Top Bike Launches Of 2020: ऑटो स्टोरीज 2020: इस साल भारत में लॉन्च हुई यह बाइक्स

भारत में पिछले साल कई नए बाइक मॉडल उतारे गये हैं जिन्होंने भारत में धमाल मचाया है। आज हम ऐसे ही टॉप 7 मॉडल की लिस्ट लेकर लाये हैं जिन्होंने बाजार में तहलका मचा दिया है और नए सेगमेंट में मांग भी पैदा की है। इसमें रॉयल एनफील्ड की मिटिओर 350, केटीएम 390 एडवेंचर, होंडा होर्नेट 2.0 जैसे मॉडल शामिल है।

Top Bike Launches Of 2020: ऑटो स्टोरीज 2020: इस साल भारत में लॉन्च हुई यह बाइक्स

आइये जानते हैं इनके बारें में:

1. हीरो एक्सट्रीम 160आर

हीरो एक्सट्रीम 160आर को भारतीय बाजार में जून में लाया गया है और इसे ग्राहकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। हीरो एक्सट्रीम 160आर अपने सेगमेंट में सबसे सस्ती बाइक है, इसकी कीमत 99,950 रुपये रखी गयी है। यह भारतीय बाजार में बजाज पल्सर एनएस160, टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी व होंडा होर्नेट 2.0 को टक्कर देती है।

Top Bike Launches Of 2020: ऑटो स्टोरीज 2020: इस साल भारत में लॉन्च हुई यह बाइक्स

2. होंडा हॉर्नेट 2.0

होंडा मोटरसाइकिल ने भारत में नई हॉर्नेट 2.0 को अगस्त में लॉन्च किया था, इसे 1.26 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लाया गया है। होंडा हॉर्नेट 2.0 के साथ ही कंपनी 180 - 200 सीसी सेगमेंट में भी प्रवेश कर लिया है। होंडा हॉर्नेट 2.0 को नया दमदार, स्पोर्टी वा आधुनिक लुक दिया गया है। यह बजाज पल्सर एनएस200 तथा टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी को टक्कर देती है।

Top Bike Launches Of 2020: ऑटो स्टोरीज 2020: इस साल भारत में लॉन्च हुई यह बाइक्स

3. केटीएम एडवेंचर 250

केटीएम एडवेंचर 250 को भारत में नवंबर में लॉन्च किया गया है, इसे 2.49 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है। केटीएम एडवेंचर 250 अपने से बड़ी मॉडल एडवेंचर 390 से प्रेरित है, इसका इंजन ड्यूक 250 से लिया गया है। केटीएम एडवेंचर 250 एक छोटी एडवेंचर बाइक है जो रॉयल एनफील्ड हिमालयन व बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस के बीच की जगह को भरने वाली है।

Top Bike Launches Of 2020: ऑटो स्टोरीज 2020: इस साल भारत में लॉन्च हुई यह बाइक्स

4. रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350

रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 को भारत में पिछले महीने लॉन्च किया गया है, इसे 1.75 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है। रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 को नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, इसे तीन वैरिएंट फायरबाल, स्टेलर, सुपरनोवा में लाया गया है। इस बाइक में कई नई चीजें जैसे ट्रिपर नेविगेशन, नया इंजन, यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दिया गया है।

Top Bike Launches Of 2020: ऑटो स्टोरीज 2020: इस साल भारत में लॉन्च हुई यह बाइक्स

5. हस्कवरना विटपिलेन 250 व स्वार्टपिलेन 250

हस्कवरना ने विटपिलेन 250 और स्वार्टपिलेन 250 को फरवरी में लॉन्च किया गया है, इन दोनों बाइक को 1.80 लाख रुपये की (एक्स-शोरूम) कीमत पर लाया गया है। इन दोनों बाइक को कई पार्ट्स केटीएम ड्यूक 250 से लिए गए हैं और इनकी बिक्री केटीएम शोरूम के माध्यम से की जा रही है। इनकी बिक्री ठीक चल रही है, कुछ समय पहले ही कंपनी ने इनकी कीमतें बढ़ाई है।

Top Bike Launches Of 2020: ऑटो स्टोरीज 2020: इस साल भारत में लॉन्च हुई यह बाइक्स

6. केटीएम एडवेंचर 390

केटीएम एडवेंचर 390 को 2.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है, इसमें 373.2 सीसी का लिक्विड-कूल्ड डीओएचसी सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है। इसमें टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल जिसमें ब्लूटूथ और नेविगेशन भी दिया है। सुरक्षा के लिए इस बाइक में एबीएस और कॉर्नर-सेंसटिंव ट्रैक्शन कंट्रोल भी दिया गया है।

Top Bike Launches Of 2020: ऑटो स्टोरीज 2020: इस साल भारत में लॉन्च हुई यह बाइक्स

7. होंडा हाईनेस सीबी 350

होंडा हाईनेस सीबी 350 को अक्टूबर में 1.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर लाया गया है। इस बाइक दो वैरिएंट- डीएलएक्स और डीएलएक्स प्रो में उतारा गया है। होंडा हाईनेस सीबी 350 के माध्यम से कंपनी ने इस नए सेगमेंट में प्रवेश किया है और इसे ग्राहकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top Bike Launches Of 2020: Royal Enfield Meteor 350, KTM 390 Adventure. Read in Hindi.
Story first published: Friday, December 18, 2020, 12:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X