Suzuki Vstrom 650 XT Teaser: सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650 एक्सटी के लॉन्च से पहले टीजर हुआ जारी

सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650 एक्सटी ने अपने सेगमेंट में एक अलग जगह बना ली है लेकिन पिछले कुछ समय से बाजार से गायब है, अभी तक इसे बीएस6 अवतार में नहीं लाया गया है। इसके पहले इसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाया जा चुका है और भारत में लाने की तैयारी चल रही है।

Suzuki Vstrom 650 XT Teaser: सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650 एक्सटी के लॉन्च से पहले टीजर हुआ जारी

सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650 एक्सटी को सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया गया था लेकिन महामारी की वजह से नहीं लाया जा सका। कुछ समय पहले ही ऑस्ट्रेलिया में इसे पेश किया गया था और अब भारत में लाये जाने से पहले इसका टीजर जारी कर दिया गया है।

Suzuki Vstrom 650 XT Teaser: सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650 एक्सटी के लॉन्च से पहले टीजर हुआ जारी

सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650 एक्सटी इंजन को यूरो 5 उत्सर्जन नियमों के आधार पर अपडेट किया गया है। इस बाइक को नए कलर विकल्प के साथ लाया जाना है। इसमें 645 सीसी इंजन लगाया गया है , जो कि 8,800 आरपीएम पर 70 बीएचपी की पॉवर और 6,500 आरपीएम पर 62 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है।

Suzuki Vstrom 650 XT Teaser: सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650 एक्सटी के लॉन्च से पहले टीजर हुआ जारी

इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स लगाया जाना है। इसके अतिरिक्त सुजुकी ने न्य लर्नर अप्रूव्ड वर्जन वी-स्ट्रॉम 650 एक्सटी उपलब्ध कराया गया है जिसके पॉवर को 47 बीएचपी का पॉवर तक रखा गया है, हालाँकि लर्नर अप्रूव्ड मोटरसाइकिल स्कीम को पूरा करने के बाद इसके आउटपुट को रिस्टोर किया जा सकता है।

Suzuki Vstrom 650 XT Teaser: सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650 एक्सटी के लॉन्च से पहले टीजर हुआ जारी

इसे तीन नए कलर विकल्प के साथ लाया जाना है। इसे नए सिल्वर शेड रंग के साथ लाया जाएगा जिसमें ब्लू हाईलाइट व् रिम्स दिए जायेंगे, इसके अलावा यह फुल ब्लैक शेड, समने रेड एलिमेंट व वाइट कलर शेड, गोल्डन रिम्स के साथ लाया जाएगा, यह राइडर के टेस्ट के हिसाब से भी उपलब्ध है।

Suzuki Vstrom 650 XT Teaser: सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650 एक्सटी के लॉन्च से पहले टीजर हुआ जारी

ऑफ रोड क्षमता के बारें में बात करें तो सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650 एक्सटी में स्विचेब्ल मल्टी मोड ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया जाएगा, जो फ्रंट व रियर व्हील के स्पीड को मोनिटर करते हुए इंजन आउटपुट को कंट्रोल करने वाली है, क्रैंक पोजीशन, थ्रोटल पोजीशन व गियर पोजीशन दिया जाएगा।

Suzuki Vstrom 650 XT Teaser: सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650 एक्सटी के लॉन्च से पहले टीजर हुआ जारी

इसमें सामने 310 किमी के ट्विन डिस्क ब्रेक, ट्विन पिस्टन कैलीपर्स के साथ व 260 मिमी के सिंगल डिस्क ब्रेक, सिंगल पिस्टन कैलीपर्स के साथ दिए जायेंगे, इसके साथ ही डुअल चैनल एबीएस दिया जाएगा। इसमें फिक्त्री फिटेड ब्रिजस्टोन बैटलकक्स एडवेंचर ए40 टायर दिया जाएगा।

Suzuki Vstrom 650 XT Teaser: सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650 एक्सटी के लॉन्च से पहले टीजर हुआ जारी

बता दें कि सुजुकी इंडिया ने इस साल अप्रैल में सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650 एक्सटी बीएस6 का टीजर जारी किया था। मिडिल-वेट एडवेंचर बाइक को घरेलू बाजार में पहले ही पेश किया जाना था। यह बाइक भारतीय बाजार में कावासाकी वर्सेस 650 को टक्कर देने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Suzuki Vstrom 650 XT BS6 Teased Ahead of Launch. Read in Hindi.
Story first published: Monday, November 23, 2020, 10:22 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X