2020 Triumph Street Triple R: ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल आर की लॉन्च से पहले बुकिंग शुरू

ट्रायम्फ की नेकेड बाइक 2020 ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल आर को इस माह भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन ताजा जानकारी के अनुसार लॉन्च के पहले ही इस बाइक की डीलरशिप पर बुकिंग शुरू हो गई है। बता दें कि ट्रायम्फ ने अप्रैल में ही 2020 स्ट्रीट ट्रिपल आरएस को लॉन्च किया था।

2020 Triumph Street Triple R: ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल आर की लॉन्च से पहले बुकिंग शुरू

ट्रायम्फ ने इस बाइक के भारतीय बाजार में 11.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा था। उसी दौरान जानकारी सामने आ रही थी कि स्ट्रीट ट्रिपल फैमिली की ही एक और बाइक को उसी माह भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा।

2020 Triumph Street Triple R: ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल आर की लॉन्च से पहले बुकिंग शुरू

लेकिन अब जानकारी सामने आ रही है कि ब्रिटिश बाइक निर्माता कंपनी ट्रायम्फ अपनी 2020 स्ट्रीट ट्रिपल आर को इस माह जून में लॉन्च करने वाली है। अब चुंकि इस साल का 6वां महीना आ चुका है, लेकिन अभी भी कंपनी इस बाइक की लॉन्च को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है।

2020 Triumph Street Triple R: ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल आर की लॉन्च से पहले बुकिंग शुरू

लेकिन ताजा सामने आई रिपोर्ट्स से यह जानकारी सामने आई है कि डीलरशिप इस बाइक की बुकिंग शुरू कर दी गई है। जिससे यह माना जा रहा है कि इस बाइक को कंपनी जल्द ही बाजार में लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इस बाइक को बेहतरीन डिजाइन दिया है।

2020 Triumph Street Triple R: ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल आर की लॉन्च से पहले बुकिंग शुरू

नई 2020 ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल आर के कुछ हिस्सों को स्ट्रीट ट्रिपल आरएस से लिया गया है। स्टाइलिंग की बात करें तो इस बाइक में ट्विन-एलईडी हेडलाइट के साथ एलईडी डीआरएल, नई फ्लाई स्क्रीन, ट्वीक्ड बॉडी वर्क का इस्तेमाल किया गया है।

2020 Triumph Street Triple R: ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल आर की लॉन्च से पहले बुकिंग शुरू

इसके अलावा इस बाइक में स्कल्प्टेड फ्यूल टैंक और स्टेप-अप स्प्लिट सीट दी गई है। इसके इंजन की बात करें तो इस बाइक में 765 सीसी, इनलाइन 3-सिलेंंडर बीएस6 इंजन का इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि टायम्फ ने इस इंजन को ट्यून किया है।

2020 Triumph Street Triple R: ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल आर की लॉन्च से पहले बुकिंग शुरू

ट्रायम्फ स्ट्रीट आर का यह इंजन 12,000 आरपीएम पर 114 बीएचपी की पॉवर और 9,400 आरपीएम पर 77 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। अगर स्ट्रीट ट्रिपल आरएस की बात करें तो इसका इंजन 11,750 आरपीएम पर 121 बीएचपी की पॉवर और 9,350 आरपीएम पर 79 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Triumph Street Triple R Bookings Open India Launch Expected Very Soon Details, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, June 11, 2020, 11:25 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X