Triumph Start Selling Pre-Owned Bikes: ट्रायम्फ ने भारत में शुरू की सकेंड हैंड बाइकों की बिक्री

ब्रिटेन की मोटरसाइकिल कंपनी ट्रायम्फ ने भारत में सकेंड हैंड बाइक की खरीद-बिक्री शुरू की है। ट्रायम्फ ने बताया है कि अब कंपनी के डीलरशिप पर नई बाइकों के साथ पुराने बाइक भी बेचे जाएंगे। कंपनी ने भरोसा दिलाया है कि पुराने बाइकों पर भी ग्राहकों को नई बाइक के जैसा अनुभव प्रदान किया जाएगा।

Triumph Start Selling Pre-Owned Bikes: ट्रायम्फ ने भारत में शुरू की सकेंड हैंड बाइकों की बिक्री, जानें

ट्रायम्फ का कहना है कि पुरानी बाइक को खरीदने के बाद उसे कई चरणों के निरीक्षण और गुणवत्ता मानकों को पूरा करने के बाद ही बेचा जाएगा। कंपनी ग्राहकों को पुरानी बाइक के साथ भी नई बाइक के जैसा ही भरोसा दिलाएगी। सकेंड हैंड बाइकों को भी वारंटी और सर्विस के ऑफर लागू होंगे।

Triumph Start Selling Pre-Owned Bikes: ट्रायम्फ ने भारत में शुरू की सकेंड हैंड बाइकों की बिक्री, जानें

कंपनी ने बताया है कि पुरानी बाइक को बेचने का मकसद कम कीमत पर ट्रायम्फ की बाइकों को उपलब्ध करना है। कंपनी के अनुसार किफायती कीमत पर बाइक उपलब्ध होने के कारण अब कम बजट में भी ग्राहक ट्रायम्फ की बाइक खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं।

Triumph Start Selling Pre-Owned Bikes: ट्रायम्फ ने भारत में शुरू की सकेंड हैंड बाइकों की बिक्री, जानें

कंपनी सकेंड हैंड बाइक पर भी फाइनेंस विकल्प प्रदान कर रही है। बाइक खरीदने का अनुभव बेहतर बनाने के लिए कंपनी कॉन्टैक्टलेस डिलीवरी, कैशलेस भुगतान और होम डिलीवरी की सुविधा प्रदान कर रही है।

Triumph Start Selling Pre-Owned Bikes: ट्रायम्फ ने भारत में शुरू की सकेंड हैंड बाइकों की बिक्री, जानें

मौजूदा समय में ट्रायम्फ बाइक की बीएस6 रेंज में ट्रायम्फ मॉडर्न क्लासिक, एडवेंचर, रोडस्टर, राॅकेट 3आर और राॅकेट 3जीटी शामिल हैं। बता दें कि ट्रायम्फ राॅकेट 3आर और राॅकेट 3जीटी कंपनी की सबसे पॉवरफुल बाइकें हैं। ट्रायम्फ रॉकेट 3आर को भारत में 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) की कीमत पर उपलब्ध है।

Triumph Start Selling Pre-Owned Bikes: ट्रायम्फ ने भारत में शुरू की सकेंड हैंड बाइकों की बिक्री, जानें

ट्रायम्फ राकेट 3आर में 2500 सीसी का 3-सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो 165 बीएचपी पॉवर और 221 न्यूटन मीटर टॉर्क उत्पन्न करता है। यह दुनिया की पहली बाइक है जिसमे इतनी क्षमता का इंजन लगाया गया है। यह दुनिया की सबसे ज्यादा टॉर्क उत्पन्न करने वाली बाइक है।

Triumph Start Selling Pre-Owned Bikes: ट्रायम्फ ने भारत में शुरू की सकेंड हैंड बाइकों की बिक्री, जानें

अंतरराष्ट्रीय बाजार में ट्रायम्फ रॉकेट 3आर के दो मॉडल- रॉकेट 3आर और रॉकेट 3 जीटी को लॉन्च किया गया है लेकिन कंपनी ने भारत में केवल रॉकेट 3आर मॉडल को ही उतारा है। रॉकेट 3आर को दो रंग विकल्प कोरोसी रेड और फैंटम ब्लैक रंग विकल्प में उपलब्ध किया गया है।ट्रायम्फ रॉकेट 3आर सबसे ज्यादा पॉवर और टॉर्क देने वाली बाइक है। फिलहाल, भारत में बिकने वाली यह सबसे ताकतवर बाइक है। रॉकेट 3आर के मुकाबले में भारत में और कोई बाइक मौजूद नहीं है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Triumph start selling pre-owned bikes in India through dealerships. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, November 12, 2020, 15:49 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X