TVS Employees Take Salary Cut For Six Months: टीवीएस मोटर करेगी कर्मचारियों के वेतन में कटौती

कोरोना वायरस से उत्पन्न महामारी के कारण वाहन उद्योग सुस्त पड़ गया है। ऐसे समय में दोपहिया वाहन निर्माता टीवीएस मोटर ने अपने कर्णचरियों की वेतन में कटौती करने की घोषणा की है। कंपनी ने बताया कि 6 महीने के लिए वेतन में कटौती की जाएगी। एक रिपोर्ट के अनुसार टीवीएस मोटर के सीईओ के एन राधाकृष्णन ने 23 मई को कर्मचारियों को संबोधित करते हुए यह सूचना दी है।

TVS Employees Take Salary Cut For Six Months: टीवीएस मोटर कर रही है कर्मचारियों के वेतन में कटौती

कंपनी ने विभिन्न पदों पर कार्यरत अधिकारीयों और कर्मचारियों के वेतन में मई 2020 से अक्टूबर 2020 तक कटौती करने की सुचना दी है। कंपनी ने कहा कि व्यापार का आकलन कर स्थिति की समीक्षा की जाएगी। हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया है कि वेतन में कितनी कटौती की जाएगी।

TVS Employees Take Salary Cut For Six Months: टीवीएस मोटर कर रही है कर्मचारियों के वेतन में कटौती

कोरोना महामारी को देखते हुए, कंपनी ने सूचित किया कि उसके कर्मचारियों ने स्वेच्छा से कुछ महीनों के लिए वेतन कटौती का प्रस्ताव दिया था। कंपनी ने अप्रैल महीने के लिए अपने कर्मचारियों को पूर्ण वेतन का भुगतान किया था।

TVS Employees Take Salary Cut For Six Months: टीवीएस मोटर कर रही है कर्मचारियों के वेतन में कटौती

बजाज ने भी अप्रैल में अपने कर्मचारियों के वेतन में कटौती का प्रस्ताव लाया था लेकिन बाद में इसे कुछ महीनों के लिए टाल दिया गया था। टाटा मोटर्स भी उच्च पदों में कार्यरत कर्मचारियों के वेतन में 20 प्रतिशत की कटौती कर रही है।

TVS Employees Take Salary Cut For Six Months: टीवीएस मोटर कर रही है कर्मचारियों के वेतन में कटौती

ऑटोमोबाइल कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी रिको ग्रुप ने भी अपने वरिष्ठ कर्मचारियों के सैलरी में 3 महीनों के लिए 100 प्रतिशत की कटौती कर रही है। कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन में कंपनियों का कारोबार ठप पड़ने से भारी नुकसान हो रहा है जिसकी भरपाई करने के लिए कंपनियां कर्मचारियों के वेतन में कटौती कर रही हैं।

TVS Employees Take Salary Cut For Six Months: टीवीएस मोटर कर रही है कर्मचारियों के वेतन में कटौती

टीवीएस मोटर ने देश भर में ग्रीन जोन में राहत मिलने के बाद अपने डीलरशिप फेज अनुसार खोलने शुरू कर दिए हैं। अन्य कंपनियों की तरह ही कंपनी ने भी अपनी बिक्री शुरू कर दी है तथा इस दौरान सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा है।

TVS Employees Take Salary Cut For Six Months: टीवीएस मोटर कर रही है कर्मचारियों के वेतन में कटौती

टीवीएस ने अपने होसूर, मैसूरु और नालागढ़ के प्लांट में उत्पादन शुरू कर दिया है। कंपनी ने संक्रमण से बचने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है। प्लांट में कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने का निर्देश दिया गया है, साथ ही मास्क और सैनिटाइजर का भी इस्तेमाल करने को कहा गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
TVS employee salary cuts amidst COVID-19 pandemic voluntary reduction starting May details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X