सुजुकी एक्सेस 125 बीएस6 की कीमत में हुआ इजाफा, जानिए कितने बढ़े दाम

बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनी सुजुकी इंडिया ने अपनी स्कूटर सुजुकी एक्सेस 125 बीएस6 को जनवरी 2020 में लॉन्च किया था। लॉन्च के दो माह के अंदर ही कंपनी ने अपनी बेस्ट सेलिंग स्कूटर की कीमत में इजाफा कर दिया है।

सुजुकी एक्सेस 125 बीएस6 के कीमत में हुआ इजाफा, जानिए कितने बढ़े दाम

चलिए नजर डालते हैं एक्सेस 125 बीएस6 की बढ़ी कीमतों परः-

Variant Old Price New Price Difference
Access Drum CBS Rs 64,800 Rs 67,100 Rs 2,300
Access Drum Cast Rs 66,800 Rs 69,100 Rs 2,300
Access Drum Cast Special Edition Rs 68,500 Rs 70,800 Rs 2,300
Access Disc CBS Rs 67,800 Rs 70,000 Rs 2,200
Access Disc CBS Special Edition Rs 69,500 Rs 71,700 Rs 2,200
सुजुकी एक्सेस 125 बीएस6 के कीमत में हुआ इजाफा, जानिए कितने बढ़े दाम

कंपनी के एक्सेस 125 बीएस6 के सभी वैरिएंट की कीम में 2,200 से 2,300 रुपये तक का इजाफा किया है। स्कूटर की कीमत में बढ़ोत्तरी क्यों की गई है, इस बारे में कंपनी के अभी कोई बयान जारी नहीं किया है।

सुजुकी एक्सेस 125 बीएस6 के कीमत में हुआ इजाफा, जानिए कितने बढ़े दाम

कीमत में बढ़ोत्तरी के अलावा इस स्कूटर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नई बीएस6 एक्सेस 125 को नए फीचर्स जैसे एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग कैप, एलईडी हेडलाइट और ईको एसिस्ट इलुमिनेशन के साथ लॉन्च किया गया था।

सुजुकी एक्सेस 125 बीएस6 के कीमत में हुआ इजाफा, जानिए कितने बढ़े दाम

ईको एसिस्ट इलुमिनेशन फीचर आपकी राइडिंग स्टाइल के अनुसार स्पीडोमीटर में उपयुक्त रंग की लाइट जला देता है। जिससे आपको पता चलता है कि आप किस स्टाइल से स्कूटर राइड कर रहे हैं।

सुजुकी एक्सेस 125 बीएस6 के कीमत में हुआ इजाफा, जानिए कितने बढ़े दाम

इस स्कूटर के इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसमें 124 सीसी का सिंगल सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगाया है। यह इंजन 7,000 आरपीएम पर 8.6 बीएचपी का पॉवर और 5,000 आरपीएम पर 10.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Suzuki Access 125 BS6 prices increased upto 2300 details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X