ट्रायम्फ टाइगर 900 अप्रैल तक हो सकती है भारत में लॉन्च, जाने क्या होगी कीमत

ट्रायम्फ अपनी बाइक नई टाइगर 900 को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस बाइक को अप्रैल माह तक लॉन्च किया जाएगा। हांलाकि अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि इस बाइक के किस वैरिएंट को भारत में लॉन्च किया जाएगा।

ट्रायम्फ टाइगर 900 अप्रैल तक हो सकती है भारत में लॉन्च, जाने क्या होगी कीमत

लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी टाइगर 900 के टॉप वैरिएंट जीटी प्रो, रैली प्रो और मिड-स्पेक रैली वैरिएंट को लॉन्च किया जाएगा। अनुमान है कि भारत में इस बाइक को 13 लाख रुपये से 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच लॉन्च किया जाएगा।

ट्रायम्फ टाइगर 900 अप्रैल तक हो सकती है भारत में लॉन्च, जाने क्या होगी कीमत

टाइगर 900 के इंजन की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस बाइक में बीएस6 उत्सर्जन मानकों पर आधारित 888 सीसी का इनलाइन 3-सिलेंडर वाला इंजन लगाया गया है। बाइक का इंजन 93 बीएचपी का पॉवर और 87 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

ट्रायम्फ टाइगर 900 अप्रैल तक हो सकती है भारत में लॉन्च, जाने क्या होगी कीमत

बता दें कि टाइगर 900 के जीटी और रैली प्रो रेंज वैरिएंट में कुछ बड़े अंतर है। इसके जीटी वैरिएंट में मरजोकी सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है, वहीं रैली वैरिएंट में शोवा सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है।

ट्रायम्फ टाइगर 900 अप्रैल तक हो सकती है भारत में लॉन्च, जाने क्या होगी कीमत

टाइगर 900 में ब्रेम्बो स्टाइल्मा कैलिपर्स ब्रेकिंग का इस्तेमाल किया गया है। इस ब्रेकिंग सिस्टम को सबसे पहले डुकाटी पनीगेल वी4 में इस्तेमाल किया गया था।

ट्रायम्फ टाइगर 900 अप्रैल तक हो सकती है भारत में लॉन्च, जाने क्या होगी कीमत

कंपनी ने इस बाइक के इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स में भी अपडेट किया है। नई टाइगर 900 में आएमयू आधारित एबीएस सिस्टम लगाया गया है। इस बाइक में 6 राइड मोड दिए गए हैं।

ट्रायम्फ टाइगर 900 अप्रैल तक हो सकती है भारत में लॉन्च, जाने क्या होगी कीमत

इन राइडिंग मोड में रेन, रोड, स्पोर्ट, राइडर, ऑफ-रोड और ऑफ-रोड प्रो शामिल है। साथ ही बाई-डायरेक्शनल क्विक-शिफ्टर भी दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Triumph Tiger 900 India launch April engine features details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X