Studds Launched New Thunder D6 Helmet: स्टड ने लॉन्च किया नया थंडर डी6 हेलमेट, जानें कीमत

सड़क सुरक्षा को लेकर भारत सरकार कई कड़े कदम उठा रही है। बाइक चालकों को राइडिंग के दौरान हेलमेट पहनने की भी हिदायत दी जाती है। इन दिनों बाजार में कई हेलमेट निर्माता कंपनियां मौजूद हैं और नए और आधुनिक हेलमेट तैयार कर रही हैं।

Studds Launched New Thunder D6 Helmet: स्टड ने लॉन्च किया नया थंडर डी6 हेलमेट, जानें कीमत

भारतीय हेलमेट निर्माता कंपनियों की बात करें तो स्टड एक जाना माना नाम है और पिछले कुछ समय से बाजार में कंपनी ने अपनी मजबूत पकड़ बनाई है। अब स्टड ने अपने एक नए हेलमेट रेंज को पेश किया है।

Studds Launched New Thunder D6 Helmet: स्टड ने लॉन्च किया नया थंडर डी6 हेलमेट, जानें कीमत

स्टड इंडिया ने भारतीय बाजार में अपने नए थंडर डी6 डेकोरेट हेलमेट को 1795 रुपये की कीमत पर लॉन्च कर दिया है। इस हेलमेट के बारे में कंपनी का कहना है कि यह हलमेंट सुरक्षा और कम्फर्ट के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Studds Launched New Thunder D6 Helmet: स्टड ने लॉन्च किया नया थंडर डी6 हेलमेट, जानें कीमत

आपको बता दें कि थंडर डी रेंज स्टड इंडिया की एक लोकप्रिय पेशकश है और डी6 की भी डेकोरेशन डी रेंज के हेलमेट से अलग नहीं है। यह प्रभावशाली बिट्स और फीचर्स का एक बेहतरीन पैक पेश करता है।

Studds Launched New Thunder D6 Helmet: स्टड ने लॉन्च किया नया थंडर डी6 हेलमेट, जानें कीमत

स्टड इंडिया ने अपने नए थंडर डी6 को 8 कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया है। इन कलर ऑप्शन्स में मैट ब्लैक बेस कलर के साथ ऑरेंज, येलो, रेड, ब्लू और एक ब्लैक बेस कलर के साथ ऑरेंज, येलो, रेड और ब्लू शामिल हैं।

Studds Launched New Thunder D6 Helmet: स्टड ने लॉन्च किया नया थंडर डी6 हेलमेट, जानें कीमत

कंपनी ने इस हेलमेट को 3 अलग-अलग बुनियादी साइज में उपलब्ध कराया है। इन साइज में मिडियम (570 मिमी), लार्ज (580 मिमी) और एक्स्ट्रा लार्ज (600 मिमी) में से किसी भी साइज को चुना जा सकता है।

Studds Launched New Thunder D6 Helmet: स्टड ने लॉन्च किया नया थंडर डी6 हेलमेट, जानें कीमत

प्रभावशाली बिट्स के बारे में बात करें तो नए थंडर डी6 को एक एयरोडायनामिक डिजाइन दिया गया है, जिसमें मिरर वाइजर के साथ फुल-फेस हेलमेट है। इस हेलमेट को हाई इम्पैक्ट आउटर शेल से बनाया गया है।

Studds Launched New Thunder D6 Helmet: स्टड ने लॉन्च किया नया थंडर डी6 हेलमेट, जानें कीमत

इसके अलावा इस हेलमेट में यूवी प्रतिरोधी पेंट, रेगुलेटेड डेन्सिटी ईपीएस, टॉप वेंट के साथ डायनामिक वेंटिलेशन सिस्टम और पीछे की ओर हॉट एयर एग्जॉस्ट, हाइपोएलर्जेनिक लाइनर, क्विक रिलीज़ वाइजर जैसे फीचर्स हैं।

Studds Launched New Thunder D6 Helmet: स्टड ने लॉन्च किया नया थंडर डी6 हेलमेट, जानें कीमत

क्विक-रिलीज होने वाला वाइजर आवश्यकता के समय राइडर के लिए सुविधाजनक वाइजर परिवर्तन को सक्षम करता है, जबकि डायनामिक वेंटिलेशन सिस्टम गर्मी के माध्यम से भी हवा के प्रवाह में मदद करता है।

Studds Launched New Thunder D6 Helmet: स्टड ने लॉन्च किया नया थंडर डी6 हेलमेट, जानें कीमत

एयरोडायनामिक डिजाइन हाई वेलॉसिटी पर ड्रैग को कम करता है और बेहतर, कम ड्रैगिंग राइडिंग अनुभव प्रदान करता है। इसके अलावा इसमें एक बहुत ही प्रीमियम गुणवत्ता वाले कपड़े के साथ सॉफ्ट आंतरिक पैडिंग की गई है।

Studds Launched New Thunder D6 Helmet: स्टड ने लॉन्च किया नया थंडर डी6 हेलमेट, जानें कीमत

यह पैडिंग राइडर के कम्फर्ट को बढ़ाती है। यूवी प्रतिरोधी पेंट लंबे समय तक रिच फिनिश को बनाए रखता है और हानिकारक यूवी विकिरणों से भी बचाता है। वास्तव में यह गर्मियों के लिए एक बहुत ही प्रभावशाली विशेषता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Studds India Launched New Thunder D6 Helmet At Rs 1795 Features Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, December 16, 2020, 10:58 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X