KTM Branded Electric Cycle Launched: केटीएम ब्रांड की इलेक्ट्रिक साइकिलें हुई लाॅन्च

इलेक्ट्रिक साइकिल बनाने वाली कंपनी स्टेसाइक ने केटीएम ब्रांड की दो इलेक्ट्रिक साइकिलों को लॉन्च किया है। बता दें कि केटीएम ने इलेक्ट्रिक बाइक व साइकिल बनाने के क्षेत्र में कदम रख दिया है और बहुत जल्द ही कंपनी की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलें बाजार में लॉन्च करेगी। स्टेसाइक का हाल ही में हार्ले डेविडसन ने अधिग्रहण किया है।

KTM Branded Electric Cycle Launched: केटीएम ब्रांड की इलेक्ट्रिक साइकिलें हुई लाॅन्च

स्टेसाइक ने केटीएम के दो रेप्लिका साइकिलों का मॉडल पेश किया है। इनमे 12ई ड्राइव और 16ई ड्राइव बैलेंस इलेक्ट्रिक साइकिल शामिल हैं। 12ई ड्राइव में 12 इंच के व्हील जबकि 16ई ड्राइव में 16 इंच के व्हील लगाए गए हैं।

KTM Branded Electric Cycle Launched: केटीएम ब्रांड की इलेक्ट्रिक साइकिलें हुई लाॅन्च

दोनों बैलेंस साइकिल कम्फर्टेबले राइडिंग और सेल्फ बैलेंसिंग जैसे फीचर के साथ आते हैं। इन साइकिलों में दो राइडिंग मोड दिए गए हैं जिसे गति की आवश्यकता अनुसार बदला जा सकता है।

KTM Branded Electric Cycle Launched: केटीएम ब्रांड की इलेक्ट्रिक साइकिलें हुई लाॅन्च

इन साइकिलों में 13 इंच से 17इंच तक एडजस्ट होने वाला सीट भी दिया गया ताकि हर उम्र का व्यक्ति इसका इस्तेमाल कर सके। इन दोनों साइकिलों को पूरा चार्ज होने में 40-60 मिनट का समय लगता है।

KTM Branded Electric Cycle Launched: केटीएम ब्रांड की इलेक्ट्रिक साइकिलें हुई लाॅन्च

इन साइकिलों में निकाले जाने वाली बैटरी लगाई गई है जिससे इन्हे निकाल कर कहीं भी आसानी से चार्ज किया जा सकता है। फुल चार्ज होने के बाद इन्हे 30 से 60 मिनट तक चलाया जा सकता है।

KTM Branded Electric Cycle Launched: केटीएम ब्रांड की इलेक्ट्रिक साइकिलें हुई लाॅन्च

दोनों साइकिलों के स्पेयर पार्ट्स 160 डॉलर (12,400 रुपये) की कीमत से शुरू होते हैं। स्टेसाइक केटीएम 12ई ड्राइव साइकिल की कीमत 49,000 रुपये और 16ई ड्राइव की कीमत 64,100 रुपये है।

KTM Branded Electric Cycle Launched: केटीएम ब्रांड की इलेक्ट्रिक साइकिलें हुई लाॅन्च

स्टेसाइक ने इन दोनों साइकिलों को टीनएजर्स को ध्यान में रख कर बनाया है लेकिन इसका इस्तेमाल बड़े भी कर सकते हैं। फिलहाल यह भारत में बच्चों के लिए एक महंगी साइकिल हो सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Stacyc launched KTM branded electric self balancing cycle price features details. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, June 30, 2020, 11:44 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X