Top Adventure Bikes Launched In 2020: ऑटो स्टोरीज 2020: इस साल इन एडवेंचर बाइक्स ने मचाया धमाल

वैसे तो 2020 दोपहिया बाजार के लिए अच्छा साल नहीं रहा है लेकिन एडवेंचर की चाह रखने वालों के लिए यह साल बेहतरीन रहा है, भारतीय बाजार में इस साल कई नए एडवेंचर मॉडल लॉन्च किये गये हैं। इसमें केटीएम की एडवेंचर मॉडल, बीएमडब्ल्यू जी310 जीएस, ट्रायम्फ टाइगर 900, डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 950 एस शामिल है।

आइये जानते हैं इनके बारें में:

Top Adventure Bikes Launched In 2020: ऑटो स्टोरीज 2020: इस साल इन एडवेंचर बाइक्स ने मचाया धमाल

1. केटीएम एडवेंचर 390

केटीएम एडवेंचर 390 को 2.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है, इसमें 373.2 सीसी का लिक्विड-कूल्ड डीओएचसी सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है। इसमें टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल जिसमें ब्लूटूथ और नेविगेशन भी दिया है। सुरक्षा के लिए इस बाइक में एबीएस और कॉर्नर-सेंसटिंव ट्रैक्शन कंट्रोल भी दिया गया है।

Top Adventure Bikes Launched In 2020: ऑटो स्टोरीज 2020: इस साल इन एडवेंचर बाइक्स ने मचाया धमाल

2. बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस

बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस को 2.85 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर उतारा गया है। इसमें कंपनी ने नई एलईडी हेडलाइट का इस्तेमाल किया है। इंजन की बात करें तो इसमें 313 सीसी, सिंगल सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, लिक्विड कूल्ड इंजन इस्तेमाल किया गया है, 33.1 बीएचपी की पॉवर और 28 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

Top Adventure Bikes Launched In 2020: ऑटो स्टोरीज 2020: इस साल इन एडवेंचर बाइक्स ने मचाया धमाल

इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल चैनल-एबीएस और अन्य फीचर्स दिए गए हैं। सस्पेंसन के लिए आगे अप-साइड डाउन फोक्स और पीछे मोनो शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए इन दोनों ही बाइक्स में आगे और पीछे डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है।

Top Adventure Bikes Launched In 2020: ऑटो स्टोरीज 2020: इस साल इन एडवेंचर बाइक्स ने मचाया धमाल

3. ट्रायम्फ टाइगर 900

ट्रायम्फ टाइगर 900 को भारत में 13.70 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर लाया गया है। ट्रायम्फ टाइगर 900 को जीटी, रैली व रैली प्रो वैरिएंट में लाया गया है, ट्रायम्फ टाइगर 900 पहले से पतली, अच्छे से पैक तथा राइडर अर्गोनोमिक्स में भी बदलाव किया गया है। इसमें नया कोर्नारिंग एबीएस, बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर, ट्रैक्शन कंट्रोल, राइडिंग मोड आदि दिया गया है।

Top Adventure Bikes Launched In 2020: ऑटो स्टोरीज 2020: इस साल इन एडवेंचर बाइक्स ने मचाया धमाल

इस बाइक में बेहतर लो-एंड ग्रंट देने के लिए फायरिंग आर्डर में बदलाव किया गया है। कनेक्टिविटी सिस्टम की वजह से टर्न बाई टर्न नेविगेशन, गो प्रो कंट्रोल, फोन कॉल व म्यूजिक ऑपरेशन आदि दिया गया है, यह सब स्विच क्यूब की मदद से नियंत्रित किया जा सकता है।

Top Adventure Bikes Launched In 2020: ऑटो स्टोरीज 2020: इस साल इन एडवेंचर बाइक्स ने मचाया धमाल

4. रॉयल एनफील्ड हिमालयन बीएस6

रॉयल एनफील्ड हिमालयन को बीएस6 अवतार में इस साल लाया गया है। बीएस6 अवतार में स्विचेबल एबीएस भी दिया गया है यानि एबीएस सिस्टम को पिछले पहिये से अलग किया जा सकता है। इसके ब्रेकिंग सिस्टम को और भी बेहतर कर दिया गया है, कंपनी का दावा है कि इसके स्टॉपिंग डिस्टेंस में कमी आयी है। नए मॉडल में साइड स्टैंड को भी बेहतर किया गया है तथा इसमें हजार्ड स्विच लैंप भी जोड़ा गया है।

Top Adventure Bikes Launched In 2020: ऑटो स्टोरीज 2020: इस साल इन एडवेंचर बाइक्स ने मचाया धमाल

5. केटीएम एडवेंचर 250

केटीएम एडवेंचर 250 को भारत में नवंबर में लॉन्च किया गया है, इसे 2.49 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है। केटीएम एडवेंचर 250 अपने से बड़ी मॉडल एडवेंचर 390 से प्रेरित है, इसका इंजन ड्यूक 250 से लिया गया है। केटीएम एडवेंचर 250 एक छोटी एडवेंचर बाइक है जो रॉयल एनफील्ड हिमालयन व बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस के बीच की जगह को भरने वाली है।

Top Adventure Bikes Launched In 2020: ऑटो स्टोरीज 2020: इस साल इन एडवेंचर बाइक्स ने मचाया धमाल

स्पेशल मेंशन

6. 2020 होंडा अफ्रीका ट्विन

2020 होंडा अफ्रीका ट्विन को 15.35 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर उतारा गया है। इसे दो वैरिएंट एमटी व डीसीटी वैरिएंट में लाया गया है, नए मॉडल में या फ्रेम, नया बड़ा इंजन, नए इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स व नया सस्पेंसन दिया गया है। होंडा अफ्रीका ट्विन में क्रूज कंट्रोल स्टैंडर्ड रूप से दिया गया है, इसमें ट्यूबलेस व्हील, चार्जिंग सॉकेट, बड़ा स्किड प्लेट, अल्युमिनियम रैक व बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है।

Top Adventure Bikes Launched In 2020: ऑटो स्टोरीज 2020: इस साल इन एडवेंचर बाइक्स ने मचाया धमाल

7. डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 950 एस बीएस6

डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 950 एस का बीएस6 मॉडल 15.49 लाख रुपये, एक्स-शोरूम, इंडिया की कीमत पर उतारा गया है। इस बाइक में डुकाटी स्काईहुक सस्पेंशन ईवो (डीएसएस) सिस्टम, डुकाटी क्विक शिफ्ट अप एंड डाउन (डीक्यूएस) और डुकाटी कॉर्नरिंग लाइट्स (डीसीएल) के साथ फुल-एलईडी हेडलैम्प का इस्तेमाल किया गया है। इस बाइक में 5-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज़ कंट्रोल, हैंड्स-फ्री सिस्टम, 19-इंच फ्रंट व्हील, 840 मिमी सीट हाइट और बॉश कॉर्नरिंग एबीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top Adventure Bikes Launched In 2020. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, December 19, 2020, 15:47 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X