TVS Apache RTR 200 4V Super-Moto ABS: अपाचे आरटीआर 200 4वी सुपर-मोटो एबीएस के साथ लॉन्च

टीवीएस मोटर कंपनी ने अपनी अपाचे सीरीज की टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी को सुपर-मोटो एबीएस सिस्टम के साथ लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक को 1,23,500 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर उतारा है। सुपर-मोटो एबीएस वैरिएंट राइडर्स को हार्ड ब्रेकिंग की सुविधा देता है।

TVS Apache RTR 200 4V Super-Moto ABS: अपाचे आरटीआर 200 4वी सुपर-मोटो एबीएस के साथ लॉन्च

इस ब्रेकिंग के तहत रियर व्हील को लॉक किया जा सकता है और रेस ट्रैक के आसपास स्लाइड करने की भी सुविधा मिलती है। बता दें कि अपाचे आरटीआर 200 4वी का सिंगल-चैनल एबीएस वैरिएंट है और स्टैंडर्ड डुअल चैनल एबीएस वैरिएंट से कुछ कम कीमत पर पेश किया गया है।

TVS Apache RTR 200 4V Super-Moto ABS: अपाचे आरटीआर 200 4वी सुपर-मोटो एबीएस के साथ लॉन्च

टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी का डुअल चैनल एबीएस वैरिएंट 1,28,550 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर उपलब्ध है। अपाचे आरटीआर 200 4वी का सुपर मोटो एबीएस वैरिएंट दो कलर ऑप्शन पर्ल वाइट और ग्लॉस ब्लैक में पेश किया गया है।

TVS Apache RTR 200 4V Super-Moto ABS: अपाचे आरटीआर 200 4वी सुपर-मोटो एबीएस के साथ लॉन्च

टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी को नये एलईडी हेडलैंप के साथ पेश किया गया है और साथ ही रेस ग्राफिक्स दिए गए है। इसके साथ ही अपाचे सीरीज में रेस ट्यून्ड फ्यूल इंजेक्शन 'आरटी-एफआई' तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। अपाचे सीरीज में ग्लाइड थ्रू ट्रैफिक फीचर भी दिया गया है।

TVS Apache RTR 200 4V Super-Moto ABS: अपाचे आरटीआर 200 4वी सुपर-मोटो एबीएस के साथ लॉन्च

इसके इंजन की बात करें तो टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी में बीएस6 मानक आधारित 197.75 सीसी का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो कि 20.7 बीएचपी की पॉवर और 18.1 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

TVS Apache RTR 200 4V Super-Moto ABS: अपाचे आरटीआर 200 4वी सुपर-मोटो एबीएस के साथ लॉन्च

टीवीएस ने बाइक में स्मार्ट कनेक्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, जिसकी मदद से बाइक को टीवीएस कनेक्ट एप्लीकेशन से जोड़ा जा सकता है। यह एप्लीकेशन एंड्राइड और एप्पल डिवाइस के लिए उपलब्ध है। इसमें इंफॉर्मेशन कंट्रोल स्विच दिया गया है, जो बाइक से संबंधित सूचनाओं को नियंत्रित करता है।

TVS Apache RTR 200 4V Super-Moto ABS: अपाचे आरटीआर 200 4वी सुपर-मोटो एबीएस के साथ लॉन्च

इस एप्लीकेशन से राइडर को बाइक से जुड़ी सभी जानकारियां स्मार्टफ़ोन पर मिलती रहेंगी। एप्लीकेशन में नेविगेशन, लीन एंगल, क्रैश अलर्ट से सम्बंधित जानकारियां राइडर को मिलेंगी। बाइक में क्रैश अलर्ट सिस्टम भी लगाया गया है। इस सिस्टम में बाइक की स्थिति जानने के लिए जायरोस्कोप का प्रयोग किया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
TVS Apache RTR 200 4V Launched With Super-Moto ABS At Rs 1.23 Lakh Details, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, September 22, 2020, 15:07 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X