Suzuki Motorcycle Sales November 2020: सुजुकी ने बीते माह बेचे 64,224 वाहन, देखें आंकड़े

जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी मोटर ने नवंबर 2020 में भारत में हुई अपनी बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। कंपनी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार सुजुकी मोटर ने कुल 64,224 वाहनों की बिक्री है, जिसमें से घरेलू बाजार में कंपनी ने 57,429 दोपहिया वाहनों की बिक्री की है।

Suzuki Motorcycle Sales November 2020: सुजुकी ने बीते माह बेचे 64,224 वाहन, देखें आंकड़े

सुजुकी मोटर द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कंपनी ने नवंबर 2020 में 6,795 यूनिट वाहनों को निर्यात किया है। कंपनी की बिक्री के बारे में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, कोइचिरो हिराओ ने जानकारी दी है।

Suzuki Motorcycle Sales November 2020: सुजुकी ने बीते माह बेचे 64,224 वाहन, देखें आंकड़े

उन्होंने कहा कि "नवंबर 2020 में हमने लगातार सुधार की मांग के कारण 64,224 यूनिट्स बेची हैं। हमारे नेटवर्क से खुदरा बिक्री पिछले साल के मुकाबले सुजुकी ब्रांडेड टू-व्हीलर्स के लिए खुदरा मांग में लगातार बढ़ोत्तरी हुई है। हम धीरे-धीरे कोविड-19 महामारी के प्रभाव से बाहर आ रहे हैं।

Suzuki Motorcycle Sales November 2020: सुजुकी ने बीते माह बेचे 64,224 वाहन, देखें आंकड़े

आपको बता दें कि हाल ही में सुजुकी ने अपनी नई वी-स्ट्रॉम 650एक्सटी के बीएस6 वैरिएंट को लॉन्च किया है। कंपनी ने इस बाइक को 8.84 लाख रूपये की कीमत पर बाजार में उतारा है। कंपनी ने इसे बीएस6 अपडेट के साथ नए कलर ऑप्शन में पेश किया है।

Suzuki Motorcycle Sales November 2020: सुजुकी ने बीते माह बेचे 64,224 वाहन, देखें आंकड़े

सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650एक्सटी के इन दो नए कलर ऑप्शन्स में चैम्पियन यलो नंबर 2 व पर्ल ग्लेशियर वाइट शामिल है। आपको बता दें कि नई सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650एक्सटीको इसके पुराने मॉडल के मुकाबले 1.4 लाख रुपये ज्यादा कीमत पर उतारा गया है।

Suzuki Motorcycle Sales November 2020: सुजुकी ने बीते माह बेचे 64,224 वाहन, देखें आंकड़े

सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650एक्सटी में 645 सीसी इंजन लगाया गया है , जो कि 8,800 आरपीएम पर 69.7 बीएचपी की पॉवर और 6,500 आरपीएम पर 62 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है। इसमें छह स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। आसानी से स्टार्ट करने के लिए सुजुकी ईजी स्टार्ट सिस्टम दिया गया है।

Suzuki Motorcycle Sales November 2020: सुजुकी ने बीते माह बेचे 64,224 वाहन, देखें आंकड़े

इस एडवेंचर टूअरर में इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे थ्री मोड ट्रैक्शन कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम आदि दिया गया है। इस बाइक में राइडर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर व स्विचगियर की मदद से ट्रेक्शन कंट्रोल के कई लेवल में बदलाव कर सकते हैं, जो राइडिंग के दौरान बेहद मददगार होता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Suzuki Motorcycle November Sales 64,224 Units Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, December 2, 2020, 11:29 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X