Studds Launched New Urban Super Helmet: स्टड ने लॉन्च किया नया ‘अर्बन सुपर’ हेलमेट, जानें कीमत

उत्पादन मात्रा के अनुसार दुनिया की सबसे बड़ी हेलमेट निर्माता कंपनी स्टड्स ने अपने नए हेलमेट 'अर्बन सुपर' को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह एक ओपन-फेस हेलमेट है और इसकी कीमत 1,050 रुपये रखी गई है। इस हेलमेट दो स्टैंडर्ड साइज में पेश किया गया है।

Studds Launched New Urban Super Helmet: स्टड ने लॉन्च किया नया ‘अर्बन सुपर’ हेलमेट, जानें कीमत

इन साइज में लार्ज (580 मिमी) और एक्स्ट्रा-लार्ज (600 मिमी) शामिल है। बता दें कि इस हेलमेट आठ अलग-अलग कलर ऑप्शन में उतारा गया है। इन कलर्स में ब्लैक स्ट्रिप के साथ व्हाइट, ब्लैक स्ट्रिप के साथ मैट ब्लैक, ब्लैक स्ट्रिप के साथ गन-ग्रे मैट, ब्लैक स्ट्रिप के साथ गन-ग्रे शामिल हैं।

Studds Launched New Urban Super Helmet: स्टड ने लॉन्च किया नया ‘अर्बन सुपर’ हेलमेट, जानें कीमत

इसके अलावा ब्लैक स्ट्रिप के साथ चेरी रेड, ब्लैक स्ट्रिप के साथ ब्लैक, ब्लैक स्ट्रिप के साथ फ्लैम ब्लू और ब्लैक स्ट्रिप के साथ मैट ब्लू कलर शामिल हैं। जानकारी के अनुसार हेलमेट पर इस्तेमाल किया जाने वाला रिटेंशन सिस्टम एक शाफ़्ट सिस्टम है।

Studds Launched New Urban Super Helmet: स्टड ने लॉन्च किया नया ‘अर्बन सुपर’ हेलमेट, जानें कीमत

कंपनी का कहना है कि अर्बन सुपर हेलमेट को यूवी प्रतिरोधी पेंट के साथ-साथ एक हाइयर इम्पैक्ट आउटर सेल का इस्तेमाल किया गया है, जिसका उद्देश्य इसे टिकाऊ बनाकर इसकी उम्र को बढ़ाना है, जिससे इसका इस्तेमाल लंबे समय तक किया जा सकता है।

Studds Launched New Urban Super Helmet: स्टड ने लॉन्च किया नया ‘अर्बन सुपर’ हेलमेट, जानें कीमत

इसके अलावा इस हेलमेट में कुछ अन्य फीचर्स जैसे रेगुलेटेड डेंसिटी ईपीएस, हाइपोएलर्जेनिक लाइनर और एक क्विक रिलीज चिन स्ट्रिप दिए गए हैं। हाइपोएलर्जेनिक लाइनर संक्रमण या एलर्जी के जोखिम को कम करता है जो गर्मी/बारिश के दिनों में नम हेलमेट लाइनरों के साथ लंबे समय तक संपर्क के कारण हो सकता है।

Studds Launched New Urban Super Helmet: स्टड ने लॉन्च किया नया ‘अर्बन सुपर’ हेलमेट, जानें कीमत

बता दें कि हाल ही में, स्टड्स एक्सेसरीज लिमिटेड ने हरियाणा में फरीदाबाद में एशिया की सबसे बड़ी हेलमेट निर्माण फेसिलिटी स्थापित करने के लिए 200 करोड़ रुपये का निवेश किया है। कंपनी ने इसके लिए 160 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

Studds Launched New Urban Super Helmet: स्टड ने लॉन्च किया नया ‘अर्बन सुपर’ हेलमेट, जानें कीमत

यह फेसिलिटी 5.5 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैली हुई है और मोटरसाइकिल हेलमेट के साथ ही यहां कंपनी भारतीय बाजार के लिए साइकिल हेलमेट का उत्पादन भी करेगी। कंपनी ने 1.5 एकड़ के क्षेत्र में फैले एक नए मैन्युफेक्चरिंग प्लांट पर 40 करोड़ रुपये का निवेश भी किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Studds Helmets Launched New Urban Super Helmet Price Features Details, Read in Hindi.
Story first published: Friday, October 16, 2020, 14:50 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X