TVS Apache RTR 200 4V Launch: टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.31 लाख रुपये

टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी के स्पेशल एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इस सीरिज के 40 लाख यूनिट की बिक्री पूरे होने के अवसर पर इस खास एडिशन को लाया गया है, इसकी कीमत 1.31 लाख रुपये, एक्स-शोरूम रखी गयी है।

TVS Apache RTR 200 4V Launch: टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.31 लाख रुपये

यह पुराने वर्जन के मुकाबले 9000 रुपये महंगी है। टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी के डिजाईन को वैसा ही रखा गया है लेकिन इसे खास नए ब्लू रंग विकल्प में लाया गया है। इसके साथ तीन राइडिंग मोड, कनेक्टेड तकनीक सहित ढेर सारे कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स व उपकरण दिए गये हैं, जो इसे स्टैण्डर्ड मॉडल से अलग बनाते हैं।

TVS Apache RTR 200 4V Launch: टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.31 लाख रुपये

टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी में तीन राइड मोड दिए गये हैं जिसे स्पोर्ट, अर्बन व रेन नाम दिया गया है। पहली बार राइड मोड स्विच दिया गया है। इसके इंजन के लिए स्पोर्ट व अर्बन मोड तथा एबीएस के साथ तीनों ही मोड उपलब्ध है, जो अलग अलग इलाके में राइडिंग को बेहतर बनाती है।

TVS Apache RTR 200 4V Launch: टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.31 लाख रुपये

इस बाइक में एलईडी टेक हेडलैंप, डुअल चैनल व सिंगल चैनल एबीएस, हाई परफोर्मेंस रियर रेडियल टायर, रेस ट्यूनड फ्यूल इंजेक्शन, रेस ट्यूनड स्लीपर क्लच, स्लाइड थ्रू तकनीक दी गयी है। इसके साथ ही एडजस्टेबल फ्रंट सस्पेंसन तथा एडजस्टेबल लीवर दिया गया है।

TVS Apache RTR 200 4V Launch: टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.31 लाख रुपये

साथ ही अपाचे आरटीआर 200 4वी में ब्लूटूथ के साथ स्मार्टएक्सकनेक्ट तकनीक दी गयी है, जिससे एप्प के माध्यम से मोबाइल से कनेक्ट किया जा सकता है और बाइक से जुड़ी ढेर सारी जानकारियां ली जा सकती है। इससे राइडर हमेशा बाइक से जुड़ा रहता है।

TVS Apache RTR 200 4V Launch: टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.31 लाख रुपये

इसके अलावा इस बाइक में स्टैंडर्ड ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इस बाइक के इंजन की बात करें तो इस बाइक में 197.75 सीसी, सिंगल सिलेंडर, 4-वॉल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 20.2 बीएचपी की पॉवर और 16.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

TVS Apache RTR 200 4V Launch: टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.31 लाख रुपये

टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी के इस खास एडिशन को एडवांस फीचर्स के साथ लाया गया है। इन नए फीचर्स व तकनीक के साथ इसकी बिक्री और बेहतर हो सकती है, कंपनी की यह बाइक भारतीय बाजार में बजाज पल्सर एनएस200 व यामाहा एफजेड 250 को टक्कर देने वाली है।

TVS Apache RTR 200 4V Launch: टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.31 लाख रुपये

टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी की बुकिंग आज से शुरू कर दी गयी है तथा डिलीवरी भी आज से ही की जायेगी। अनुमान है कि इस त्योहारी सीजन को भुनाने के लिए कंपनी ने इसे नये अवतार में लाया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
TVS Apache RTR 200 4V Launch. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, November 4, 2020, 12:46 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X