Park For Freedom Campaign: सुजुकी मोटरसाइकिल ने की 'पार्क फॉर फ्रीडम' अभियान की शुरुआत

भारत में कोरोना से मुकाबला कर रहे कोरोना वारियर्स को सम्मान देने के लिए सुजुकी मोटरसाइकिल एंड स्कूटर लिमिटेड स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 'पार्क फॉर फ्रीडम' कैंपेन की शुरुआत की है। इस कैंपेन के तहत सुजुकी मोटरसाइकिल लोगों से अपील कर रही है कि कोरोना संक्रमण को हराने के लिए 15 अगस्त के दिन अनावश्यक घर से बहार नहीं निकलें।

Park For Freedom Campaign: सुजुकी मोटरसाइकिल ने की पार्क फॉर फ्रीडम अभियान की शुरुआत

कंपनी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है जिसमे लोगों से अपील की जा रही है कि वे 15 अगस्त के दिन अनावश्यक घर से बहार नहीं निकल कर कोरोना संक्रमण को रोकने में मदद करें। बता दें कि सुजुकी मोटरसाइकिल अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत देश भर की पुलिस चौकियों को सुजुकी की बाइक उपलब्ध करा रही है।

Park For Freedom Campaign: सुजुकी मोटरसाइकिल ने की पार्क फॉर फ्रीडम अभियान की शुरुआत

कंपनी ने महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, आँध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश में पुलिस कर्मियों के बीच सुजुकी जिक्सर 250 बाइक का वितरण किया है। सुजुकी मोटरसाइकिल ने जुलाई 2020 की बिक्री रिपोर्ट जारी कर दी है। कंपनी ने बताय है कि पिछले महीने के मुकाबले जुलाई 2020 में 37 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। कंपनी ने जुलाई 2020 में 34,412 दोपहिया वाहनों की बिक्री की है।

कंपनी वाहनों के उत्पादन, बिक्री अथवा सप्लाई चेन में सुधार लाने में कामयाब हो रही है। कोरोना वायरस के प्रति एहतियात बरतते हुए सभी सरकारी दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है। उत्पादन संयंत्रों में भी कंपनी संक्रमण से बचने के लिए सभी तरह के सुरक्षा उपाय अपनाए जा रहे हैं।

Park For Freedom Campaign: सुजुकी मोटरसाइकिल ने की पार्क फॉर फ्रीडम अभियान की शुरुआत

बता दें ही सुजुकी मोटरसाइकिल ने हाल ही में गुरुग्राम प्लांट से 50 लाखवें यूनिट का उत्पादन किया है। बीएस6 मानकों के लागू होने के बाद कंपनी ने अपने सभी बीएस6 बाइक व स्कूटरों की कीमत में बढ़ोतरी की है। यह बढ़ोतरी 4-10 हजार रुपये के बीच की गई है।

Park For Freedom Campaign: सुजुकी मोटरसाइकिल ने की पार्क फॉर फ्रीडम अभियान की शुरुआत

सुजुकी ने जिक्सर 150, जिक्सर 250, बर्गमन स्ट्रीट, एक्सेस 125 और इंट्रूडर 150 के बीएस6 मॉडलों की कीमत में इजाफा किया है। बीएस6 वाहनों में अधिक लागत के कारण यह इजाफा किया गया है।

Park For Freedom Campaign: सुजुकी मोटरसाइकिल ने की पार्क फॉर फ्रीडम अभियान की शुरुआत

हाल ही में कंपनी ने इंट्रूडर के 250 cc मॉडल का पेटेंट फाइल किया है। इस बाइक के पेटेंट तस्वीरें इंटरनेट पर जारी की गई थीं। कंपनी ने इंट्रूडर 250 के निर्माण तथा लॉन्च की तारीख घोषित नहीं की है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Suzuki Motorcycle launched Park For Freedom campaign details. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, August 13, 2020, 11:52 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X