Triumph Motorcycles Digital Configurator: ट्रायम्फ मोटरसाइकिल कस्टमाइजेशन के लिए लेकर आई डिजिटल कांफिगरेटर

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल अब अपने वेबसाईट पर बाइक के कस्टमाइजेशन के लिए डिजिटल कांफिगरेटर लेकर आई है, ताकि ग्राहकों को अपने बाइक को कस्टमाइज करने में आसानी हो। कंपनी की सभी कस्टमाइज 16 बाइक को कस्टमाइज किया जा सकता है। कंपनी अपने बाइक्स को कस्टमाइज करने के लिए कई एक्सेसरीज उपलब्ध करा रही है।

Triumph Motorcycles Digital Configurator: ट्रायम्फ मोटरसाइकिल कस्टमाइजेशन के लिए लेकर आई डिजिटल कांफिगरेटर

कंपनी भारतीय बाजार में मॉडर्न क्लासिक से लेकर एडवेंचर मोटरसाइकिल उपलब्ध करा रही है, इसमें राकेट 3आर व राकेट 3जीटी जैसी बाइक भी शामिल है। कुछ बाइक में तो राइडर की सुविधा के लिए 180 एक्सेसरीज का विकल्प उपलब्ध करा रही है।

Triumph Motorcycles Digital Configurator: ट्रायम्फ मोटरसाइकिल कस्टमाइजेशन के लिए लेकर आई डिजिटल कांफिगरेटर

कंपनी की इस नए कांफिगरेटर में बाइक को 180 डिग्री व्यू में देखा जा सकता है, जहां बाइक को रियल टाइम बदलते हुए व एक्सेसरीज की कीमत तथा कुल कीमत को देखा जा सकता है ताकि कोई भी अतिरिक्त एक्सेसरीज के साथ खर्च की जानकारी ग्राहक को मिल जाये।

Triumph Motorcycles Digital Configurator: ट्रायम्फ मोटरसाइकिल कस्टमाइजेशन के लिए लेकर आई डिजिटल कांफिगरेटर

इन एक्सेसरीज रेंज में लगेज, कम्फर्ट, इलेक्ट्रिकल से परफोर्मेंस, स्टाइलिंग व प्रोटेक्शन आदि शामिल है। वहीं ग्राहक आर्डर देने से पहले कलर विकल्प का चुनाव कर सकते हैं। कंपनी इसके साथ ही बाइक के अनुसार कई विभिन्न किट्स भी उपलब्ध कराने वाली है,जिसमें ग्राहकों को पूरी किट खरीदने की छूट मिलेगी।

Triumph Motorcycles Digital Configurator: ट्रायम्फ मोटरसाइकिल कस्टमाइजेशन के लिए लेकर आई डिजिटल कांफिगरेटर

एक बार कस्टमाइजेशन पूरी तरह हो जाने के बाद, ग्राहक अपने कस्टमाइजेशन को सेव कर सकते हैं और इसके बाद डीलर को एक्सक्यूशन के लिए भेज सकते हैं। इसके बाद कस्टमाइज बाइक की डिलीवरी ली जा सकती है, जो पूरे प्रोसेस को आसान बना देती है।

Triumph Motorcycles Digital Configurator: ट्रायम्फ मोटरसाइकिल कस्टमाइजेशन के लिए लेकर आई डिजिटल कांफिगरेटर

कई कंपनियों ने वाहन बिक्री के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म शुरू कर दिया है और अब कस्टमाइजेशन के लिए भी प्लेटफॉर्म लाना शुरू कर दिया है, खासकर प्रीमियम वाहन कंपनियां इस तरह के प्लेटफॉर्म लेकर आ रही है ताकि इस कोरोना के दौरान बाइक खरीदी व कस्टमाइजेशन प्रोसेस आसान हो।

Triumph Motorcycles Digital Configurator: ट्रायम्फ मोटरसाइकिल कस्टमाइजेशन के लिए लेकर आई डिजिटल कांफिगरेटर

हाल ही में कंपनी ने सेकंड हैंड बाइक की खरीद-बिक्री शुरू की है। कंपनी के डीलरशिप पर नई बाइकों के साथ पुराने बाइक भी बेचे जाएंगे। कंपनी ने भरोसा दिलाया है कि पुराने बाइकों पर भी ग्राहकों को नई बाइक के जैसा अनुभव प्रदान किया जाएगा।

Triumph Motorcycles Digital Configurator: ट्रायम्फ मोटरसाइकिल कस्टमाइजेशन के लिए लेकर आई डिजिटल कांफिगरेटर

ट्रायम्फ का कहना है कि पुरानी बाइक को खरीदने के बाद उसे कई चरणों के निरीक्षण और गुणवत्ता मानकों को पूरा करने के बाद ही बेचा जाएगा। कंपनी ग्राहकों को पुरानी बाइक के साथ भी नई बाइक के जैसा ही भरोसा दिलाएगी। सकेंड हैंड बाइकों को भी वारंटी और सर्विस के ऑफर लागू होंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Triumph Motorcycles launches digital configurator for custom. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, December 8, 2020, 15:29 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X