Royal Enfield To Start Cost Cutting Drive: राॅयल एनफील्ड कई शहरों में बंद करेगी क्षेत्रीय कार्यालय

कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन में कार कंपनियों के साथ बाइक निर्माताओं को भी भारी नुकसान हुआ है। ऐसे में लागत को कम करने के लिए कंपनियां वेतन में कटौती करने के साथ शोरूम और कार्यालय के खर्चों को भी कम कर रही है। ऐसे में बाइक निर्माता रॉयल एनफील्ड ने देश के कई राज्यों में अपने कार्यालयों को बंद करने की घोषणा की है।

Royal Enfield To Start Cost Cutting Drive: राॅयल एनफील्ड कर रही है खर्चों में कटौती, कई क्षेत्रीय कार्यालय होंगे बंद

कंपनी गुरुग्राम, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, मुंबई, झारखंड और भुबनेश्वर में अपने कार्यालयों को बंद कर रही है। कंपनी ने इन राज्यों में कर्मचारियों को सूचित करते हुए सर्कुलर जारी किया है। सर्कुलर में कहा गया है कि इन जगहों पर स्थानीय कार्यालयों को एक साल के लिए बंद कर रही है।

Royal Enfield To Start Cost Cutting Drive: राॅयल एनफील्ड कर रही है खर्चों में कटौती, कई क्षेत्रीय कार्यालय होंगे बंद

इन कार्यालयों में काम कर रहे सेल्स, सर्विस और अपैरल कर्मचारियों को घर से काम करने का निर्देश दिया गया है। कंपनी ने बताया है कि रीजनल कार्यालयों को बंद किया जा रहा है और कर्मचारियों को घर से ही काम करने को कहा गया है। इससे क्षेत्रीय कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारी आने-जाने में लगने वाले समय की बचत कर सकेंगे।

Royal Enfield To Start Cost Cutting Drive: राॅयल एनफील्ड कर रही है खर्चों में कटौती, कई क्षेत्रीय कार्यालय होंगे बंद

कंपनी ने आगे बताया कि इस समय व्यापार अनिश्चित है। कोरोना महामारी के कारण कई शोरूम को बंद करना पड़ा है जिससे बिक्री सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है। ऐसे में कंपनी को संभालने के लिए हमे अपने काम करने की निति में बदलाव लाना होगा।

Royal Enfield To Start Cost Cutting Drive: राॅयल एनफील्ड कर रही है खर्चों में कटौती, कई क्षेत्रीय कार्यालय होंगे बंद

रॉयल एंफीएल ने मार्च में देश भर में 100 छोटे शोरूम/स्टूडियो सेंटर खोले हैं जिन्हे चलने का खर्च बड़े शोरूम के मुकाबले काफी कम है। ऐसे स्टूडियो शोरूम को किसी मेट्रो शहर में चलाने का खर्च किसी बड़े शोरूम के मुकाबले 1/10 है।

Royal Enfield To Start Cost Cutting Drive: राॅयल एनफील्ड कर रही है खर्चों में कटौती, कई क्षेत्रीय कार्यालय होंगे बंद

रॉयल एनफील्ड ने भारत में लॉकडाउन खत्म होने के बाद 90 प्रतिशत से अधिक शोरूम और सर्विस सेंटरों को खोल दिया है। हालांकि लॉकडाउन के हटने के बाद भी शोरूम पर ग्राहकों की कमी है इसलिए कंपनी बाइक की बिक्री के लिए नए विकल्प के साथ आई है।

Royal Enfield To Start Cost Cutting Drive: राॅयल एनफील्ड कर रही है खर्चों में कटौती, कई क्षेत्रीय कार्यालय होंगे बंद

कंपनी ने भारत में बाइक की बिक्री के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया है। इसके तहत ग्राहक कंपनी के वेबसाइट पर जा कर बाइक को बुक करने के साथ पेमेंट और फाइनेंसिंग की भी सुविधा उठा सकते हैं। कंपनी बाइक के टेस्ट ड्राइव के लिए भी ऑनलाइन बुकिंग का विकल्प दे रही है। इसके अलावा रॉयल एनफील्ड की बाइक की पिक-अप और होम सर्विसिंग का भी विकल्प दिया जा रहा है। कंपनी ने यह सुविधा देश के कुछ शहरों में शुरू की है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield to close several regional offices to cut down operating cost. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, June 13, 2020, 22:09 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X