Triumph Bike Launch Plans: ट्रायम्फ अगले 6 महीनों में लाॅन्च करेगी 9 नई बाइकें, जानें

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया भारत में अगले छह महीनों में कई नए बाइक लॉन्च करने वाली है। भारत में नई बाइकों को लॉन्च करने की योजना की बात करें तो ट्रायम्फ अगले छह महीनों में 9 नए मॉडल उतारने वाली है। ट्राइंफ इंडिया अपने चालू वित्त वर्ष में 20-25 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद कर रही है। इस साल के शुरुआत में पहले कुछ महीने कंपनी ने शून्य बिक्री दर्ज की है।

Triumph Bike Launch Plans: ट्रायम्फ अगले 6 महीनों में लाॅन्च करेगी 9 नई बाइकें, जानें

फिलहाल, ट्रायम्फ इंडिया के पोर्टफोलियो में आधुनिक क्लासिक्स से लेकर एडवेंचर मोटरसाइकिल शामिल हैं, जिनमें प्रतिष्ठित रॉकेट 3R और हाल ही में लॉन्च किया गया रॉकेट 3GT भी शामिल है। ट्रायम्फ इंडिया जून से जुलाई की वित्तीय वर्ष का पालन करती है।

Triumph Bike Launch Plans: ट्रायम्फ अगले 6 महीनों में लाॅन्च करेगी 9 नई बाइकें, जानें

ट्रायम्फ मोटरसाइकल इंडिया के बिजनेस हेड, शोएब फारूख ने कहा, "हम जनवरी से जून तक नौ नए मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं, जिसमें हमारे वर्तमान उत्पाद रेंज में कुछ विशेष संस्करण शामिल होंगे। यह पहली बार होगा कि हम यहां अपने उत्पाद पोर्टफोलियो में विशेष संस्करण जोड़ेंगे।"

Triumph Bike Launch Plans: ट्रायम्फ अगले 6 महीनों में लाॅन्च करेगी 9 नई बाइकें, जानें

इन मोटरसाइकिल मॉडलों में ट्राइडेंट 660 और नए टाइगर 850 स्पोर्ट शामिल हैं, जो कंपनी की समग्र बिक्री में वॉल्यूम जोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि कंपनी नए बाइकों के साथ बिलकुल नए सेगमेंट को भारत में उतारेगी। इसके लिए कंपनी जनवरी से भारत में अपने मार्केटिंग और सेल्स सेवाओं में बेहतरी करने की योजना पर काम शुरू करेगी।

Triumph Bike Launch Plans: ट्रायम्फ अगले 6 महीनों में लाॅन्च करेगी 9 नई बाइकें, जानें

पिछले 12 महीनों में प्रीमियम मोटरसाइकिल बिक्री में लगभग 35-38 प्रतिशत की कमी आई है। कोरोना महामारी के कारण लोगों की कमाई पर प्रतिकूल असर पड़ा है जिसके कारण प्रीमियम और लग्जरी सेगमेंट की बाइकों की मांग घटी है।

Triumph Bike Launch Plans: ट्रायम्फ अगले 6 महीनों में लाॅन्च करेगी 9 नई बाइकें, जानें

हालांकि, ट्रायम्फ मोटरसाइकिल की बिक्री में मामूली प्रभाव की पड़ा है। कंपनी ने इस साल लगभग उतने बाइक ही बेचे हैं जितने पिछले साल बेचे थे। भारत में 500 सीसी या इससे अधिक की प्रीमियम बाइकों की बिक्री 25,000 यूनिट प्रतिवर्ष है। यह आंकड़ा कम्यूटर बाइक की तुलना में काफी कम है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में इस सेगमेंट में मांग बढ़ी है।

Triumph Bike Launch Plans: ट्रायम्फ अगले 6 महीनों में लाॅन्च करेगी 9 नई बाइकें, जानें

प्रीमियम बाइक सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड, यामाहा और होंडा, ट्रायम्फ के मुख्या प्रतिद्वंदी कंपनियां है। हाल ही में होंडा ने अपनी 350 सीसी बाइक को लॉन्च कर इस सेगमेंट में कदम रख दिया है और रॉयल एनफील्ड क्लासिक जैसी बाइक को टक्कर देने के लिए तैयार है। अब ट्रायम्फ भी इस सेगमेंट में अपनी दावेदारी साबित करने के लिए किफायती बाइक उतरने की योजना बना सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Triumph to launch nine new bikes in six months details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X