TVS Dual Platform FI Tech: अमिताभ बच्चन और धोनी ने बताया टीवीएस का नया राज, देखें वीडियो

टीवीएस (TVS) ने इस हफ्ते के शुरुआत में एक नया टीजर जारी किया था जिसमें उनके दोनों ब्रांड एम्बेसडर अमिताभ बच्चन व एमएस धोनी नजर आये थे। यह पहली बार था जब दोनों एक साथ नजर आये हैं। इस नए टीजर में 'इंडिया का पहला' लाने की बात कही गयी थी।

TVS Dual Platform FI Tech: अमिताभ बच्चन और धोनी ने बताई टीवीएस का नया राज, देखें वीडियो

इस नए टीजर के बाद सभी फैन थोड़े उत्सुक हो गये थे और कई तरह के अनुमान लगाये जा रहे थे। इसके ऊपर यह टीजर दो बड़े सितारों को साथ में लाकर किया गया था, ऐसे में यह उत्सुकता और भी बढ़ गयी थी, अनुमान था कई कुछ बड़ी घोषणा होने वाली है।

TVS Dual Platform FI Tech: अमिताभ बच्चन और धोनी ने बताई टीवीएस का नया राज, देखें वीडियो

हालांकि सामने आये वीडियो को देखकर कहा जा सकता है कि यह ऐसा कुछ नहीं है जिसके अनुमान लगाये जा रहे थे। यह किसी नए मॉडल की घोषणा नहीं है बल्कि टीवीएस के नए वीडियो में कंपनी के डुअल प्लेटफॉर्म एफआई तकनीक के बारें में बताया गया है जो कि अपाचे 310, जुपिटर, एनटार्क व रेडान में उपलब्ध है।

TVS Dual Platform FI Tech: अमिताभ बच्चन और धोनी ने बताई टीवीएस का नया राज, देखें वीडियो

बात करें डुअल प्लेटफॉर्म एफआई तकनीक की तो बीएस6 मानक के आने के बाद एफआई तकनीक सभी दोपहिया के लिए जरुरी हो गयी है। इस नए तकनीक की वजह से थ्रोटल रेस्पोंस बेहतर हो गया है, इसके साथ उत्सर्जन कम, माइलेज अधिक व विश्वसनीयता भी अधिक हो गयी है।

TVS Dual Platform FI Tech: अमिताभ बच्चन और धोनी ने बताई टीवीएस का नया राज, देखें वीडियो

टीवीएस ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए एफआई तकनीक को राइडर के हिसाब से ट्यून कर दिया है। कंपनी का दावा है कि इस नए तकनीक की वजह से वाहन का माइलेज 15 प्रतिशत बढ़ गया है। कंपनी ने जुपिटर, एनटार्क व रेडान में अधिक माइलेज के लिए ईको थ्रस्ट एफआई तकनीक लगाया है।

TVS Dual Platform FI Tech: अमिताभ बच्चन और धोनी ने बताई टीवीएस का नया राज, देखें वीडियो

वहीं अपाचे 310 में रेस ट्यूनड एफआई तकनीक लगाया गया है। इस बाइक के चाहने वाले बेहतर परफोर्मेंस चाहते हैं जिसके लिए माइलेज से समझौता किया जा सकता है, इसलिए एफआई तकनीक को अन्य वाहन के मुकाबले इस्मने अलग तरीके से ट्यूनड किया गया है।

TVS Dual Platform FI Tech: अमिताभ बच्चन और धोनी ने बताई टीवीएस का नया राज, देखें वीडियो

हर दोपहिया ग्राहक के जरूरत के हिसाब से टीवीएस ने खास तरीके की एफआई तरीके का निर्माण किया है, जिसे डुअल प्लेटफॉर्म एफआई नाम दिया गया है। यह भारत की अपने तरह की पहली तकनीक है और बहुत अच्छी है।

कंपनी ने हाल ही में कोरोना लॉकडाउन के चलते ग्राहकों को हो रही परेशानियों के कारण अपने वाहनों पर फ्री सर्विसिंग व वारंटी को 31 जुलाई तक बढ़ने की घोषणा की है। कंपनी हर तरीके से ग्राहकों की मदद करने के लिए आगे आ रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
TVS Dual Platform FI Tech Video Details. Read in Hindi.
Story first published: Friday, July 24, 2020, 11:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X