RE Setup 800 Mobile Service Units: रॉयल एनफील्ड ने देश में 800 मोबाइल सर्विस यूनिट की शुरू

स्वदेशी बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने कुछ समय पहले ही 'सर्विस ऑन व्हील्स' की सुविधा शुरू की थी। इस सुविधा के तहत कंपनी अपने ग्राहकों को उनके घर पर ही बाइक की सर्विसिंग मुहैया करा रही है। इस योजना को अब कंपनी ने बड़ा रूप दे दिया है।

RE Setup 800 Mobile Service Units: रॉयल एनफील्ड ने देश में 800 मोबाइल सर्विस यूनिट की शुरू

रॉयल एनफील्ड ने अपनी इस सर्विस के तहत 800 परपज-बिल्ट रॉयल एनफील्ड बाइक्स पूरे देश में अपने डीलरशिप पर उपलब्ध कराई हैं। सर्विस ऑन व्हील्स योजना के तहत कंपनी ने ऐसी बाइक्स का बेड़ा तैयार किया है, जिन्हें जरूरी टूल्स के लैस किया गया है।

RE Setup 800 Mobile Service Units: रॉयल एनफील्ड ने देश में 800 मोबाइल सर्विस यूनिट की शुरू

इस बाइक में सर्विसिंग के लिए जरूरी औजार, 80 प्रतिशत तक सभी तरह की सर्विस की जा सकने वाले स्पेयर पार्ट्स और रियरिंग की जरूरत होने पर भी इसमें मौजूद टूल्स ग्राहक के घर पर काम आ सकते हैं। रॉयल एनफील्ड इस योजना के तहत कई तरह की सर्विस प्रदान कर रही है।

RE Setup 800 Mobile Service Units: रॉयल एनफील्ड ने देश में 800 मोबाइल सर्विस यूनिट की शुरू

इन सर्विसेज में शेड्यूल्ड मेंटेनेंस सर्विस, छोटे-मोटे रिपेयर्स, क्रिटिकल कम्पोनेंट टेस्टिंग, पार्ट्स रिप्लेसिंग, इलेक्ट्रिक डायग्नोसिस और अन्य कई सर्विसेज शामिल हैं। रॉयल एनफील्ड का कहना है कि हम ग्राहकों को अपनी इस सर्विस की गुणवत्ता का आश्वासन देते हैं।

RE Setup 800 Mobile Service Units: रॉयल एनफील्ड ने देश में 800 मोबाइल सर्विस यूनिट की शुरू

कंपनी का कहना है कि ऐसा इसलिए क्योंकि सर्विस ऑन व्हील्स को प्रशिक्षित और अधिकृत सर्विस तकनीशियनों द्वारा संचालित किया जाएगा, जो ल्यूब्रिकेंट और पार्ट्स से लैस होंगे, जिन पर 12 महीने की वारंटी कंपनी की ओर दी जाएगी।

RE Setup 800 Mobile Service Units: रॉयल एनफील्ड ने देश में 800 मोबाइल सर्विस यूनिट की शुरू

ग्राहक सर्विस ऑन व्हील के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप पर एपॉइंटमेंस बुक करा सकते हैं। बता दें कि हाल ही में रॉयल एनफील्ड ने अपनी क्लासिक 350 के लिए आफ्टर मार्केट साइलेंसर की एक पूरी रेंज पेश की है। कंपनी ने इन्हें अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट किया है।

RE Setup 800 Mobile Service Units: रॉयल एनफील्ड ने देश में 800 मोबाइल सर्विस यूनिट की शुरू

रॉयल एनलफील्ड ने क्लासिक 350 के लिए साइलेंसर की एक बड़ी रेंज पेश की है, जिसमें कुल 16 साइलेंसर को शामिल किया गया है। इनकी शुरुआती कीमत 3,300 रुपये है, वहीं कंपनी का सबसे महंगा साइलेंसर 3,600 रुपये का है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield Set Up 800 Mobile Service Unit Across Country Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, July 29, 2020, 14:50 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X