Bounce Launches New Rental Service: बाउंस स्कूटर रेंटल ने एथर इलेक्ट्रिक के साथ शुरु की नई सेवा

इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी एथर एनर्जी ने स्कूटर रेंटल कंपनी बाउंस के सहयोग से एक नया रेंटल सर्विस लॉन्च कर रही है। इस सर्विस के तहत एथर 450 स्कूटर के ग्राहक अपने स्कूटर को उपयोग न करते समय इसे बाउंस पर किराये पर लगा सकते हैं। एथर 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर के मालिक अपने स्कूटर को बाउंस ऐप पर सूचीबद्ध कर सकते हैं और जब स्कूटर का उपयोग नहीं कर रहे हों तब इसे किराये पर लगा कर पैसे कमा सकते हैं।

Bounce Launches New Rental Service: बाउंस स्कूटर रेंटल ने एथर इलेक्ट्रिक के साथ शुरु की नई सेवा

स्कूटर को कब, कैसे और कितने समय तक किराये पर रखना है यह स्कूटर के मालिक पर निर्भर करेगा। इस नए सर्विस के तहत स्कूटर बुक करने वाले को बाउंस ऐप पर 499 रुपये की एकमुश्त राशि बुकिंग के लिए जमा करनी होगी। इस राशि में स्कूटर का इंश्योरेंस, कमर्शियल रजिस्ट्रेशन और फेम स्कीम के तहत 5-साल का फ्री टैक्स भी शामिल होगा।

Bounce Launches New Rental Service: बाउंस स्कूटर रेंटल ने एथर इलेक्ट्रिक के साथ शुरु की नई सेवा

एथर स्कूटर के मालिक को अपनी स्कूटर को बाउंस ऐप पर पंजीकृत करना होगा। स्कूटर मालिक को स्कूटर रेंट करने का समय और दिन का चुनाव करना होगा। इस सर्विस की सबसे खास बात यह है कि स्कूटर बुक कराने वाले को स्कूटर के मालिक के घर से स्कूटर पिकअप और इस्तेमाल के बाद ड्रॉप करना होगा।

Bounce Launches New Rental Service: बाउंस स्कूटर रेंटल ने एथर इलेक्ट्रिक के साथ शुरु की नई सेवा

एथर स्कूटर के नए और पुराने ग्राहक इस सेवा के लिए अपनी स्कूटर रजिस्टर कर सकते हैं। स्कूटर मालिकों को अपनी स्कूटर को ट्रांसपोर्ट ऑफिस से कमर्शियल उपयोग के लिए दोबारा पंजीकृत करवाना होगा।

Bounce Launches New Rental Service: बाउंस स्कूटर रेंटल ने एथर इलेक्ट्रिक के साथ शुरु की नई सेवा

इस सेवा के तहत स्कूटर मालिक एक महीने में 2500-3000 रुपये तक कमाई कर सकते हैं। स्कूटर की सुरक्षा की बात करें तो स्कूटर मालिक अपने अथेर स्कूटर में मिलने वाली ट्रैक फीचर से स्कूटर की वर्तमान स्थिति का पता लगा सकते हैं। इसके तहत स्कूटर मालिक कहीं से भी स्कूटर की स्पीड, बैटरी चार्ज, रूट, उपयोग का समय आदि का पता लगा सकते हैं।

Bounce Launches New Rental Service: बाउंस स्कूटर रेंटल ने एथर इलेक्ट्रिक के साथ शुरु की नई सेवा

जहां तक ​​रख-रखाव का सवाल है, इस सेवा के तहत स्कूटर की देखभाल के लिए एथर ने एक विशिष्ट पैकेज तैयार किया है। इस योजना में एक वर्ष के लिए बेंगलुरु में एथर के फास्ट-चार्ज नेटवर्क का मुफ्त उपयोग भी शामिल है। फिलहाल यह सेवा केवल बेंगलुरु शहर में शुरू की गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Scooter rental Bounce partners with Ather energy for new rental service. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, May 26, 2020, 20:07 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X