Suzuki V-Strom 160 Patent Images: सुजुकी वी-स्ट्रोम 160 एडवेंचर की पेटेंट तस्वीरें आईं सामने

बाइक निर्माता कंपनी सुजुकी ने चीन में हाओजु को अपना साझेदार बनाया है। इसके बाद हाल ही में सुजुकी की एंट्री-लेवल एडवेंचर टूर बाइक की पेटेंट तस्वीरें इंटरनेट पर सामने आई हैं। इन पेटेंट तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इस बाइक को कंपनी लोकप्रिय वी-स्ट्रोम रेंज जैसा लुक दिया गया है।

Suzuki V-Strom 160 Patent Images: सुजुकी वी-स्ट्रोम 160 एडवेंचर की पेटेंट तस्वीरें आईं सामने

पेटेंट तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इस बाइक में भी वी-स्ट्रोम रेंज में दी जाने वाली सिग्नेचर चोंच जैसी दी गई है, वहीं हेडलैम्प एंगुलर शेप में रखा गया है। इस बाइक के बॉडी पैनल को थोड़ा शार्प रखा गया है, हालांकि इसकी वजह से इसका डिजाइन ड्रामैटिक नहीं लगता है।

Suzuki V-Strom 160 Patent Images: सुजुकी वी-स्ट्रोम 160 एडवेंचर की पेटेंट तस्वीरें आईं सामने

इस बाइक में सिंगल पीस सीट लगाई गई है, जिसमें पिलियन के लिए एक स्टेप स्ट्रक्चर दिया गया है और फ्रंट व रियर में शॉर्ट फेंडर के साथ सिंगल पीस ग्रैब रेल को भी देखा जा सकता है। इस पेटेंट तस्वीर में देखा जा सकता है कि इसमें टॉल हैंडलबार सेटअप दिया गया है।

Suzuki V-Strom 160 Patent Images: सुजुकी वी-स्ट्रोम 160 एडवेंचर की पेटेंट तस्वीरें आईं सामने

इसके अलावा इस बाइक के अन्य हाईलाइट्स की बात करें तो इसमें टेल विंडब्लास्ट प्रोटेक्टर, शील्ड एग्जॉस्ट मफलर, एग्रेसिव फ्यूल टैंक, एलॉय व्हील, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इस बाइक में ऑफ-चैनल एबीएस सिस्टम दिया जा सकता है।

Suzuki V-Strom 160 Patent Images: सुजुकी वी-स्ट्रोम 160 एडवेंचर की पेटेंट तस्वीरें आईं सामने

इसके अलावा लंबी दूरी की यात्रा के लिए टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन, स्लीक एलईडी टेल लैंप और टर्न सिग्नल भी दिए जा सकते हैं। जानकारी के अनुसार इस बाइक में हाओजू डीआर160एस के इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Suzuki V-Strom 160 Patent Images: सुजुकी वी-स्ट्रोम 160 एडवेंचर की पेटेंट तस्वीरें आईं सामने

यह 160 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो कि 15 बीएचपी की पॉवर और 14 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। कंपनी इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियर बॉक्स का इस्तेमाल कर सकती है। हालांकि इस बाइक में ऑफ-रोड स्थितियों के लिए बेहतर गियर रेशियो दिया जा सकता है।

Suzuki V-Strom 160 Patent Images: सुजुकी वी-स्ट्रोम 160 एडवेंचर की पेटेंट तस्वीरें आईं सामने

बता दें कि हाओजु 160 एडवेंचर बाइक सिर्फ चीनी बाजार में ही बेची जा रही है, आने वाले कुछ समय में सुजुकी इस बाइक को एंट्री-लेवल वी-स्ट्रोम के तौर पर एशियाई बाजारों में पेश कर सकती है। बता दें कि इन दिनों एडवेंचर बाइक भारत में काफी लोकप्रिय होती जा रही हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Suzuki Entry Level V-Strom Adventure Bike Patent Images Revealed Details, Read in Hindi.
Story first published: Saturday, September 19, 2020, 17:45 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X