TVS Fiero 125 Registered: टीवीएस फिएरो 125 को कंपनी ने किया रजिस्टर, सामने आई पेटेंट की तस्वीरें

भारतीय मोटरसाइकिल कंपनी टीवीएस 125 सीसी सेगमेंट में मोटरसाइकिल लॉन्च कर सकती है। फिलहाल 125 सीसी में कंपनी ने अभी तक किसी भी मोटरसाइकिल को लॉन्च नहीं किया है। हाल ही में कंपनी ने 125 सीसी मोटरसाइकिल का पेटेंट कराया है। इस बाइक का नाम टीवीएस फिएरो 125 रखा गया गया है।

TVS Fiero 125 Registered: टीवीएस फिएरो 125 को कंपनी ने किया रजिस्टर, सामने आई पेटेंट की तस्वीरें

टीवीएस फिएरो कंपनी की एक पुरानी बाइक है जिसे 90 के दशक में बेचा जा रहा था। अब पेटेंट से यह पता चलता है कि कंपनी इस बाइक के नाम का इस्तेमाल कर इसे दोबारा लॉन्च करना चाहती है। टीवीएस फिएरो 90 के दशक में कंपनी की पॉपुलर 150 सीसी बाइक थी जो अपने पॉवर, परफॉरमेंस और माइलेज के लिए जानी जाती थी।

TVS Fiero 125 Registered: टीवीएस फिएरो 125 को कंपनी ने किया रजिस्टर, सामने आई पेटेंट की तस्वीरें

125 सीसी सेगमेंट में अन्य कंपनियों की प्रसिद्धि को देखते हुए अब टीवीएस ने भी 125 सीसी बाइक सेगमेंट में कदम रखने की योजना तैयार की है। फिलहाल इस सेगमेंट में हीरो, होंडा और बजाज की बाइकों का दबदबा है।

TVS Fiero 125 Registered: टीवीएस फिएरो 125 को कंपनी ने किया रजिस्टर, सामने आई पेटेंट की तस्वीरें

टीवीएस फिएरो 125 सीसी एक कम्यूटर बाइक होगी जिसमें स्टाइल और कम्फर्ट का पूरा ध्यान रखा जाएगा। यह भी हो सकता है कि कंपनी नई बाइक में पुराने फिएरो के डिजाइन एलिमेंट का इस्तेमाल करे।

TVS Fiero 125 Registered: टीवीएस फिएरो 125 को कंपनी ने किया रजिस्टर, सामने आई पेटेंट की तस्वीरें

टीवीएस फिएरो के लॉन्च होने के बाद बाजार में इसकी मुख्य प्रतिद्वंदी बाइक होंडा एसपी 125 और हीरो ग्लैमर 125 होगी। 125 सीसी सेगमेंट में दोनों बाइक भारत में सबसे अधिक बिकती हैं।

TVS Fiero 125 Registered: टीवीएस फिएरो 125 को कंपनी ने किया रजिस्टर, सामने आई पेटेंट की तस्वीरें

हालांकि, टीवीएस को नई बाइक को मॉडर्न फीचर्स और डिजाइन अपडेट के साथ लाना होगा ताकि पहले से मौजूद हीरो और होंडा के ग्राहकों को लुभाया जा सके। हालांकि, जानकारी के अभाव के कारण इस बाइक के बारे में अधिक नहीं कहा जा सकता है, लेकिन आने वाले दिनों में नई जानकारी का खुलासा हो सकता है।

TVS Fiero 125 Registered: टीवीएस फिएरो 125 को कंपनी ने किया रजिस्टर, सामने आई पेटेंट की तस्वीरें

हाल ही में टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी के स्पेशल एडिशन को लॉन्च किया गया है। इस बाइक की कीमत 1.31 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह पुराने वर्जन के मुकाबले 9000 रुपये महंगी है। टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी के इस खास एडिशन को एडवांस फीचर्स के साथ लाया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
TVS Fiero 125 name registered by company details. Read in Hindi.
Story first published: Friday, November 6, 2020, 13:36 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X