Simple Energy eScooter: सिंपल इलेक्ट्रिक स्कूटर ने रचा किर्तिमान, सिंगल चार्ज पर चली 230 किमी

बेंगलुरु की इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टार्टअप कंपनी सिंपल एनर्जी की इलेक्ट्रिक स्कूटर ने 230 किलोमीटर से अधिक की माइलेज दर्ज की है। सिंपल इलेक्ट्रिक स्कूटर को पुणे स्थित एआरएआई (ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया) में माइलेज के लिए टेस्ट किया गया था। इस टेस्ट में स्कूटर फुल चार्ज पर 230 किलोमीटर से अधिक चली है।

Simple Energy Sets Milestone: सिंपल इलेक्ट्रिक स्कूटर ने रचा किर्तिमान, सिंगल चार्ज पर चली 230 किमी

इस उपलब्धि से साथ सिंपल एनर्जी देश की पहली सबसे अधिक माइलेज देने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता बन गई है। बता दें कि सिंपल एनर्जी देश में परफॉरमेंस आधारित इलेक्ट्रिक स्कूटरों का निर्माण करती है। कंपनी का कहना है कि इलेक्ट्रिक स्कूटरों के कम बिकने का सबसे बड़ा कारण इसका कम माइलेज है।

Simple Energy Sets Milestone: सिंपल इलेक्ट्रिक स्कूटर ने रचा किर्तिमान, सिंगल चार्ज पर चली 230 किमी

सिंपल एनर्जी के फाउंडर, सुहास राजकुमार ने कहा कि ज्यादातर लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर इसलिए नहीं खरीदते क्योंकि इलेक्ट्रिक स्कूटरों को चार्ज करने की समस्या और माइलेज सबसे बड़ी चुनौती बन जाती है। इलेक्ट्रिक स्कूटरों की स्पीड भी कम होती है जिससे हाईवे पर उन्हें चलाना नामुमकिन होता है।

Simple Energy Sets Milestone: सिंपल इलेक्ट्रिक स्कूटर ने रचा किर्तिमान, सिंगल चार्ज पर चली 230 किमी

उन्होंने बताया, "भारत में बहुत कम कंपनियां परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटरों के विकास पर काम कर रही हैं। अगर ईंधन पर चलने वाले वाहनों को पूरी तरह रेप्लस करना है तो हमें उनमे मिलने वाले सभी फीचर और परफॉरमेंस को इलेक्ट्रिक वाहनों में भी देने होंगे।

Simple Energy Sets Milestone: सिंपल इलेक्ट्रिक स्कूटर ने रचा किर्तिमान, सिंगल चार्ज पर चली 230 किमी

कंपनी के अनुसार सिम्पल मार्क-1 इलेक्ट्रिक स्कूटर एआरएआई मानकों के अनुसार फुल चार्ज पर 230 किलोमीटर से अधिक का मिलगे देती है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 103 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह केवल 3.6 सेकंड में ही 0 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

Simple Energy Sets Milestone: सिंपल इलेक्ट्रिक स्कूटर ने रचा किर्तिमान, सिंगल चार्ज पर चली 230 किमी

कंपनी मार्क-1 के प्रोटोटाइप के साथ मार्क-2 के विकास पर काम कर रही है। इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों का सफल परीक्षण होने के बाद लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने बताया है कि मार्क-2 प्रोटोटाइप अभी विकसित की जा रही है और अभी से ही इस स्कूटर को खरीदने के बारे में 1000 से अधिक ग्राहकों ने दिलचस्पी दिखाई है।

Simple Energy Sets Milestone: सिंपल इलेक्ट्रिक स्कूटर ने रचा किर्तिमान, सिंगल चार्ज पर चली 230 किमी

कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर रिसर्च और निर्माण के लिए निवेशकों की तलाश कर रही है ताकि फंड की कमी न हो। एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी देश के 4 छोटे-बड़े शहरों में डीलरशिप व सर्विस सेंटर खोल सकती है। हाई परफॉरमेंस सिंपल इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द ही भारत में लॉन्च किये जायेंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Simple electric scooter achieves more than 230 kilometre range in ARAI test. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, November 18, 2020, 14:13 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X