Largest Helmet Plant Of Asia: स्टड्स ने फरीदाबाद में खोला एशिया का सबसे बड़ा हेलमेट प्लांट

स्टड्स एक्सेसरीज ने सोमवार को हरियाणा के फरीदाबाद में एशिया महाद्वीप के सबसे बड़े प्लांट का उद्घाटन किया है। इस प्लांट का निर्माण 5.5 एकड़ भूभाग पर किया गया है। कंपनी ने बताया है कि इस प्लांट में मोटरसाइकिल के हेलमेट बनाने के अलावा साइकिल के लिए भी हेलमेट निर्माण किया जाएगा।

Largest Helmet Plant Of Asia: स्टड्स ने फरीदाबाद में खोला एशिया का सबसे बड़ा हेलमेट प्लांट

कंपनी इस प्लांट से हेलमेट का निर्यात भी करेगी। इस प्लांट में हेलमेट का उत्पादन मेक इन इंडिया अभियान के तहत किया जा रहा है। कंपनी स्टेट-ऑफ-द-आर्ट तकनीक से हेलमेट का निर्माण कर रही है।

Largest Helmet Plant Of Asia: स्टड्स ने फरीदाबाद में खोला एशिया का सबसे बड़ा हेलमेट प्लांट

कंपनी ने एक बयान में कहा है कि कोविड-19 के दौर में इस उपलब्धि हो हासिल करना काफी चुनौतीपूर्ण रहा। हमारे सामने कर्मचारियों की सुरक्षा को केंद्रित कर प्लांट के विस्तारीकरण की भी चुनौती थी।

Largest Helmet Plant Of Asia: स्टड्स ने फरीदाबाद में खोला एशिया का सबसे बड़ा हेलमेट प्लांट

कंपनी आने वाले तीन सालों में भारतीय हेलमेट बाजार में 40 प्रतिशत की हिस्सेदारी कायम करना चाहती है। कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष में 10 प्रतिशत के विकास का लक्ष्य रखा है।

Largest Helmet Plant Of Asia: स्टड्स ने फरीदाबाद में खोला एशिया का सबसे बड़ा हेलमेट प्लांट

2018 की एक रिपोर्ट के अनुसार, 65-70 प्रतिशत बाजार संगठित या आईएसआई-प्रमाणित हेलमेट निर्माताओं का है, जबकि बाकी 30 फीसदी असंगठित हेलमेट निर्माताओं की हिस्सेदारी है।

Largest Helmet Plant Of Asia: स्टड्स ने फरीदाबाद में खोला एशिया का सबसे बड़ा हेलमेट प्लांट

वित्तीय वर्ष 2021 की पहली तिमाही में बिक्री में 50 प्रतिशत की गिरावट हुई है, लेकिन कंपनी ने उम्मीद जताई है कि इस वित्तीय वर्ष में 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की जाएगी। हालांकि, वित्त वर्ष 2022 में के बाद 50 वार्षिक साल दर साल 50 फीसदी की दर से आगे बढ़ने की उम्मीद कर रहे हैं।

Largest Helmet Plant Of Asia: स्टड्स ने फरीदाबाद में खोला एशिया का सबसे बड़ा हेलमेट प्लांट

बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए, कंपनी ने हाल ही में फरीदाबाद में एक नया विनिर्माण संयंत्र खोला है जिसकी उत्पादन क्षमता 6 मिलियन यूनिट है। कंपनी इस प्लांट में 12.5 मिलियन बाइक हेलमेट और 1.5 मिलियन साइकिल हेलमेट प्रति वर्ष बनाने की क्षमता रखती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Studds opens Asias’s largest helmet manufacturing plant in Faridabad Haryana. Read in Hindi.
Story first published: Monday, August 10, 2020, 19:33 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X