Royal Enfield Sales September 2020: राॅयल एनफील्ड ने सितंबर में बेचे 60,041 बाइक, जानें

कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच वाहनों कंपनियों की बिक्री सामान्य स्तर पर लौट रही है। सितंबर की बिक्री रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि अब बिक्री पिछले महीनों के मुकाबले बेहतर हो रही है। इसी क्रम में बाइक कंपनी रॉयल ने भी सितंबर की बिक्री रिपोर्ट जारी कर दी है। कंपनी ने 60,041 यूनिट बाइक की बिक्री के साथ पिछले महीने के मुकाबले 1 प्रतिशत अधिक बिक्री की है।

Royal Enfield Sales September 2020: राॅयल एन्फील्ड ने सितंबर में बेचे 60,041 बाइक, जानें

वहीं, घरेलू बाजार में पिछले साल सितंबर में 54,858 यूनिट की बिक्री की तुलना में इस साल सितंबर में 55,910 यूनिट बाइक की बिक्री की गई है। निर्यात के आंकड़ों को देखा जाए तो सितंबर 2020 में कंपनी ने 4,131 यूनिट बाइक का निर्यात किया है जबकि पिछले साल इसी महीने 4,642 यूनिट बाइक का निर्यात हुआ था। निर्यात में इस महीने 11 प्रतिशत की कमी देखी गई है।

Royal Enfield Sales September 2020: राॅयल एन्फील्ड ने सितंबर में बेचे 60,041 बाइक, जानें

बता दें कि रॉयल एनफील्ड अपनी नई बाइक मिटिओर 350 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस बाइक को एक नए प्लेटफॉर्म पर बनाया जा रहा है। कंपनी इस नई बाइक को थंडरबर्ड 350 के जगह लॉन्च करेगी।

Royal Enfield Sales September 2020: राॅयल एन्फील्ड ने सितंबर में बेचे 60,041 बाइक, जानें

बताया जाता है कि मिटिओर 350 में कंपनी 350 सीसी का एयरकूल्ड इंजन का इस्तेमाल करने वाली है। यह इंजन रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से अधिक किफायती हो सकता है। पॉवर आउटपुट की बात करें तो यह इंजन 20.2 बीएचपी की पॉवर और 27 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करेगा। नई मिटिओर का इंजन नई एसओएचसी सेटअप पर आधारित है।

Royal Enfield Sales September 2020: राॅयल एन्फील्ड ने सितंबर में बेचे 60,041 बाइक, जानें

हाल ही में मिली जानकारी में यह खुलासा हुआ है कि मिटिओर 350 को तीन वैरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इनमे फायरबॉल, स्टेलर और सुपरनोवा शामिल हैं। सभी वैरिएंट में अलग-अलग फीचर्स व रंग का विकल्प मौजूद होगा। तीनों वैरिएंट में ट्विन पोड सेमी-डिजिटल इंस्टूरमेंट कंसोल दिया जाएगा जिसमे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

Royal Enfield Sales September 2020: राॅयल एन्फील्ड ने सितंबर में बेचे 60,041 बाइक, जानें

कंपनी का दावा है कि रॉयल एनफील्ड मिटिओर कंपनी के अन्य 350 सीसी बाइकों से एडवांस होगी। जानकारी के अनुसार इस बाइक को 1.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा जा सकता है। यह बाइक जावा क्लासिक, बेनेली इम्पीरियल और हाल ही में लॉन्च हुए होंडा एचनेस को कड़ी टक्कर दे सकती है।

Royal Enfield Sales September 2020: राॅयल एन्फील्ड ने सितंबर में बेचे 60,041 बाइक, जानें

बताते चलें की कंपनी ने भारत में अपने सभी 500 cc बाइकों को बंद कर दिया है। इनमे बुलेट 500, थंडरबर्ड 500 जैसे बाइक शामिल हैं। फिलहाल भारतीय बाजार के लिए कंपनी केवल 350cc और 650 cc बाइकों पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield sales report September sales 60,041 units details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X