Mumbai Police Gets 10 Suzuki Gixxer: मुंबई पुलिस के बेड़े में शामिल हुईं 10 सुजुकी जिक्सर एसएफ 250

मुंबई पुलिस के बेड़े में 10 नई सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 मोटरसाइकिल शामिल हो चुकी हैं। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने मुंबई पुलिस को 250 सीसी की यह बाइक सौंपी है। इन मोटरसाइकिल की मदद से पुलिस को पेट्रोलिंग करने में काफी मदद मिलेगी।

Mumbai Police Gets 10 Suzuki Gixxer: मुंबई पुलिस के बेड़े में शामिल हुईं 10 सुजुकी जिक्सर एसएफ 250

आपको बता दें कि कंपनी ने पहले भी कुछ दो-पहिया वाहनों को सूरत और विजयवाड़ा पुलिस को दिया था। इन मोटरसाइकिल को कस्टमाइज करके पुलिस पेट्रोलिंग ऑफिसर्स के अनुसार बनाया गया है। इसके रंग की बात करें तो इसके सबसे अलग व्हाइट कलर स्कीम दी गई है।

Mumbai Police Gets 10 Suzuki Gixxer: मुंबई पुलिस के बेड़े में शामिल हुईं 10 सुजुकी जिक्सर एसएफ 250

बता दें कि व्हाइट कलर स्कीम जिक्सर के सामान्य मॉडलों में नहीं दी जाती है। इसके साथ ही साइड डिकेल्स को लगाया गया है, जिस पर लाल रंग में ‘POLICE' लिखा हुआ है और फ्यूल टैंक के नीचे की ओर है। मोटरसाइकिल के अगले हिस्से में नए ब्लू और रेड बीकन्स को दोनों ओर लगाया गया है।

MOST READ: सुरेश रैना करोड़ो की कार धोकर कर रहे लॉकडाउन में टाइमपास, देखें नया वीडियोMOST READ: सुरेश रैना करोड़ो की कार धोकर कर रहे लॉकडाउन में टाइमपास, देखें नया वीडियो

Mumbai Police Gets 10 Suzuki Gixxer: मुंबई पुलिस के बेड़े में शामिल हुईं 10 सुजुकी जिक्सर एसएफ 250

इसके अलावा इसमें नई उठी हुई दो-भाग में विभाजित विंडस्क्रीन को लगाया गया है, जिससे पुलिस ऑफिसर्स को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान होती है। इस विंडस्क्रीन के ऊपरी हिस्से पर ब्लैक और व्हाइट कलर में ‘POLICE' लिखा हुआ है।

Mumbai Police Gets 10 Suzuki Gixxer: मुंबई पुलिस के बेड़े में शामिल हुईं 10 सुजुकी जिक्सर एसएफ 250

इसके पिछले हिस्से की बात करें तो इस मोटरसाइकिल में दो सामान्य स्टोरेज बॉक्स को दोनों तरफ लगाया गया है। इन स्टोरेज बॉक्स में जरूरत का सामान रखा जा सकता है और कंपनी ने इन्हें भी ब्लैक और व्हाइट कलर स्कीम रखा है।

MOST READ: हीरो मोटोकाॅर्प करेगी 10 करोड़ टू-व्हीलर का उत्पादनMOST READ: हीरो मोटोकाॅर्प करेगी 10 करोड़ टू-व्हीलर का उत्पादन

Mumbai Police Gets 10 Suzuki Gixxer: मुंबई पुलिस के बेड़े में शामिल हुईं 10 सुजुकी जिक्सर एसएफ 250

सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 मोटरसाइकिल के बारे में बात करें तो इस बाइक में 249 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, ऑयल इंटरकूलर इंजन इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 9,300 आरपीएम पर 26.4 बीएचपी की पॉवर और 7,300 आरपीएम पर 22.2 न्यूटन मीटर कार टॉर्क प्रदान करता है।

Mumbai Police Gets 10 Suzuki Gixxer: मुंबई पुलिस के बेड़े में शामिल हुईं 10 सुजुकी जिक्सर एसएफ 250

बाइक में स्टाइलिश डुअल एग्जॉस्ट मफलर, गोल्ड रंग के इंजन कवर, क्लिप ऑन हैंडलबार तथा एलईडी हेडलैम्प्स व एलईडी टेललाइट यूनिट दिया गया है। बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है। यह बाइक ट्यूबलेस टायर, डिस्कब्रेक और एबीएस फीचर के साथ आती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Suzuki Motorcycle Handed 10 Gixxer Bikes To Mumbai Police Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, July 22, 2020, 10:12 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X