Royal Enfield Women Riding Gear: रॉयल एनफील्ड ने भरतीय महिलाओं के लिए पेश की वुमन अपैरल रेंज

रॉयल एनफील्ड ने भारतीय महिलाओं के लिए वुमन अपैरल रेंज पेश की है। इस रेंज में हर दिन पहने जा सकने वाले कपड़ों के साथ बाइक रीडिंग के लिए विशेष अपैरल शामिल हैं। इसमें राइडिंग जैकेट, ट्रॉउज़र, ग्लव्स, हेलमेट, शर्ट, टी-शर्ट और राइडिंग जीन्स शामिल हैं। सभी अपैरल रॉयल एनफील्ड की वेबसाइट के अलावा स्टोर पर भी उपलब्ध हैं।

Royal Enfield Women’s Apparel Range: रॉयल एनफील्ड ने महिलाओं के लिए पेश की वुमन अपैरल रेंज

इन अपैरल रेंज की कीमत 700 रुपये से 14,000 रुपये तक है। रॉयल एनफील्ड के अपैरल बिजनेस के प्रमुख पुनीत सूद ने बताया कि कंपनी राइडिंग अपैरल के द्वारा बाइक ग्राहकों को एक कम्पलीट राइडिंग एक्सपीरियंस देना चाहती है।

Royal Enfield Women’s Apparel Range: रॉयल एनफील्ड ने महिलाओं के लिए पेश की वुमन अपैरल रेंज

रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिलों में महिलाओं के बीच बढ़ती लोकप्रियता के कारण कंपनी ने महिलाओं के लिए भी अपैरल लॉन्च किया है। ऐसे अपैरल बाइक चलते वक्त आपके शरीर को पूरी तरह सुरक्षित रखेंगे साथ ही बाइक चलाने एक बेहतर अनुभव भी प्रदान करेंगे।

Royal Enfield Women’s Apparel Range: रॉयल एनफील्ड ने महिलाओं के लिए पेश की वुमन अपैरल रेंज

इनकी कीमत ऐसी रखी गई है ताकि यह महिलाओं की जेब पर भरी न पड़े जिससे महिलाएं इस रेंज में ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकें। इन सभी अपैरल को भारतीय वातावरण और मौसम के अनुसार तैयार किया गया है।

Royal Enfield Women’s Apparel Range: रॉयल एनफील्ड ने महिलाओं के लिए पेश की वुमन अपैरल रेंज

इन सभी अपैरल को महिलाओं के राइडिंग हैबिट को समझ कर तैयार किया गया है। कंपनी का दावा है कि सभी अपैरल महिलाओं के लिए सुरक्षित और आरामदायक हैं।

Royal Enfield Women’s Apparel Range: रॉयल एनफील्ड ने महिलाओं के लिए पेश की वुमन अपैरल रेंज

कंपनी राइडिंग जैकेट में तीन विकल्प पेश कर रही है जिसमे गर्मियों में पहने जाने वाले जैकेट, सर्दियों में पहने जाने वाले जैकेट और किसी भी मौसम में पहने जाने वाले जैकेट शामिल हैं। इसमें लेदर ग्लव्स और हेलमेट की भी रेंज पेश की गई है।

Royal Enfield Women’s Apparel Range: रॉयल एनफील्ड ने महिलाओं के लिए पेश की वुमन अपैरल रेंज

रॉयल एनफील्ड 16 जून 2020 से एक डिजिटल अभियान शुरू कर रही है जिसमे ऐसी महिलाओं का चित्रण किया जाएगा जिन्होंने सामाजिक और आर्थिक बाधाओं को पार करते हुए अपने लक्ष्य को पाने में कामयाब हुई हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield introduces apparel range for Indian women jackets trousers helmets jeans details. Read in Hindi.
Story first published: Monday, June 15, 2020, 19:10 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X