Top Bike News Of The Week: टॉप बाइक न्यूज: अप्रीलिया एसएक्सआर 160 लॉन्च, एथर 450एक्स अपडेट

इस हफ्ते कई कंपनियों ने कीमत वृद्धि की जानकारी दी है, इसके साथ ही नए स्कूटर लॉन्च किये गये हैं, वहीं एथर एनर्जी ने नया अपडेट जारी किया गया है और क्रीडन इलेक्ट्रिक बाइक डिलीवरी शुरू की गयी है। साथ ही होंडा शाइन ने बिक्री का एक नया आकड़ा पार किया है।

Top Bike News Of The Week: टॉप बाइक न्यूज: अप्रीलिया एसएक्सआर 160 लॉन्च, कावासाकी प्राइस हाइक, एथर 450एक्स अपडेट

1. होंडा शाइन सेल्स माइलस्टोन

होंडा शाइन 125 सीसी मोटरसाइकिल को साल 2006 में लाया गया था, लॉन्च के बाद से अब तक 90 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। लॉन्च के बाद 54 महीनों में कंपनी ने इसकी 10 लाख से ज्यादा यूनिट बेच दी थीं। साल 2013 तक देश में बेची जाने वाली हर तीसरी 125 सीसी बाइक एक होंडा शाइन थी। इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यहां क्लिक करें

Top Bike News Of The Week: टॉप बाइक न्यूज: अप्रीलिया एसएक्सआर 160 लॉन्च, कावासाकी प्राइस हाइक, एथर 450एक्स अपडेट

2. अप्रीलिया एसएक्सआर 160 लॉन्च

पियाजियो इंडिया ने भारतीय बाजार के लिए अपनी मैक्सी स्कूटर अप्रिलिया एसएक्सआर 160 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्कूटर को 1,25,997 रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर उतारा है। इसके अलावा कंपनी ने इस स्कूटर की बुकिंग भी शुरू कर दी है।

Top Bike News Of The Week: टॉप बाइक न्यूज: अप्रीलिया एसएक्सआर 160 लॉन्च, कावासाकी प्राइस हाइक, एथर 450एक्स अपडेट

अप्रीलिया एसएक्सआर 160 को कंपनी की वेबसाइट से 5,000 रुपये की अग्रिम राशि के साथ बुक किया जा सकता है। हाल ही में सामने आई जानकारी के अनुसार कंपनी ने इस स्कूटर को डीलरशिप तक पहुंचाना शूरू कर दिया है। इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यहां क्लिक करें

Top Bike News Of The Week: टॉप बाइक न्यूज: अप्रीलिया एसएक्सआर 160 लॉन्च, कावासाकी प्राइस हाइक, एथर 450एक्स अपडेट

3. कावासाकी प्राइस हाइक

कावासाकी इंडिया ने भारतीय बाजार के लिए अपने पोर्टफोलियो में शामिल कुछ चुनिंदा बाइक्स की कीमत में इजाफा करने का फैसला किया है। बता दें कि कंपनी द्वारा लागू की गई ये सभी कीमतें आने वाली 1 जनवरी 2021 से लागू हो जाएंगी। इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यहां क्लिक करें

Top Bike News Of The Week: टॉप बाइक न्यूज: अप्रीलिया एसएक्सआर 160 लॉन्च, कावासाकी प्राइस हाइक, एथर 450एक्स अपडेट

4. एथर 450एक्स अपडेट

एथर ने इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाजार में ला दिया है, कंपनी के स्कूटर को बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है। कुछ समय पहले ही कंपनी ने एथर 450एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर को लाया है और इसे शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है, अब कंपनी ने अपने एप्प के लिए नया अपडेट जारी कर दिया है।

Top Bike News Of The Week: टॉप बाइक न्यूज: अप्रीलिया एसएक्सआर 160 लॉन्च, कावासाकी प्राइस हाइक, एथर 450एक्स अपडेट

अब एथर एनर्जी ने अपने एप्प के एंड्राइड व आईओएस के लिए नया अपडेट ला दिया है, इसमें कई बग फिक्स व परफॉर्मेंस इम्प्रूवमेंट मिलने वाली है, यह अपडेट 450एक्स व 450 प्लस ओनर के लिए है। इसमें से एक फिक्स यह है कि एप्प में कलर व नाम सही से डिस्प्ले होगा। इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यहां क्लिक करें

Top Bike News Of The Week: टॉप बाइक न्यूज: अप्रीलिया एसएक्सआर 160 लॉन्च, कावासाकी प्राइस हाइक, एथर 450एक्स अपडेट

5. क्रीडन इलेक्ट्रिक बाइक डिलीवरी

वन इलेक्ट्रिक क्रीडन इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी शुरू करने की घोषणा कर दी है, इसकी डिलीवरी हैदराबाद व बैंगलोर में शुरू की गयी है। इसके बाद अगले महीने तमिल नाडु व केरल में डिलीवरी शुरू की जायेगी और उसके बाद महाराष्ट्र व दिल्ली-एनसीआर में इस इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी की जायेगी। इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यहां क्लिक करें

Top Bike News Of The Week: टॉप बाइक न्यूज: अप्रीलिया एसएक्सआर 160 लॉन्च, कावासाकी प्राइस हाइक, एथर 450एक्स अपडेट

क्रीडन इलेक्ट्रिक बाइक को 1.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लाया गया है जिसे मेट्रो शहरों में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। इन शहरों में बाइक की प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी गई है, जिसके लिए ग्राहक को कोई भी डिपाजिट रकम जमा करने की जरूरत नहीं है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top Bike News Of The Week: Aprilia SXR160 Launch, Kawasaki Price Hike. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, December 26, 2020, 21:22 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X