Suzuki Burgman Electric Spied: सुजुकी बर्गमैन इलेक्ट्रिक टेस्टिंग करते आई नजर, चेतक को देगी टक्कर

अब ज्यादातर वाहन निर्माता कंपनियां अपने पोर्टफोलियो में इलेक्ट्रिक वाहनों को शामिल करने पर काम कर रही हैं। इसी कड़ी में जापानी बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनी अपने भारतीय पोर्टफोलियो में इलेक्ट्रिक स्कूटर सुजुकी बर्गमैन इलेक्ट्रिक को शामिल करने की तैयारी कर रही है।

Suzuki Burgman Electric Spied: सुजुकी बर्गमैन इलेक्ट्रिक टेस्टिंग करते आई नजर, चेतक को देगी टक्कर

बता दें कि हाल ही में सुजुकी बर्गमैन इलेक्ट्रिक को टेस्टिंग करते हुए देखा गया है और इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। इसके पहले भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इंडियन ऑटो ब्लॉग द्वारा जारी इन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि टेस्ट म्यूल में एग्जॉस्ट नहीं हैं।

Suzuki Burgman Electric Spied: सुजुकी बर्गमैन इलेक्ट्रिक टेस्टिंग करते आई नजर, चेतक को देगी टक्कर

इससे यह बात साफ होती है कि यह सुजुकी बर्गमैन का टेस्ट म्यूल इसका इलेक्ट्रिक वर्जन है। इसकी डिजाइन की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर डिजाइन में बर्गमैन स्ट्रीट के जैसा ही है। यह अपने पेट्रोल मॉडल के जैसे ही मैक्सी-स्टाइल डिजाइन में रखा गया है।

Suzuki Burgman Electric Spied: सुजुकी बर्गमैन इलेक्ट्रिक टेस्टिंग करते आई नजर, चेतक को देगी टक्कर

हालांकि, इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्रोटोटाइप को सफेद और नीले रंग के डुअल-टोन वाली पेंट स्कीम में रखा गया है। सुजुकी ने साल 2018 में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर विकसित करने की अपनी योजना का बारे में जानकारी दी थी, लेकिन इस बात का अंदाजा नहीं था कि कंपनी इसे बर्गमैन रेंज में पेश करेगी।

Suzuki Burgman Electric Spied: सुजुकी बर्गमैन इलेक्ट्रिक टेस्टिंग करते आई नजर, चेतक को देगी टक्कर

वैसे देखा जाए तो इस स्कूटर को 'बर्गमैन' नेमप्लेट के साथ पेश करना ही अच्छा होगा क्योंकि कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर महंगा होगा और इसकी कीमत को सही ठहराने के लिए जापानी ब्रांड को एक मजबूत नेमप्लेट की जरूरत है, जो कि बर्गमैन के तौर पर कंपनी के पास पहले से ही है।

Suzuki Burgman Electric Spied: सुजुकी बर्गमैन इलेक्ट्रिक टेस्टिंग करते आई नजर, चेतक को देगी टक्कर

इसके अन्य डिजाइन एलिमेंट्स की बात करें तो इसमें बेहतर सुरक्षा के लिए रियर टायर हगर और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा सकता है। इंस्ट्रूमेंट कंसोल में ब्लूटूथ के साथ-साथ 4 जी एलटीई भी हो सकता है जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और कनेक्टेड व्हीकल फंक्शन्स के साथ आएगा।

Suzuki Burgman Electric Spied: सुजुकी बर्गमैन इलेक्ट्रिक टेस्टिंग करते आई नजर, चेतक को देगी टक्कर

इसके पॉवरट्रेन के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि इसमें 3 से 4 किलोवॉट ऑवर की बैटरी दी जा सकती है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 4 से 6 किलोवॉट की पॉवर प्रदान करती है। इसकी अधिकतम रफ्तार 80 किमी/घंटा और कुल रेंज 70 से 90 किमी हो सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Suzuki Burgman Electric Maxi Scooter Spotted Testing Rival Chetak Ather Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X