Suzuki Saluto 125 Details: सुजुकी सैल्यूटो 125 रेट्रो स्कूटर है बेहद शानदार, जानें क्या है खास

दोपहिया वाहन निर्माण निर्माता सुजुकी ने ताइवान में अपने नए 125 cc स्कूटर सैल्यूटो को लॉन्च किया है। इस स्कूटर को ताइपेई शहर में ऑटो एक्सपो 2019 के दौरान पेश किया गया था। सुजुकी सैल्यूटो का डिजाइन भारत में बिकने वाली सुजुकी की प्रसिद्ध स्कूटर एक्सेस 125 से प्रेरित है। हालांकि सुजुकी एक्सेस एक मॉडर्न स्कूटर है लेकिन सैल्यूटो को इससे प्रेरित रेट्रो डिजाइन दिया गया है।

Suzuki Saluto 125 Details: सुजुकी सैल्यूटो 125 रेट्रो स्कूटर है बेहद शानदार, जानें क्या है खास

पहली नजर में सुजुकी सैल्यूटो वेस्पा और लैंब्रेटा की पुरानी विंटेज स्कूटर जैसी दिखती है। बता दें की सुजुकी एक्सेस का डिजाइन भी काफी हद तक रेट्रो स्कूटर के मिलता जुलता है।

Suzuki Saluto 125 Details: सुजुकी सैल्यूटो 125 रेट्रो स्कूटर है बेहद शानदार, जानें क्या है खास

सुजुकी सैल्यूटो 125 की बात करें तो इसमें क्रोम का काफी इस्तेमाल किया गया है। स्कूटर में हर जगह क्रोम की लाइनिंग अथवा फिनिशिंग देखी जा सकती है। इसके फ्रंट एप्रन से लेकर, हेडलैंप, रियर व्यू मिरर, स्पीडोमीटर, साइड पैनल और टेल लाइट में क्रोम फिनिश दिया गया है।

Suzuki Saluto 125 Details: सुजुकी सैल्यूटो 125 रेट्रो स्कूटर है बेहद शानदार, जानें क्या है खास

सैल्यूटो 125 में फुल एलईडी हेडलाइट और U आकर में एलईडी टेललाइट दिया गया है। स्कूटर के सामने के इंडिकेटर में एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट भी लगाया गया है जो रात में इसकी विजिबिलिटी बढ़ता है।

Suzuki Saluto 125 Details: सुजुकी सैल्यूटो 125 रेट्रो स्कूटर है बेहद शानदार, जानें क्या है खास

यह स्कूटर दिखने में काफी क्लीन और कॉम्पैक्ट है। इंजन की बात करें तो सुजुकी सैल्यूटो में 125 cc का सिंगल सिलेंडर एयरकूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगाया गया है जो सुजुकी एक्सेस 125 से लिया गया है, लेकिन यह इंजन 9.4 bhp पॉवर उत्पन्न करता है जो सुजुकी एक्सेस के मुकाबले 0.7 bhp अधिक है। जबकि दोनों ही स्कूटरों 10 Nm का टॉर्क उत्पन्न करते हैं।

Suzuki Saluto 125 Details: सुजुकी सैल्यूटो 125 रेट्रो स्कूटर है बेहद शानदार, जानें क्या है खास

सैल्यूटो 125 में आगे डिस्क ब्रेक के साथ टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन जबकि पीछे ड्रम ब्रेक के साथ मोनो शॉक अब्जार्बर लगाया गया है। स्कूटर में 10-इंच के अलॉय व्हील लगाए गए हैं। अलॉय व्हील में ब्लैक मैट फिनिश पेंट किया गया है।

Suzuki Saluto 125 Details: सुजुकी सैल्यूटो 125 रेट्रो स्कूटर है बेहद शानदार, जानें क्या है खास

फीचर्स की बात करें तो सैल्यूटो 125 में कीलेस इग्निशन मिलता है। इसके अलावा एक्सटर्नल फ्यूल कैप, मल्टी फंक्शन इग्निशन स्लॉट, हैजर्ड लाइट, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इस स्कूटर में फ्यूल टैंक फ्लोर बोर्ड के अंदर दिया गया है जिससे स्कूटर की सीट के नीचे सामान जगह बनाई गई है।

Suzuki Saluto 125 Details: सुजुकी सैल्यूटो 125 रेट्रो स्कूटर है बेहद शानदार, जानें क्या है खास

सुजुकी सैल्यूटो 125 को 78,000 ताइवानी युआन में लॉन्च किया गया है। भारतीय मुद्रा के आधार पर इस स्कूटर की कीमत करि 2 लाख रुपये होती है। वहीं सुजुकी एक्सेस 125 की बात करें तो सामान इंजन और फीचर्स के साथ इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 68,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Suzuki Saluti 125 cc scooter launched in Taiwan based on Access 125 cc scooter details. Read in Hindi.
Story first published: Monday, June 29, 2020, 12:29 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X