Top Six 125cc Mileage Scooter: इन 125 सीसी स्कूटरों का माइलेज है इतना दमदार की भूल जाएंगे बाइक

जब ईंधन की बचत की बात आती है तो स्कूटर भी इस रेस में पीछे नहीं हैं। भारत में 100-125 सीसी की स्कूटर सबसे अधिक बिकती हैं। पहली बार स्कूटर खरीदने वाले लोग अक्सर स्कूटर की माइलेज को लेकर कंफ्यूज रहते हैं। उनके सामने सबसे अधिक माइलेज देने वाली स्कूटर को चुनने की बड़ी चुनौती होती है।

Top Six 125cc Mileage Scooter: इन 125 सीसी स्कूटरों का माइलेज है इतना दमदार की भूल जाएंगे बाइक

दरअसल, लोगों को स्कूटर की पॉवर के साथ माइलेज से समझौता करना पड़ता है। तो यहां हम आपके कंप्यूजन को दूर करेंगे और बताएंगे देश में बिकने वाली उन 125 सीसी स्कूटरों के बारे में जो सबसे अधिक माइलेज दे रही हैं-

Top Six 125cc Mileage Scooter: इन 125 सीसी स्कूटरों का माइलेज है इतना दमदार की भूल जाएंगे बाइक

1. यामाहा रेजेडआर 125

सबसे अधिक माइलेज देने वाली 125 सीसी स्कूटरों में सबसे ऊपर यामाहा रेजेडआर 125 है। यामाहा रेजेडआर में 125 सीसी का फ्यूल इंजेक्शन इंजन लगा है जो 66.23 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज निकल सकता है। इस स्कूटर का इंजन सेगमेंट में सबसे अधिक स्मूथ भी है। यह एक फन-टू-राइड स्कूटर है जिसे आप माइलेज की चिंता किये बगैर चला सकते हैं।

Top Six 125cc Mileage Scooter: इन 125 सीसी स्कूटरों का माइलेज है इतना दमदार की भूल जाएंगे बाइक

2. सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट

सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 सीसी की मैक्सी स्कूटर है जो दिखने के साथ माइलेज भी दमदार देती है। सुजुकी बर्गमन स्ट्रीट 55.88 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है जो 125 सीसी स्कूटर की रेंज में काफी आकर्षक है। इस स्कूटर को फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस किया गया है।

Top Six 125cc Mileage Scooter: इन 125 सीसी स्कूटरों का माइलेज है इतना दमदार की भूल जाएंगे बाइक

3. सुजुकी एक्सेस 125

सुजुकी एक्सेस 125 फीचर्स से भरपूर स्कूटर है। इस स्कूटर के बीएस6 मॉडल में फ्यूल इंजेक्शन इंजन, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, मल्टी-फंक्शन डिजिटल मीटर जैसे कई नए फीचर्स दिए गए है। यह स्कूटर 72,000 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। यह स्कूटर पॉवर के साथ माइलेज का एक परफेक्ट पैक है। सुजुकी एक्सेस प्रतिलीटर 52.45 किलोमीटर की माइलेज देती है।

Top Six 125cc Mileage Scooter: इन 125 सीसी स्कूटरों का माइलेज है इतना दमदार की भूल जाएंगे बाइक

4. टीवीएस एनटॉर्क 125

टीवीएस एनटॉर्क 125 एक पॉवरफुल स्कूटर है जिसमे स्टाइल का भी बेहतर कॉम्बिनेशन दिया गया है। यह स्कूटर अपने आकर्षक स्पोर्टी लुक के लिए फेमस है। माइलेज की बात करें तो, टीवीएस एनटॉर्क 51.54 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज दे सकती है। यह स्कूटर 9.1 बीएचपी पॉवर और 10.5 न्यूटन मीटर टॉर्क के साथ सेगमेंट में सबसे पॉवरफुल स्कूटर है।

Top Six 125cc Mileage Scooter: इन 125 सीसी स्कूटरों का माइलेज है इतना दमदार की भूल जाएंगे बाइक

5. अप्रीलिया स्टॉर्म

अप्रीलिया स्टॉर्म अन्य 125 सीसी स्कूटर के अन्य स्कूटरों के मुकाबले थोड़ी अधिक महंगी है, लेकिन यह स्कूटर पॉवर और माइलेज के मामले में काफी आगे है। अप्रीलिया स्टॉर्म के बीएस6 मॉडल में बेहतर माइलेज के लिए फ्यूल इंजेक्शन दिया गया है जिससे यह 50.08 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज देती है।

Top Six 125cc Mileage Scooter: इन 125 सीसी स्कूटरों का माइलेज है इतना दमदार की भूल जाएंगे बाइक

6. वेस्पा रेसिंग 125

वेस्पा ने भारत में स्कूटर बाजार में एक बार फिर कदम रखा है। इस बार वेस्पा अपने रेट्रो लुक स्कूटर के साथ आई है। यह स्कूटर बाजार में बिकने वाली सबसे महंगी 125 सीसी स्कूटर है ,वेस्पा रेसिंग 125 1.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। यह स्कूटर 47.75 किलोमीटर की मिलगे देती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top six 125cc mileage scooter Yamaha RayZR, TVS Ntorq, Suzuki Access, Suzuki Burgman Street. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, November 28, 2020, 20:01 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X