Triumph Tiger 850 Sport Listed: ट्रायम्फ टाइगर 850 स्पोर्ट वेबसाइट पर हुई लिस्ट, जानें क्या हैं फीचर्स

भारत में ट्रायम्फ टाइगर 850 स्पोर्ट के खुलासे के बाद इसे वेबसाइट पर अपडेट कर दिया गया है यानि अब ग्राहक वेबसाइट पर जाकर इस बाइक की जानकारी ले सकते हैं। हालांकि, कंपनी ने वेबसाइट पर इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। जानकारी के अनुसार इस बाइक की कीमत का खुलासा 2021 के मध्य तक किया जा सकता है, इसी समय बाइक भी लॉन्च की जाएगी।

Triumph Tiger 850 Sport Listed: ट्रायम्फ टाइगर 850 स्पोर्ट वेबसाइट पर हुई लिस्ट, जानें क्या हैं फीचर्स

ट्रायम्फ के लॉन्च प्लान को देखा जाए तो टाइगर 850 स्पोर्ट को छोड़कर कंपनी साल 2021 के मध्य तक भारत में 7 नए मॉडल उतारने वाली है। कंपनी ने जनवरी से जून के बीच नए मॉडलों को उतारने की आधिकारिक घोषणा की है।

Triumph Tiger 850 Sport Listed: ट्रायम्फ टाइगर 850 स्पोर्ट वेबसाइट पर हुई लिस्ट, जानें क्या हैं फीचर्स

ट्रायम्फ टाइगर 850 स्पोर्ट, टाइगर 900 एडवेंचर बाइक की जगह लेगी। इस बाइक में ट्रायम्फ टाइगर 900 के इंजन को रि-ट्यून करके इस्तेमाल किया गया है। जानकारी के अनुसार ट्रायम्फ टाइगर 850 स्पोर्ट का पॉवर आउटपुट ट्रायम्फ टाइगर 900 से कम है।

Triumph Tiger 850 Sport Listed: ट्रायम्फ टाइगर 850 स्पोर्ट वेबसाइट पर हुई लिस्ट, जानें क्या हैं फीचर्स

इस बाइक में टाइगर 900 के मुकाबले 10 बीएचपी कम पॉवर और 5 न्यूटन मीटर कम टॉर्क उत्पन्न करता है। वहीं, ट्रायम्फ टाइगर 850 स्पोर्ट के इंजन की क्षमता को देखें तो, यह बाइक 85 बीएचपी पॉवर और 82 न्यूटन मीटर टॉर्क प्रदान करता है।

Triumph Tiger 850 Sport Listed: ट्रायम्फ टाइगर 850 स्पोर्ट वेबसाइट पर हुई लिस्ट, जानें क्या हैं फीचर्स

पॉवर और फीचर्स को देखें तो यह बाइक ट्रायम्फ टाइगर 900 से कम पॉवरफुल होने के बावजूद एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। बाइक में स्लिम एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। बैंक में आगे अपसाइड डाउन टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।

Triumph Tiger 850 Sport Listed: ट्रायम्फ टाइगर 850 स्पोर्ट वेबसाइट पर हुई लिस्ट, जानें क्या हैं फीचर्स

ट्रायम्फ ने बताया है कि बोनेविले रेंज में भी कुछ स्पेशल एडिशन मॉडलों को भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी भारत में बहुत जल्द टाइगर 650 स्पोर्ट एडवेंचर का भी खुलासा करने वाली है।

Triumph Tiger 850 Sport Listed: ट्रायम्फ टाइगर 850 स्पोर्ट वेबसाइट पर हुई लिस्ट, जानें क्या हैं फीचर्स

ट्रायम्फ ने भारत में सकेंड हैंड बाइक की खरीद-बिक्री शुरू की है। ट्रायम्फ ने बताया है कि अब कंपनी के डीलरशिप पर नई बाइकों के साथ पुराने बाइक भी बेचे जाएंगे। कंपनी ने भरोसा दिलाया है कि पुराने बाइकों पर भी ग्राहकों को नई बाइक के जैसा अनुभव प्रदान किया जाएगा।

Triumph Tiger 850 Sport Listed: ट्रायम्फ टाइगर 850 स्पोर्ट वेबसाइट पर हुई लिस्ट, जानें क्या हैं फीचर्स

ट्रायम्फ का कहना है कि पुरानी बाइक को खरीदने के बाद उसे कई चरणों के निरीक्षण और गुणवत्ता मानकों को पूरा करने के बाद ही बेचा जाएगा। कंपनी ग्राहकों को पुरानी बाइक के साथ भी नई बाइक के जैसा ही भरोसा दिलाएगी। सकेंड हैंड बाइकों को भी वारंटी और सर्विस के ऑफर लागू होंगे।

Triumph Tiger 850 Sport Listed: ट्रायम्फ टाइगर 850 स्पोर्ट वेबसाइट पर हुई लिस्ट, जानें क्या हैं फीचर्स

कंपनी ने बताया है कि पुरानी बाइक को बेचने का मकसद कम कीमत पर ट्रायम्फ की बाइकों को उपलब्ध करना है। कंपनी के अनुसार किफायती कीमत पर बाइक उपलब्ध होने के कारण अब कम बजट में भी ग्राहक ट्रायम्फ की बाइक खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं।

Triumph Tiger 850 Sport Listed: ट्रायम्फ टाइगर 850 स्पोर्ट वेबसाइट पर हुई लिस्ट, जानें क्या हैं फीचर्स

कंपनी सकेंड हैंड बाइक पर भी फाइनेंस विकल्प प्रदान कर रही है। बाइक खरीदने का अनुभव बेहतर बनाने के लिए कंपनी कॉन्टैक्टलेस डिलीवरी, कैशलेस भुगतान और होम डिलीवरी की सुविधा प्रदान कर रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Triumph Tiger 850 Sport listed on website to launch in mid 2021. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, December 29, 2020, 18:32 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X