TVS ARIVE App Launched: टीवीएस 'अराईव' मोबाइल एप्लीकेशन हुआ लाॅन्च, जानें

टीवीएस ने शुक्रवार को 'अराईव' मोबाइल एप्लीकेशन को लॉन्च किया है। यह मोबाइल एप्लीकेशन ऑगमेंटेड रियलिटी को सपोर्ट करता है जिससे टीवीएस की बाइक के बारे में उपयोगकर्ता को विस्तृत जानकारी उपलब्ध की जाएगी। इस एप पर टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 और अपाचे आरआर 300 की जानकारियों को अपलोड किया गया है।

TVS ARIVE App Launched: टीवीएस 'अराईव' मोबाइल एप्लीकेशन हुआ लाॅन्च, जानें

यह मोबाइल एप ऑगमेंटेड रियलिटी की मदद से काम करता है। इसपर 360 डिग्री इमेजिंग के जरिये बाइक की हरेक उपकरण और पुर्जे की जानकारी दी जाती है। एप्लीकेशन पर बाइक के बारे में तीन तरह से जानकारी उपलब्ध की गई है। इसमें बाइक को एक्स्प्लोर करने के साथ, स्कैन और 3डी मोड में देखा जा सकता है।

TVS ARIVE App Launched: टीवीएस 'अराईव' मोबाइल एप्लीकेशन हुआ लाॅन्च, जानें

ऑगमेंटेड रियलिटी की मदद से बाइक के किसी भी भाग को स्कैन करने पर उसकी सभी जानकारी दिखा दी जाती है। वहीं, 360 डिग्री व्यू में बाइक को काफी करीब से एक्स्प्लोर किया जा सकता है। इस एप्लीकेशन को एंड्राइड और आईओएस डिवाइस के लिए लॉन्च कर दिया गया है।

TVS ARIVE App Launched: टीवीएस 'अराईव' मोबाइल एप्लीकेशन हुआ लाॅन्च, जानें

'अराईव' एप पर टीवीएस के नजदीकी डीलरशिप का भी पता लगाया जा सकता है। इसपर बाइक को ऑनलाइन बुक करने की सुविधा भी प्रदान की गई है। कंपनी ने बताया है कि एप पर अन्य मॉडलों को भी जल्द ही अपडेट किया जाएगा।

TVS ARIVE App Launched: टीवीएस 'अराईव' मोबाइल एप्लीकेशन हुआ लाॅन्च, जानें

टीवीएस ने हाल ही में एक नए टू-व्हीलर का ट्रेडमार्क रजिस्टर करवाया है। बताया जाता है कि यह एक इलेक्ट्रिक स्कूटर हो सकती है एथर और बजाज चेतक को टक्कर देगी।

TVS ARIVE App Launched: टीवीएस 'अराईव' मोबाइल एप्लीकेशन हुआ लाॅन्च, जानें

टीवीएस ने कुछ नए ट्रेडमार्क की बात करें तो पिछले महीने टीवीएस 'फिएरो' का भी ट्रेडमार्क रजिस्टर किया गया है। टीवीएस फिएरो 90 के दशक में बिकने वाली पॉपुलर बाइकों में एक थी। हालांकि, अब कंपनी इसे नए अवतार में उतारने की तैयारी कर रही है।

TVS ARIVE App Launched: टीवीएस 'अराईव' मोबाइल एप्लीकेशन हुआ लाॅन्च, जानें

इसके साथ ही कंपनी ने 'जेप्लिन' और 'रेडर' नाम का भी ट्रेडमार्क कराया है। टीवीएस जेप्लिन एक क्रूजर बाइक होने वाली है जो रॉयल एनफील्ड के बाइकों से मुकाबला करेगी जबकि टीवीएस रेडर एक एडवेंचर बाइक होगी जो हीरो एक्सपल्स 200 और केटीएम की बाइकों को टक्कर देगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
TVS Arive mobile application launched features details. Read in Hindi.
Story first published: Friday, November 27, 2020, 16:11 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X