ट्रायम्फ राकेट 3आर बाइक की डिलीवरी हुई शुरू, इन शहरों में होगी उपलब्ध

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने भारत में अपनी फ्लैगशिप मोटरसाइकिल राकेट 3आर की डिलीवरी शुरू कर दी है। बता दें, ट्रायम्फ राकेट आर3 को दिसंबर 2019 में लॉन्च किया गया था, जिसके बाद से ही इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई थी।

ट्रायम्फ 3आर बाइक की डिलीवरी हुई शुरू, इन शहरों में होगी उपलब्ध

ट्रायम्फ राकेट 3आर को भारत में 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) की कीमत पर लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इस बाइक की डिलीवरी चरणबद्ध तरीके से करने की घोषणा की है।

ट्रायम्फ 3आर बाइक की डिलीवरी हुई शुरू, इन शहरों में होगी उपलब्ध

पहले चरण में आठ शहर - मुंबई, दिल्ली, पुणे, बैंगलोर, हैदराबाद, कोच्ची, अहमदाबाद और चंडीगढ़ में बाइक की डिलीवरी की जाएगी। कंपनी ने यह भी कहा है कि दुसरे चरण की डिलीवरी फरवरी के अंत में या मार्च के शुरुआती दिनों में शुरू की जा सकती है।

ट्रायम्फ 3आर बाइक की डिलीवरी हुई शुरू, इन शहरों में होगी उपलब्ध

ट्रायम्फ राकेट 3आर भारत में कंपनी की फ्लैगशिप बाइक है। ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया के जनरल मैनेजर ने कहा कि देश में ट्रायम्फ बाइक की मांग बढ़ रही है।

ट्रायम्फ 3आर बाइक की डिलीवरी हुई शुरू, इन शहरों में होगी उपलब्ध

राकेट 3आर बाइक की बुकिंग में ग्राहकों के उत्साह को देखकर पता लगाया जा सकता है कि देश में लोग ट्रायम्फ की बाइक को कितना पसंद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि राकेट 3आर की 40 यूनिट की बुकिंग कर ली गई है और जल्द ही इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी।

ट्रायम्फ 3आर बाइक की डिलीवरी हुई शुरू, इन शहरों में होगी उपलब्ध

ट्रायम्फ राकेट 3आर में 2500 सीसी का 3-सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो 165 बीएचपी पॉवर और 221 न्यूटन मीटर टॉर्क उत्पन्न करता है। यह दुनिया की पहली बाइक है जिसमे इतनी क्षमता का इंजन लगाया गया है। यह दुनिया की सबसे ज्यादा टॉर्क उत्पन्न करने वाली बाइक है।

ट्रायम्फ 3आर बाइक की डिलीवरी हुई शुरू, इन शहरों में होगी उपलब्ध

अंतरराष्ट्रीय बाजार में ट्रायम्फ राकेट 3आर के दो मॉडल- राकेट 3आर और राकेट 3 जीटी को लॉन्च किया गया है लेकिन कंपनी ने भारत में केवल राकेट 3आर मॉडल को ही उतारा है। राकेट 3आर को दो रंग विकल्प कोरोसी रेड और फैंटम ब्लैक रंग विकल्प में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

ट्रायम्फ 3आर बाइक की डिलीवरी हुई शुरू, इन शहरों में होगी उपलब्ध

फीचर्स की बात करें तो, इस बाइक में एलईडी हेडलैंप, टेललैंप, डीआरएल लाइट, टॉर्क असिस्ट क्लच, एडजस्टिबल फुट रेस्ट दिया गया है। इसके साथ ही कई नए उपकरण व फीचर्स भी दिए गए हैं।

ट्रायम्फ 3आर बाइक की डिलीवरी हुई शुरू, इन शहरों में होगी उपलब्ध

ट्रायम्फ राकेट 3आर सबसे ज्यादा पॉवर और टॉर्क देने वाली बाइक है। फिलहाल, भारत में बिकने वाली यह सबसे ताकतवर बाइक है। राकेट 3आर के मुकाबले में और कोई बाइक नहीं है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Triumph Rocket 3R delivery starts in India. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, January 21, 2020, 16:21 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X