New Suzuki Intruder 250 Patent Images: सुजुकी इंट्रूडर 250 की पेटेंट की तस्वीरें हुई लीक, यहां देखें

सुजुकी मोटरसाइकिल एक नई बाइक पर काम कर रही है। हाल ही में सुजुकी इंट्रूडर जैसी दिखने वाली बाइक की पेटेंट तस्वीरें लीक हुई हैं जिसमे बाइक के डायग्राम को दिखाया गया है। बताया जाता है कि यह बाइक इंट्रूडर 250 cc हो सकती है जिसमे जिक्सर का 250 cc इंजन लगाया जा सकता है। पेटेंट तस्वीरों में बाइक के साइलेंसर की भी डिटेल तस्वीर दिखाई गई है जिसमे ड्यूल एग्जॉस्ट दिख रहा है।

New Suzuki Intruder 250 Patent Images: सुजुकी इंट्रूडर 250 की पेटेंट की तस्वीरें हुई लीक, यहां देखें

बताया जाता है कि सुजुकी इंट्रूडर में 249 cc का आयल कूल्ड इंजन लगाया जाएगा जो 26 bhp पॉवर और 22.2 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है। बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया जाएगा। सुजुकी इस बाइक में भी अपने आयल कूलिंग सिस्टम (एसओसीएस) का उपयोग करेगी जिससे बाइक ज्यादा पॉवर के साथ बेहतर माइलेज भी देगी। इस 250 cc इंजन का इस्तेमाल जिक्सर 250 में किया जा रहा है।

New Suzuki Intruder 250 Patent Images: सुजुकी इंट्रूडर 250 की पेटेंट की तस्वीरें हुई लीक, यहां देखें

फिलहाल, सुजुकी इंट्रूडर का मौजूदा मॉडल 150 cc में उपलब्ध है। यह बाइक बीएस6 इंजन के साथ आती है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.20 लाख रुपये है। इंट्रूडर 250 की बात करें तो इसमें एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललैंप, फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ड्यूल चैनल एबीएस जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। बाइक में कई फीचर्स इंट्रूडर 150 के मिल सकते हैं।

MOST READ: Hero Motocorp Launches eShop Sales Platform: हीरो ने लाॅन्च किया ईशॉप ऑनलाइन सेल्स प्लेटफॉर्मMOST READ: Hero Motocorp Launches eShop Sales Platform: हीरो ने लाॅन्च किया ईशॉप ऑनलाइन सेल्स प्लेटफॉर्म

New Suzuki Intruder 250 Patent Images: सुजुकी इंट्रूडर 250 की पेटेंट की तस्वीरें हुई लीक, यहां देखें

कंपनी ने इंट्रूडर 250 के निर्माण तथा लॉन्च की तारीख घोषित नहीं की है। बताया जाता है कि यह बाइक भारत में ही बनेगी और बहार के देशों में भी यहीं से निर्यात की जाएगी।

New Suzuki Intruder 250 Patent Images: सुजुकी इंट्रूडर 250 की पेटेंट की तस्वीरें हुई लीक, यहां देखें

इंट्रूडर 150 को भारत में 2017 में लॉन्च किया गया था। हालांकि, यह बाइक अपने डिजाइन के कारण ज्यादा पसंद नहीं की जा रही है। सुजुकी इंट्रूडर 150 के मुकाबले में बजाज की क्रूजर बाइक अवेंजर स्ट्रीट 150 बाजार में उपलब्ध है।

MOST READ: BS6 Bajaj Avenger Street 160 Prices Hike: बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 बीएस6 हुई महंगी, जाने कितनीMOST READ: BS6 Bajaj Avenger Street 160 Prices Hike: बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 बीएस6 हुई महंगी, जाने कितनी

New Suzuki Intruder 250 Patent Images: सुजुकी इंट्रूडर 250 की पेटेंट की तस्वीरें हुई लीक, यहां देखें

वहीं सुजुकी इंट्रूडर 250 की बात करें तो बजाज अवेंजर 220 इसे कड़ी टक्कर दे सकती है। बजाज अवेंजर सीरीज देश में सबसे अधिक बिकने वाली क्रूजर बाइक है। सुजुकी ने मई में जिक्सर 250 cc रेंज की बाइक को बीएस6 में उतारा है।

New Suzuki Intruder 250 Patent Images: सुजुकी इंट्रूडर 250 की पेटेंट की तस्वीरें हुई लीक, यहां देखें

कुछ दिन पहले ही सुजुकी ने सुजुकी ने एक इलेक्ट्रिक स्कूटर का भी पेटेंट करवाया है, इसकी भी तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हुई हैं। कंपनी ने बताया है कि 2021 में वह इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Suzuki Intruder 250 patent images surface online India launch possible. Read in Hindi.
Story first published: Monday, June 8, 2020, 16:06 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X