सुजुकी लेकर आई ब्लूटूथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एक्सेस 125 व बर्गमैन स्ट्रीट में

सुजुकी मोटरसाइकिल (SUZUKI MOTORCYCLE) ने भारत में ब्लूटूथ कनेक्टेड सिस्टम ला दिया है, कंपनी ने अपने ब्लूटूथ कनेक्टेड सिस्टम को ब्लूटूथ कनेक्टेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ला दिया है। यह कंपनी की पहली कनेक्टेड तकनीक है जो इन स्कूटर के साथ ला दिया गया है।

Suzuki Introduce Bluetooth Connected Instrument Cluster: सुजुकी लेकर आई ब्लूटूथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एक्सेस 125 व बर्गमैन स्ट्रीट में

सुजुकी एक्सेस 125 व बर्गमैन स्ट्रीट को क्रमशः 77,700 रुपये तथा 84,600 रुपये की कीमत पर लाया गया है। इसके साथ ही एक्सेस डिस्क अलॉय व्हील की कीमत 78,600 रुपये रखी गयी है। यह कंपनी की पहली स्कूटर्स है जिन्हें इन नई तकनीक के साथ लाया गया है।

Suzuki Introduce Bluetooth Connected Instrument Cluster: सुजुकी लेकर आई ब्लूटूथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एक्सेस 125 व बर्गमैन स्ट्रीट में

सुजुकी मोटरसाइकिल के इस नई तकनीक के साथ स्कूटर्स को कंपनी के मोबाइल एप्प के साथ कनेक्ट किया जा सकता है, इसमें टर्न बाई टर्न नेविगेशन, कॉल, एसएमएस तथा व्हाट्सएप्प अलर्ट, ईटीए अपडेट, ओवर स्पीड वार्निंग, मिस कॉल अलर्ट व कॉलर आईडी तथा फोन बैटरी लेवल डिस्प्ले दिखाता है।

Suzuki Introduce Bluetooth Connected Instrument Cluster: सुजुकी लेकर आई ब्लूटूथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एक्सेस 125 व बर्गमैन स्ट्रीट में

इसके डिजिटल डिस्प्ले में यह सभी जानकारी देखी जा सकती है। इसके राइड कनेक्ट एप्प से स्मार्टफोन को कनेक्ट किया जा सकता है। बतातें चले कि इससे पहले ब्लूटूथ सिस्टम एनटार्क में दिया गया था लेकिन यह डिस्प्ले नए डिजाईन के साथ आता है।

Suzuki Introduce Bluetooth Connected Instrument Cluster: सुजुकी लेकर आई ब्लूटूथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एक्सेस 125 व बर्गमैन स्ट्रीट में

माना जा रहा है कि सुजुकी इस नई कनेक्टेड सिस्टम को जिक्सर रेंज में ला सकती है, आने वाले महीनों में इसे देखा जा सकता है। कंपनी ने हाल ही में बर्गमैन स्ट्रीट 125 स्कूटर को एक नए रंग विकल्प ब्लू में उपलब्ध करा दिया है, कंपनी ने इसे पर्ल सुजुकी मीडियम ब्लू नाम दिया है, इसे 79,700 रुपये (एक्स शोरूम) में लाया गया है।

Suzuki Introduce Bluetooth Connected Instrument Cluster: सुजुकी लेकर आई ब्लूटूथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एक्सेस 125 व बर्गमैन स्ट्रीट में

इसके साथ ही सुजुकी ने अपने डोरस्टेप प्रोग्राम की जानकारी दी है जिसके तहत कंपनी ग्राहकों को घर जाकर बाइक की डिलीवरी कर रही है। कंपनी अब न्यू नार्मल की वजह से ग्राहकों से जुड़ने के लिए कई नए तरीके से काम कर रही है।

Suzuki Introduce Bluetooth Connected Instrument Cluster: सुजुकी लेकर आई ब्लूटूथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एक्सेस 125 व बर्गमैन स्ट्रीट में

इस महामारी की वजह से अब लोग पुराने वाहन को ओर मुड़ने लगे हैं ऐसे में कंपनी अपने प्री-ओन्ड वाहन प्रोग्राम का विस्तार कर रही है। कंपनी ने इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इसे सिर्फ दिल्ली के एक डीलरशिप में लाया था। यह अपने तीसरे फेज में हैं।

Suzuki Introduce Bluetooth Connected Instrument Cluster: सुजुकी लेकर आई ब्लूटूथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एक्सेस 125 व बर्गमैन स्ट्रीट में

फेज 2 में 2019 में इसे पांच और शहर में लाया गया था, अब कंपनी तीसरे फेज में 2020 में कई और नए शहरों में लाया जाएगा। कंपनी जल्द ही एक और बाइक इंट्रूडर 250 को लाने वाली है, इसके बारें में जल्द ही जानकारी आ सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Suzuki Introduce Bluetooth Instrument Cluster. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, October 7, 2020, 12:20 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X