Suzuki Burgman Street 125 Blue: सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 अब ब्लू रंग में हुई उपलब्ध, जानें कीमत

सुजुकी मोटरसाइकिल (SUZUKI MOTORCYCLE) ने बर्गमैन स्ट्रीट 125 स्कूटर को एक नए रंग विकल्प ब्लू में उपलब्ध करा दिया है, कंपनी ने इसे पर्ल सुजुकी मीडियम ब्लू नाम दिया है। अन्य रंग विकल्प की तरह ही बर्गमैन स्ट्रीट 125 ब्लू की कीमत 79,700 रुपये (एक्स शोरूम) रखी गयी है।

Suzuki Burgman Street 125 Blue: सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 अब ब्लू रंग में हुई उपलब्ध, जानें कीमत

सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 अपनी प्रैक्टिकैलिटी व स्टाइलिंग के लिए जानी जाती है जो कि अपने सेगमेंट में सबसे बड़ी स्कूटर में से एक है। इसके सामने को स्पोर्टी डिजाईन दिया गया है, इसके साथ ही बड़ा विंडस्क्रीन दिया गया है, साथ ही इसके पीछे की डिजाईन को लंबा रखा गया है।

Suzuki Burgman Street 125 Blue: सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 अब ब्लू रंग में हुई उपलब्ध, जानें कीमत

सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट में कंपनी ने 124 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलेंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है। जो कि स्कूटर को 8.6 बीएचपी की पॉवर और 10.2 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है। इस साल फरवरी में ही इसे बीएस6 अवतार में लाया गया था।

MOST READ: महिंद्रा इन्वेडर को इस तरह से किया मॉडिफाई, दिख रही है खतरनाकMOST READ: महिंद्रा इन्वेडर को इस तरह से किया मॉडिफाई, दिख रही है खतरनाक

Suzuki Burgman Street 125 Blue: सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 अब ब्लू रंग में हुई उपलब्ध, जानें कीमत

इसके इंजन में सुजुकी ईको परफोर्मेंस तकनीक भी दी गयी है। बीएस6 अपडेट की वजह से यह 2 किलोग्राम अधिक वजनी हो गयी है तथा इसका वजन 110 किलोग्राम हो गया है। स्कूटर के फ्रंट और रियर में क्रोम फिनिशिंग दी गई है। बर्गमैन स्ट्रीट बीएस6 में नए एलईडी हेडलाइट, टेललैंप और एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट मिलते हैं।

Suzuki Burgman Street 125 Blue: सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 अब ब्लू रंग में हुई उपलब्ध, जानें कीमत

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो यह स्कूटर सीबीएस ब्रेकिंग तकनीक से लैस है। सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट125 के 2020 अवतार में इंजन स्टार्ट स्टॉप स्विच व ईजी स्टार्ट सिस्टम दिया गया है। इस स्कूटर की सीट काफी लंबी और चौड़ी है जो लंबे सफर को आरामदायक बनाती है।

MOST READ: ट्रैक्टर के पीछे के पहिये बड़े क्यों होते हैं, जानेंMOST READ: ट्रैक्टर के पीछे के पहिये बड़े क्यों होते हैं, जानें

Suzuki Burgman Street 125 Blue: सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 अब ब्लू रंग में हुई उपलब्ध, जानें कीमत

सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 में सामने 12 इंच का पहिया तथा पीछे 10 इंच का पहिया और सस्पेंसन के लिए सामने टेलीस्कोपिक फोर्क तथा पीछे मोनोशॉक दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए सामने डिस्क ब्रेक तथा पीछे ड्रम ब्रेक दिया गया है।

Suzuki Burgman Street 125 Blue: सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 अब ब्लू रंग में हुई उपलब्ध, जानें कीमत

सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट की पहचान एक स्टाइलिश स्कूटर के तौर पर है जो कि भारतीय स्कूटरों से बहुत अलग है। ऐसे में कंपनी ने नए रंग विकल्प लाकर अधिक से अधिक ग्राहकों को लुभाने की कोशिश कर रही है।

MOST READ: पॉवर और टॉर्क में क्या अंतर है, कौन इनमें से ज्यादा जरूरीMOST READ: पॉवर और टॉर्क में क्या अंतर है, कौन इनमें से ज्यादा जरूरी

Suzuki Burgman Street 125 Blue: सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 अब ब्लू रंग में हुई उपलब्ध, जानें कीमत

सुजुकी मोटरसाइकिल के लिए भी बीता महीना बहुत ही अच्छा रहा है, कंपनी ने अगस्त 2020 में 57,909 यूनिट वाहनों की बिक्री की है। इस जापानी दोपहिया कंपनी ने अगस्त महीने में जुलाई के मुकाबले बिक्री में 46 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Suzuki Burgman Street 125 Blue Colour Option. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, September 2, 2020, 18:02 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X