सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट बीएस6 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 77,900 से शुरू

सुजुकी ने अपने मैक्सी स्कूटर बर्गमैन स्ट्रीट के बीएस6 वैरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया है। हालांकि, इस स्कूटर में बीएस6 अपडेट के अलावा और कोई बदलाव नहीं किया गया है।

सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट बीएस6 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 77,900 से शुरू

स्कूटर में बीएस6 इंजन लगाया गया है जिसके साथ अब फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी को भी जोड़ा गया है। इसके अलावा स्कूटर में अब इंजन किल स्विच भी लगाया गया है।

सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट बीएस6 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 77,900 से शुरू

नए बर्गमैन स्ट्रीट को 77,900 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है। स्कूटर में मामूली बदलाव के बावजूद कीमत में 7,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है।

सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट बीएस6 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 77,900 से शुरू

बीएस6 में अपग्रेड के बाद स्कूटर के टॉर्क आउटपुट में मामूली गिरावट भी देखने को मिला है। नए बर्गमैन स्ट्रीट में 125सीसी का बीएस6 इंजन दिया गया है जो 8.7 बीएचपी पॉवर और 10 एनएम टॉर्क उत्पन्न करता है।

सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट बीएस6 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 77,900 से शुरू

सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट एक यूरोपियन स्कूटर के तर्ज पर डिजाइन किया गया है। यह आम स्कूटरों से अधिक प्रीमियम दिखती है। स्कूटर के फ्रंट और रियर में क्रोम फिनिशिंग दी गई है।

सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट बीएस6 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 77,900 से शुरू

बर्गमैन स्ट्रीट डिजाइन के मामले में अन्य भारतीय स्कूटरों से बिल्कुल अलग है। स्कूटर के बॉडी में ही विंड स्क्रीन और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगाया गया है जिससे यह काफी प्रीमियम अपील देती है।

सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट बीएस6 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 77,900 से शुरू

इसके अलावा इस स्कूटर की सीट काफी लंबी और चौड़ी है जो लंबे सफर को आरामदायक बनाती है। बीएस6 में अपग्रेड के बाद इंजन पहले से ज्यादा रिफायन है।

सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट बीएस6 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 77,900 से शुरू

बर्गमैन स्ट्रीट बीएस6 में नए एलईडी हेडलाइट, टेललैंप और एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट मिलते हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो यह स्कूटर सीबीएस ब्रेकिंग तकनीक से लैस है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Suzuki Burgman Street125 BS6 model launched in India at Rs 77900. Read in Hindi.
Story first published: Monday, February 17, 2020, 15:44 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X