Top-5 Best-Selling Bikes In India In FY 2020: हीरो स्प्लेंडर प्लस ने बिक्री में सभी बाइकों को पछाड़ा

कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन के बाद अब ऑटोमोटिव इंडस्ट्री धीरे-धीरे अपनी सामान्य स्थिति में आ रही है। सभी कंपनियों के अपने वाहनों की बिक्री शुरू कर दी है। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मेन्युफेक्चरर्स (एसआईएएम) ने वित्तीय वर्ष 2020 के लिए दो-पहिया वाहनों की बिक्री के आंकड़ें जारी किए हैं। यहां हम आपको टॉप 5 सेलिंग बाइक्स के बारे में बता रहे हैं।

Top-5 Best-Selling Bikes In India In FY 2020: हीरो स्प्लेंडर प्लस ने बिक्री में सभी बाइकों को पछाड़ा

1. हीरो स्प्लेंडर प्लस

देश की सबसे बड़ी दो-पहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की हीरो स्प्लेंडर प्लस ने सभी बाइकों को बिक्री के मामले में पीछे छोड़ दिया है। इस वित्तीय वर्ष (अप्रैल 2019-मार्च 2020) में कंपनी ने इस मोटरसाइकिल की 20,63,148 यूनिट बेची हैं।

Top-5 Best-Selling Bikes In India In FY 2020: हीरो स्प्लेंडर प्लस ने बिक्री में सभी बाइकों को पछाड़ा

वैसे देखा जाए तो पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले इस वित्तीय वर्ष में इस बाइक की बिक्री में 31.1 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। पिछले वर्ष के मुकाबले इस साल इसके 9,42,470 यूनिट कम बिके हैं। इस कम्यूटर बाइक की कीमत 60,350 - 63,810 रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Top-5 Best-Selling Bikes In India In FY 2020: हीरो स्प्लेंडर प्लस ने बिक्री में सभी बाइकों को पछाड़ा

2. हीरो एचएफ डीलक्स

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी हीरो मोटोकॉर्प की ही बाइक हीरो एचएफ डीलक्स ने अपनी जगह बनाई है। हीरो स्प्लेंडर प्लस के बाद इस बाइक की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है। कंपनी ने इस वित्तीय वर्ष इस बाइक की 20,50,974 यूनिट की बिक्री की है। हालांकि पिछले साल से इसकी बिक्री में 5.43% की कमी आई है।

Top-5 Best-Selling Bikes In India In FY 2020: हीरो स्प्लेंडर प्लस ने बिक्री में सभी बाइकों को पछाड़ा

3. होंडा सीबी शाइन

होंडा मोटरसाइकिल इंडिया की इस बाइक ने लिस्ट में तीसरी जगह पाई है। होंडा ने इस वित्तीय वर्ष इस बाइक की 9,48,384 यूनिट की बिक्री की है। हालांकि पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले इसकी बिक्री में भी 4.23% की गिरावट आई है। पिछले इसके 9,90,315 यूनिट बेचे गए थे।

Top-5 Best-Selling Bikes In India In FY 2020: हीरो स्प्लेंडर प्लस ने बिक्री में सभी बाइकों को पछाड़ा

4. हीरो ग्लैमर

इस लिस्ट में हीरो मोटोकॉर्प की ही बाइक हीरो ग्लैमर ने चौथी जगह हासिल की है। कंपनी ने इस वित्तीय वर्ष इस बाइक की कुल 6,02,623 यूनिट की बिक्री की है। इसकी बिक्री में भी पिछले साल के मुकाबले 20.19% प्रतिशत की कमी आई है। पिछले साल कंपनी ने इसके 7,55,027 यूनिट बेचे थे।

Top-5 Best-Selling Bikes In India In FY 2020: हीरो स्प्लेंडर प्लस ने बिक्री में सभी बाइकों को पछाड़ा

5. बजाज प्लेटिना

लिस्ट में पांचवां स्थान बजाज ऑटो की छोटी बाइक बजाज प्लेटिना ने ली है। कंपनी ने इस वित्तीय वर्ष इस बाइक की कुल 5,78,237 यूनिट की बिक्री की है। पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले इस साल इसकी बिक्री में 7.74% की गिरावट दर्ज की गई है। पिछले साल कंपनी ने इसकी 6,26,781 यूनिट की बिक्री की थी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top Selling Bikes India FY2020 Hero Splendor Plus Registers Highest Sales Report, Read in Hindi.
Story first published: Monday, June 29, 2020, 15:28 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X