Top 5 Scooter Launches In 2020: इस साल इन 5 स्कूटरों को किया गया सबके अधिक पसंद, जानें

यह साल भारत में कई नई स्कूटरों का रहा। वाहन कंपनियों ने स्कूटरों की परिभाषा को बदल दिया है, बाजार में कई ऐसे स्कूटर उपलब्ध हैं जो बाइक के मुकाबले कम नहीं हैं। वहीं कुछ स्कूटरों की बिक्री बाइक से भी अधिक है। अब स्कूटरों में कई ऐसे फीचर्स दिए जाने लगे हैं जिसके कारण इनकी उपयोगिता बढ़ गई है और स्कूटर में भी बाइक चलाने का कॉन्फिडेंस मिलने लगा है।

Top 5 Scooter Launches In 2020: इस साल इन 5 स्कूटरों को किया गया सबके अधिक पसंद, जानें

आज हम बात करेंगे इस साल के दौरान लॉन्च हुई कुछ ऐसी स्कूटरों के बारे में जो इस साल बिक्री में तो टॉप पर रही हैं, साथ ही इनमे मिलने वाले फीचर्स ने बाइक को भी पीछे छोड़ दिया-

1. होंडा एक्टिवा 6जी

होंडा एक्टिवा देश की सबसे अधिक बिकने वाली स्कूटर है। यह स्कूटर 110 सीसी और 125 सीसी वैरिएंट में आती हैं। हर साल की तरह ही इस साल भी होंडा एक्टिवा की बिक्री टॉप पर रही। कंपनी ने इस साल 125 सीसी एक्टिवा के छठे जनरेशन मॉडल को लॉन्च किया। एक्टिवा 6जी की शुरूआती कीमत 67,515 रुपये है ,जबकि टॉप मॉडल की कीमत 70,515 रूपए (एक्स-शोरूम) है।

Top 5 Scooter Launches In 2020: इस साल इन 5 स्कूटरों को किया गया सबके अधिक पसंद, जानें

एक्टिवा 6जी इस साल की सबसे अधिक बिकने वाली 125 सीसी स्कूटर है। इस स्कूटर में फ्रंट टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन, एलईडी हेडलाइट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। एक्टिवा 6जी में मोबाइल चार्जर दिया जा रहा है और अंडर सीट स्टोरेज को भी बढ़ाया गया है। बीएस6 इंजन के साथ स्कूटर की माइलेज और पॉवर में भी इजाफा किया गया है।

Top 5 Scooter Launches In 2020: इस साल इन 5 स्कूटरों को किया गया सबके अधिक पसंद, जानें

इसी महीने होंडा एक्टिवा ने भारत में अपने 20 साल पूरे किये हैं। इस अवसर पर कंपनी ने एक्टिवा 6जी के एनिवर्सरी मॉडल को भी लॉन्च किया है। इस स्कूटर को बेहद आकर्षक गोल्डन ब्राउन पेंट में उतारा गया है। एक्टिवा 6जी एनिवर्सरी एडिशन के बारे में अधिक जानने के लिए यहां पढ़ें।

Top 5 Scooter Launches In 2020: इस साल इन 5 स्कूटरों को किया गया सबके अधिक पसंद, जानें

2. टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक

आईक्यूब इलेक्ट्रिक टीवीएस की पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर है। कंपनी बाइक सेगमेंट से अलग इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रोजेक्ट पर भी ध्यान दे रही है। भविष्य में इलेक्ट्रिक वाहनों की जरूरत को समझते हुए टीवीएस ने आईक्यूब स्कूटर को लॉन्च किया है। आने वाले समय में इलेक्ट्रिक स्कूटरों में प्रतिस्पर्धा बढ़ने वाली है। भारत में ओकिनावा, एथर, हीरो इलेक्ट्रिक जैसी कई अन्य कंपनियां हैं जो केवल इलेक्ट्रिक स्कूटरों का निर्माण कर रही है।

Top 5 Scooter Launches In 2020: इस साल इन 5 स्कूटरों को किया गया सबके अधिक पसंद, जानें

इसलिए मुकाबले में बने रहने के लिए टीवीएस ने ग्राहकों के सामने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर का विकल्प रखा है। टीवीएस आईक्यूब की कीमत 1.15 लाख रुपये (ऑन रोड, बैंगलोर) है। इस कीमत पर यह एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो बेहतर रेंज प्रदान करती है। यह स्कूटर फुल चार्ज पर 75 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। इसमें एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिस्क ब्रेक समेत कई नए फीचर्स दिए गए हैं।

Top 5 Scooter Launches In 2020: इस साल इन 5 स्कूटरों को किया गया सबके अधिक पसंद, जानें

3. बजाज चेतक इलेक्ट्रिक

बजाज पुराने स्कूटर ब्रांड चेतक को इलेक्ट्रिक स्कूटर में लॉन्च किया है। बजाज चेतक एक प्रीमियम रेट्रो स्टाइल इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यह दो वर्जन, प्रीमियम और अर्बन में उपलब्ध है। चेतक प्रीमियम की कीमत 1,21,52 रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि अर्बन की कीमत 1,06,445 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

Top 5 Scooter Launches In 2020: इस साल इन 5 स्कूटरों को किया गया सबके अधिक पसंद, जानें

4. एथर 450 एक्स

एथर 450 एक्स की महानगरों में काफी अच्छी पकड़ है। यह स्कूटर टीवीएस आई क्यूब और बजाज चेतक से अधिक बिक रही है। इसका कारण है इसका यूनिक डिजाइन, फीचर्स और रेंज। एथर देश में काफी तेजी से डीलरशिप नेटवर्क का विस्तार कर रही है। पिछले महीने एथर ने 16 नए डीलरशिप खोले हैं। एथर 450 स्कूटरों की बात करें तो कंपनी ने भारत में दो मॉडलों- एथर 450प्लस और एथर 450एक्स को लॉन्च किया है। दोनों ही स्कूटर पॉवर और परफॉरमेंस में लाजवाब है।

Top 5 Scooter Launches In 2020: इस साल इन 5 स्कूटरों को किया गया सबके अधिक पसंद, जानें

दोनों स्कूटरों में 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड मिलती है। एथर 450 स्कूटर 26 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करते हैं जो 350 सीसी की बाइक के बराबर है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 6.50 सेकंड में 0-60 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर लेती है। कंपनी अपने स्कूटरों की बैटरी पर 3 साल की अनलिमिटेड वारंटी देती है। कंपनी बताती है कि एक बैटरी 50,000 किलोमीटर तक बिना खराब हुए चल सकती है।

Top 5 Scooter Launches In 2020: इस साल इन 5 स्कूटरों को किया गया सबके अधिक पसंद, जानें

5. वेस्पा रेसिंग सिक्सटीज

बजाज चेतक के जैसे ही पियाजियो ने भी वेस्पा ब्रांड को पुनर्जीवित किया है। वेस्पा स्कूटरों को नए फीचर्स के साथ पुराना रेट्रो लुक दिया गया है। वेस्पा रेसिंग सिक्सटीज लिमिटेड एडिशन के तौर पर लॉन्च की गई है। वेस्पा रेसिंग सिस्टीज 125 सीसी वैरिएंट को 1.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा गया है। वहीं इसके 150 सीसी वैरिएंट की कीमत 1.32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

Top 5 Scooter Launches In 2020: इस साल इन 5 स्कूटरों को किया गया सबके अधिक पसंद, जानें

इस स्कूटर को कंपनी ने 60 के दशक के स्कूटरों जैसा लुक देने की कोशिश की है। वेस्पा रेसिंग सिक्सटीज एडिशन में एलईडी स्प्लिट हेडलाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिस्कब्रेक समेत कई नए फीचर्स मिलते हैं। पियाजियो वेस्पा कप इलेक्ट्रिक एडिशन में भी लॉन्च करने की योजना बना रही है। सूत्रों के अनुसार अगले साल इलेक्ट्रिक एडिशन भी लॉन्च कर दिया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top 5 scooter launches in India in 2020 Honda Activa TVS iqube, Bajaj Chetak and more. Read in Hindi.
Story first published: Friday, December 18, 2020, 15:02 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X