीएस6 की कीमत में हुई बढ़ोत्तरी

जानकारी के अनुसार टीवीएस जुपिटर और जुपिटर जेडएक्स की कीमत में 613 रुपये की बढ़ोतरी हुई है जिसके बाद अब इनकी नई कीमत 62,062 रुपये (एक्स-शोरूम) और 64,062 रुपये (एक्स-शोरूम) होगी। वहीं जुपिटर क्लासिक की कीमत में 651 रुपये की बढ़ोतरी की गई है जिसके बाद अब यह 68,562 रुपये (एक्स-शोरूम) पर बिकेगी।

TVS Jupiter BS6 Price Hiked: टीवीएस जुपिटर बीएस6 की कीमत में हुई बढ़ोत्तरी

टीवीएस ने हाल ही में स्पोर्ट, रेडॉन, और एन-टॉर्क 125 की कीमत में वृद्धि की है। टीवीएस जुपिटर में 109 सीसी सिंगल सिलेंडर बीएस6 इंजन दिया गया है जो इंजन लगाया गया है जो 7.4 bhp का पॉवर और 8.4 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। जुपिटर के बीएस6 मॉडलों में बेहतर मिलगे के लिए फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।

MOST READ: TVS Ntorq 125 BS6 Prices Increase: टीवीएस एनटार्क 125 बीएस6 की कीमत में हुई वृद्धि, जानेMOST READ: TVS Ntorq 125 BS6 Prices Increase: टीवीएस एनटार्क 125 बीएस6 की कीमत में हुई वृद्धि, जाने

TVS Jupiter BS6 Price Hiked: टीवीएस जुपिटर बीएस6 की कीमत में हुई बढ़ोत्तरी

टीवीएस जुपिटर के सभी वेरिएंट में टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और अलॉय व्हील दिए गए हैं। जुपिटर बीएस6 के जेडएक्स वेरिएंट में डिस्क ब्रेक का विकल्प हटा दिया गया है, अब सिर्फ क्लासिक वैरिएंट में ही डिस्क ब्रेक का विकल्प दिया गया है।

TVS Jupiter BS6 Price Hiked: टीवीएस जुपिटर बीएस6 की कीमत में हुई बढ़ोत्तरी

टीवीएस ने बीएस6 मॉडलों को बदलाव के साथ पेश किया है। इसके बैटरी को सीट के नीचे से हटाकर फ्रंट एप्रन में लगा दिया गया है, इसके सीट के नीचे के स्टोरेज को 17 लीटर से बढ़ाकर 21 लीटर कर 6 या गया है।

MOST READ: Best Bikes To Buy Under Rs 70,000: ये हैं 70 हजार रुपये के अंदर बिकने वाली टॉप 5 बाइकMOST READ: Best Bikes To Buy Under Rs 70,000: ये हैं 70 हजार रुपये के अंदर बिकने वाली टॉप 5 बाइक

TVS Jupiter BS6 Price Hiked: टीवीएस जुपिटर बीएस6 की कीमत में हुई बढ़ोत्तरी

इसके साथ ही टीवीएस जुपिटर बीएस6 में फ्यूल टैंक को 5 लीटर से बढ़ाकर 6 लीटर कर दिया गया है। इसका वजन भी 1 किलोग्राम तक बढ़ाया गया है, पुराने मॉडल में इसका वजन 104 से 107 किलोग्राम तक रखा गया था।

TVS Jupiter BS6 Price Hiked: टीवीएस जुपिटर बीएस6 की कीमत में हुई बढ़ोत्तरी

टीवीएस जुपिटर स्कूटर में एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 2-लीटर का ग्लोवबॉक्स के अलावा यूएसबी चार्जर और क्लासिक वैरिएंट में विंडशील्ड भी दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
TVS Jupiter BS6 ZX classic variant price hiked details. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, June 6, 2020, 11:58 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X