ये हैं भारत में मिलने वाले टॉप 5 ट्रेडिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कौन है लिस्ट में शामिल

भारत में लगभग सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर रुख कर रही है। इसी के चलते अब तक कुछ कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में लॉन्च कर दिए हैं। आज हम आपको भारत में मिलने वाले 5 सबसे अच्छे इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बारे में बताने जा रहे हैं।

ये हैं भारत में बिकने वाले टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कौन है लिस्ट में शामिल

1. बजाज चेतक इलेक्ट्रिक

बजाज ऑटो ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक को पिछले माह ही 1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है। इस स्कूटर में 3.8 किलोवॉट/4.1 किलोवॉट (कन्टिन्यूअस/पीक पॉवर) की इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है। यह ईको मोड पर 95 किलोमीटर और स्पोर्ट मोड में 85 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है।

ये हैं भारत में बिकने वाले टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कौन है लिस्ट में शामिल

2. एथर 450

एथर एनर्जी भारत की ही कंपनी है जो इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने पर ज्यादा ध्यान दे रही है। कंपनी ने एथर 450 को साल 2018 में लॉन्च किया था। इस स्कूटर में 2.4 किलो वॉट की मोटर लगी है। यह ईको मोड में 75 किलोमीटर और स्पोर्ट मोड में 55 किलोमीटर की रेंज देती है। इसकी कीमत 1.13 लाख रुपये (ऑन-रोड) है।

ये हैं भारत में बिकने वाले टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कौन है लिस्ट में शामिल

3. एथर 450एक्स

एथर एनर्जी की ही एथर 450एक्स को हाल ही में लॉन्च किया गया है। इस स्कूटर में 3.3 किलोवॉट/6 किलोवॉट (कन्टिन्यूअस/पीक पॉवर) की मोटर लगी है। यह मोटर 26 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करती है।

ये हैं भारत में बिकने वाले टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कौन है लिस्ट में शामिल

यह स्कूटर 0-40 की रफ्तार पर 3.3 सेकेंड में और 0-60 की रफ्तार पर 6.5 सेकेंड में पहुंच जाती है। कंपनी ने इसके प्लस वैरिएंट को 1.49 लाख और प्रो वैरिएंट को 1.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है।

ये हैं भारत में बिकने वाले टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कौन है लिस्ट में शामिल

4. टीवीएस आईक्यूब

टीवीएस ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब को जनवरी 2020 में लॉन्च किया था। यह टीवीएस की पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसमें 4.4 किलो वॉट की मोटर लगी है। इसमें टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।

ये हैं भारत में बिकने वाले टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कौन है लिस्ट में शामिल

कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 75 किलोमीटर की रेंज देती है और 0-40 किलोमीटर की रफ्तार 4.2 सेकेंड में हासिल कर लेती है। कंपनी ने इसे 1.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है।

ये हैं भारत में बिकने वाले टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कौन है लिस्ट में शामिल

5. हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा

हीरो ऑप्टिमा इस लिस्ट में सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है। कंपनी ने इस स्कूटर को पिछले साल 68,721 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया था। इसका स्टैंडर्ड वैरिएंट जहां 50 किलोमीटर की रेंज देता है, वहीं एक्सटेंड वैरिएंट की रेंज करीब 110 किलोमीटर की है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top 5 Electric Scooters in India here is the list, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X