Suzuki Rolled Out 50 Millionth Vehicle: सुजुकी ने गुरुग्राम प्लांट में किया 50 लाख वाहनों का उत्पादन

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने हाल ही में अपने गुरूग्राम प्लांट से 50 लाखवें वाहन को बाहर निकाला है। यह कंपनी के लिए भारत में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। आपको बता दें कंपनी ने 50 लाखवें वाहन के तौर पर सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 का उत्पादन किया है।

Suzuki Rolled Out 50 Millionth Vehicle: सुजुकी ने गुरुग्राम प्लांट में किया 50 लाख वाहनों का उत्पादन

यह बाइक मोटो जीपी कलर में में निकाली गई है। आपको बता दें कि सुजुकी मोटरसाइकिल, सुजुकी मोटर कंपनी, जापान का ही हिस्सा है। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने फरवरी 2006 में भारत में अपना ऑपरेशन शुरू किया था।

Suzuki Rolled Out 50 Millionth Vehicle: सुजुकी ने गुरुग्राम प्लांट में किया 50 लाख वाहनों का उत्पादन

तब से अब तक 50 लाख वाहनों का उत्पादन करने के लिए कंपनी को करीब 14 सालों समय लगा है। मौजूदा समय में कंपनी के पोर्टफोलियो में बाइक और स्कूटरों की डीसेंट रेंज मौजूद है, जो कि 125 सीसी, क्वाटर लीटर इंजन से शुरू होती है।

MOST READ: रेनॉल्ट ने पेश किया ‘वैलकम बैक सर्विस कैम्प', मिल रही भारी छूटMOST READ: रेनॉल्ट ने पेश किया ‘वैलकम बैक सर्विस कैम्प', मिल रही भारी छूट

Suzuki Rolled Out 50 Millionth Vehicle: सुजुकी ने गुरुग्राम प्लांट में किया 50 लाख वाहनों का उत्पादन

इसके अलावा कंपनी के पोर्टफोलियो में लेजिट लीटर-क्लास स्पोर्ट्स बाइक्स भी शामिल हैं। कंपनी की इस उपलब्धि के बारे में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर, कोईचीरो हिराओ ने जानकारी दी है।

Suzuki Rolled Out 50 Millionth Vehicle: सुजुकी ने गुरुग्राम प्लांट में किया 50 लाख वाहनों का उत्पादन

इस बारे में उन्होंने बताया कि "इस साल सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने अपनी 100वीं सालगिरह मनाई है। अब हमने भारत में अपने 50 लाखवें दो-पहिया वाहन का उत्पादन करके एक नई उपलब्धि हासिल की है। हमने यह उपलब्धि अपने ग्राहकों के भरोसे और प्यार के बल पर हासिल की है।"

MOST READ: होंडा के बीएस4 अनयूज्ड वाहनों पर मिल रहा भारी डिस्काउंटMOST READ: होंडा के बीएस4 अनयूज्ड वाहनों पर मिल रहा भारी डिस्काउंट

Suzuki Rolled Out 50 Millionth Vehicle: सुजुकी ने गुरुग्राम प्लांट में किया 50 लाख वाहनों का उत्पादन

उन्होंने कहा कि "हम इस सफलता और उपलब्धि का श्रेय अपने सभी ग्राहकों, सभी डीलरशिप पार्टनर और अपने सभी कर्मचारियों को देना चाहता हूं, जिनकी वजह से भारत में हमारा सफर काफी सफल रहा है और हम इस 50 लाख दो-पहिया वाहन उत्पादन की उपलब्धि को हासिल कर पाए हैं।"

Suzuki Rolled Out 50 Millionth Vehicle: सुजुकी ने गुरुग्राम प्लांट में किया 50 लाख वाहनों का उत्पादन

आपको बता दें कि सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने वित्तीय वर्ष 2019-20 में वित्तीय वर्ष 2018-19 के मुकाबले 5.7 प्रतिशत ज्यादा बिक्री रिकॉर्ड की थी। मौजूदा समय में सुजुकी मोटरसाइकिल के पूरे देश में 530 से भी ज्यादा डीजरशिप मौजूद हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Suzuki Motorcycle India Rolled Out 50 Millionth Vehicle From Gurugram Plant Details, Read in Hindi.
Story first published: Monday, July 13, 2020, 17:58 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X